1 "अध्यापक- बाबर भारत मे कब आया?
बंटी- पता नही सर।
अध्यापक- बोर्ड पर नही देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है।
बंटी- मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।
"
2 "अध्यापक -तुम बडे मुर्ख हो बालक , मै तुम्हारी उम्र मे अच्छी तरह किताब पढ लेता था |
छात्र - श्रीमान आपको अच्छा मास्टर मिल गया होगा?"
3 "अध्यापक ने कपिल से कहा - जो काम तुमने नहीं किया , उसके लिए तुम्हें सजा नहीं दी जाएगी |
कपिल - धन्यवाद सर ! आज में होमवर्क करना भूल गया हूं |"
4 एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा - सर ! अंग्रेजी के अध्यापक तो अंग्रेजी में बातें करते है | आप भी गणित में बात क्यों नहीं करतें ? गणित अध्यापक - ज्यादा तीन पांच न कर फोरन नौ -दो ग्यारह हो जा , नहीं तो चार पांच रख दूगां तो छठी का दूध याद आ जाएगा |
5 "शिक्षक ने क्लास में लडके की कॉपी जांचते हुए उससे कहा- मुझे आश्चर्य होता है कि तुम अकेले इतनी सारी गल्तियां करते हों ?
लडके ने खडे होकर कहा - यह सब गल्तियां मैंने अकेले नहीं की हैं , मेरे पिता जी ने भी इसमें मुझे मदद दी है "
6 "अध्यापक - तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है |
छात्र - सर , आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या ?"
7 "अध्यापक ( छात्रों से ) - अगर न्यूटन पेड़ के नीचे नहीं बैठते और उनके सिर के ऊपर सेब नहीं गिरता तो गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत हमें कैसे पता चलता |
्छात्र - सर ! बिलकुल सही कहा आपने , अगर न्यूटन हमारी तरह क्लास में बैठकर इसी तरह किताब पढ़ रहे होते तो वो भी कोई आविष्कार नहीं कर पाते |"
8 "अध्यापक:- तुम बडे होकर क्या करोगे?
छात्र:- शादी,
अध्यापक:- नही, मेरा मतलब है क्या बनोगे?
छात्र:- दुल्हा,
अध्यापक:- ओह.. तुम बडे होकर क्या हासिल करोगे?
छात्र:- दुल्हन,
अध्यापक:- अबे… मतलब बडे होकर मम्मी-पापा के लिऐ क्या करोगे?
छात्र:- बहुँ लाऊँगा!
अध्यापक:- हरामखोर, तुम्हारे पापा तुमसे क्या चाहते है?
छात्र:- पोता,
अध्यापक:- हे भगवान, अबे जिन्दगी का मंक्सद क्या है?
छात्र:- हम दो हमारे दो..!!"
9 "टीचर एक मारवाड़ी स्टूडेंट से : कबीर का कोई
दोहा सुनाओ!
सटूडेंट : .. “कबीरो सालो बावरो,
दोहा दियो बनाये!.. खुद तो सालो खिसक गयो,
मन्ने दियो फसाये!!”"
10 "Teacher अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और
तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे
हो तो तुम किसको बचाओगे …??
.
.
.
.
Student :डूब जाने दो सालों को …
.
आखिर दोनों एक साथ कर
क्या रहे थे …
.
POINT TO BE NOTED!!"
शिक्षक विद्यार्थी | Teacher Student Jokes
11 "टीचर : “कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?
स्टूडेट : “सर, हाथी।
टीचर : ” नालायक तुम्हारे पापा क्या करते है?
स्टूडेट : “दाउद के गैंग में ‘शूटर है।
टीचर : “शाबाश।
लिखो बच्चो ‘हाथी"
12 "टीचर – कल जो लेसन याद करनेको दिया था, वो याद करके आए हो ?
स्टूडेंट – नहीं मैम …
टीचर – “क्यों ?”
स्टूडेंट – “कल रात कोu जैसे ही मैं पढ़ने बैठा,लाइट चली गई …
”टीचर – “तो लाइट फिर आईतो होगी ?”
स्टूडेंट – “आई थी मैम, पर जैसे ही मैं फिरपढ़ने बैठा फिर लाइट चली गई …
”टीचर – “तो लाइट फिर नहीं आईक्या ?
”स्टूडेंट – “आ गई थी मैम लेकिन मैं फिर इसडर से पढ़ने नहीं बैठा कि कहीं मेरी वजह से लाइट फिर ना चली जाए …. !!!”"
13 "अंग्रेजी के प्रोफेसर से एक स्टूडेंट ने पूछा कि सर नेटुरे
का अर्थ क्या होगा?
प्रोफेसर साहब हैरान! टालने के लिए कह दिया कि कल बता दूँगा।
उन्होंने पूरी डिक्शनरी छान मारी,
किन्तु उन्हें नेटुरे शब्द नहीं मिला।
अगले दिन स्टूडेंट ने फिर से पूछा कि सर नेटुरे का मतलब
क्या होता है?
उस दिन भी उन्होंने बात टाल दी।
अब तो वह रोज़ पूछने लगा।
प्रोफेसर साहब उससे इतना घबराने लगे कि उस लड़के को देखते
ही रास्ता बदल देते,
किन्तु वह रोज़ आकर उनको टेँशन देकर चला जाता।
अंत में झुँझला कर उन्होने उस लड़के से कहा कि मुझे नेटुरे
की स्पेलिंग बताओ।
लड़के ने कहा NATURE।
अब तो प्रोफसर साहब का ख़ून खौल गया।
उन्होंने उस लड़के से कहा कि मुझे बेवकूफ बनाते हो,
नेचर को नेटुरे कह कह कर तुमने मेरा जीना मुश्किल
कर दिया था।
मैं तुम्हें कालेज से निकलवा दूँगा।
लड़के ने झट से प्रोफेसर साहब के पैर पकड़ लिये और रोते रोते कहा
कि सर ऐसा अनथॅ मत कीजिएगा
नहीं तो मेरा ” फुटुरे ” ख़राब हो जाएगा।"
14 "अध्यापक - शाबाश दीपक , मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए | आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना |
दीपक - अच्छा सर , पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा |"
15 "टीचर (स्टूडेंट से) -जिस आदमी के दोनों हाथ न हो
उसे हिंदी और इंग्लिश में क्या कहेंगे?
स्टूडेंट -हिंदी में ठाकुर और इंग्लिश में हैंड्स फ्री"
16 "एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा –
सर ! अंग्रेजी के अध्यापक तो अंग्रेजी में बातें करते है |
आप भी गणित में बात क्यों नहीं करतें ?
गणित अध्यापक – ज्यादा तीन पांच न कर फोरन नौ -दो ग्यारह हो जा ,
नहीं तो चार पांच रख दूगां तो छठी का दूध याद आ जाएगा "
17 "टीचर -तुम आज लेट क्यों हो गई?
लड्की -सर , एक लडका मेरा पीछा कर रहा था |
टीचर -पर ऐसे में तो तुम्हें जल्दी आना चाहिए था , फिर लेट कैसे हो गई ?
लडकी – सर , वो बहुत धीरे-धीरे चल रहा था"
18 "अध्यापक - रोहन , अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हों जिनमें से छः तुम निर्मला को दे दो , चार सुनिता को दे दो और पांच डौली को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा ?
रोहन - सर ! मुझे तीन नई गर्ल्स फ्रेंड़ मिलेगी"
शिक्षक विद्यार्थी | Teacher Student Jokes
19 "अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया - विषय था- ""आलस्य क्या हैं ?
एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा - ""यही आलस्य हैं |"""
20 "अध्यापक ने छात्र से पूछा - बताओं बच्चों ! दिन में तारे किस समय दिखाई देते है ?
एक छात्र ने उत्तर दिया - जब तमाचे पडते है |"
21 अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए ? चिंटू - सर , कल मैं सपने में अमरीका चला गया था | अध्यापक - ठीक है ! पिन्टू तुम क्यों नहीं आए ? पिन्टू - सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था |
22 "अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया - विषय था- ""आलस्य क्या हैं ?
एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा - ""यही आलस्य हैं |"""
23 संगीत के अध्यापक ने अपने एक छात्र से पूछा-तुम किस ताल के विषय में अधिक जानते हो ? छात्र ने तुरंत उत्तर दिया - सर ! में हडताल...
24 "अध्यापक - बोलो बच्चों गंगा नदी पटियाला से निकलती है |
भावना (छात्रा ) - सर नहीं गंगा नदी पटियाला से नहीं निकलती |
प्रिंसिपल..."
Post a Comment
Post a Comment