1 "पति - सजनी, अपनी जुल्फों को जरा संवार भी लिया करो।
 
पत्नी ( शर्माते हुए ) : आप भी न...
 
पति : मां कसम, अगर अगली बार खाने में बाल आ गया तो सजनी से गजनी बना दूंगा।
 
"


2 "बीवी बाथरूम से नहा कर बाहर निकली
 
पति उसे घूर रहा था।
 
वाइफ रोमांटिक होकर बोली- क्या इरादा है?
 
पति ने एक चांटा लगाया और बोला- मेरे गर्म पानी से क्यों नहाई?
"


3 "पति अपनी बीवी से परेशान होकर कोर्ट में तलाक लेने के लिए पहुंचा। 
 
जज- तलाक क्यों लेना चाहते हो? 
 
पति- मैं इससे खुश नहीं हूं। 
 
बीवी- जज साहब, पूरा मोहल्ला खुश है, बस इसके ही इतने नखरे हैं।
"


4 "शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है, जरा गौर कीजिए:
 
पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, काफी देर से आपने कुछ खाया नहीं। दूसरे साल: जी खाना तैयार है, लगा दूं क्या? तीसरे साल: खाना बन चुका है, जब खाना हो तब बता देना। चौथे साल: खाना बनाकर रख दिया है। मैं बाजार जा रही हूं, खुद निकाल कर खा लेना। पांचवे साल: मैं कहती हूं आज मुझसे खाना नहीं बनेगा, होटेल से ले आओ। छठे साल: जब देखो खाना, खाना और खाना, अभी सुबह ही तो खाया था। अब मुझे ही खा लो।
 
शादी के बाद पति कैसे बदलते हैं, जरा गौर कीजिए:
 
पहले साल: जानू संभलकर उधर गड्ढा है। दूसरे साल: अरे यार देख कर उधर गड्ढा है। तीसरे साल: दिखता नहीं, उधर गड्ढा है। चौथे साल: अंधी है क्या, गड्ढा नहीं दिखता? पांचवे साल: अरे उधर कहां मरने जा रही है, गड्ढा तो इधर है।"


5 "एक औरत अपनी पड़ोसन को बता रही थी-
 
औरत: तुझे पता है! 20 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई।
 
पड़ोसन (हैरानी से): फिर?
 
औरत (गहरी सांस छोड़कर): फिर मैं 21 साल की हुई, पापा ने मेरी शादी करा दी और फिर औलाद हुई।
"


6 "लड़की: सुनो।
 
लड़का: सुनाओ जान।
 
लड़की: कुछ जरूरी बात कहनी है।
 
लड़का: तो कहो ना... मेरे दिल की धड़कन।
 
लड़की: सबके सामने कहने में शर्म आती है।
 
लड़का: अरे इसमे क्या शर्माना... शर्माओ मत, कह भी दो न बेबी...।
 
लड़की: अच्छा कान पास लाओ... कान में बोलूंगी।
 
लड़का: तुम लड़कियों के नखरे भी... ठीक है (कान लड़की के मुंह के पास लाते हुए) अब बोलो जानेमन...।
 
लड़की: तुम्हारी पैंट पीछे से फटी है। "


7 "पत्नी – तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे ?
 
.
 
.
 
.
 
(Smart answer by husband)
 
पति – तो और क्या करता ? आजकल family के साथ देखने लायक फ़िल्में बनती कहाँ हैं ???"


8 "नई नई शादी के बाद पति और पत्नी जब घर आये तो उन्हे एक लिफाफा मिला.
 
खोल कर देखा तो सिनेमा के दो टिकट रखे हुये थे ! लेकिन भेजने वाले का नाम नही लिखा था ।
 
पति बोला – “यह जरूर मेरे किसी दोस्त ने भेजा होगा …”
 
पत्नी बोली – “ना जी मेरी सहेली ने भेजी होगी …”
 
पति – “खैर छोडो किसी ने भेजा हो हमे क्या ? फिल्म का वक्त हो गया है हमे जल्दी चलना चाहिये …”
 
जब दोनो फिल्म देखकर वापस आये तो घर का सारा बहुमूल्य सामान  चोरी हो चुका था !!!
.
वही एक लिफाफा मिला जिसमे रखी चिट्ठी में लिखा था –
.
“अब तो पता चल गया होगा कि टिकट किसने भेजा था !!!"


9 "हर भारतीय पत्नी जिंदगी में कम से कम एक
बार तो अपने पति को ये उलाहना जरूर देती है…
.
“”भगवान् का शुक्र करो कि मेरी जैसी सीधी-
सादी पल्ले पड़ी है….कोई तेज-तर्रार मिलती ना..अक्कल
ठिकाने आ जाती””
 
इसके बाद पति बेचारा पूरा दिन
इसी डरावनी कल्पना में
निकाल देता है कि अगर ये सीधी-सादी है
तो फिर तेज-तर्रार कैसी होती होगी ???"


10 "पत्नी ने मायके से पति को फोन किया – “कैसे हो ?”
 
पति - “ठीक हूँ …”
 
पत्नी - “मेरी याद आती है तब क्या करते हो ?”
 
पति - “तुम्हारी पसंदीदा आइसक्रीम ‘ केसर पिस्ता’ खा लेता हू या ‘अमूल नट्स’ खा लेता हूँ … और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो ?”
 
पत्नी - “मै भी ‘बेगपाइपर’ का क्वाटर और तीन सिगरेट पीकर एक रजनीगंधा खा लेती हूँ …!!!"


11 "एक महिला ने कुत्ता पाल लिया.
 
महिला ने उसे ट्रेनिंग देनी शुरू की पर कुत्ता सीखने के बजाय भौं-भौं करता रहता …
 
तंग आकर उसके पति ने कहा – “तुम इस कुत्ते को कभी कुछ नहीं सिखा पाओगी … !”
 
पत्नी बोली – “ऐसा नहीं है … धीरज रखने से सब कुछ होता है .. अब देखो न ! जब हमारी शादी हुई थी तो शुरू-शुरू में तुम मेरा कहा मानते थे क्या ? बोलो ?”"


12 "पत्नी एक डिब्बे में बच्चे की potty लेकर टेस्ट करवाने गयी.
 
डाँक्टरः ये potty नही हलवा है,..
.
.
.
पत्नीः एक फोन कर लूँ ?
.
.
.
.
डाँक्टरः क्यो ?
.
.
.
.
पत्नीः उनको बताना है कि, वो लंच मे गलत डब्बा ले गयें हैं,."


13 "एक दिन चित्रगुप्त ने ब्रह्माजी से प्रार्थना की – “प्रभु, ये ‘करवा चौथ के व्रत से सात जनम तक एक ही पति’  मिलने वाली योजना बंद कर दी जाए !”
 
ब्रह्माजी – “क्यों ?”
 
चित्रगुप्त – “प्रभु, मैनेज करना कठिन होता जा रहा है … औरत सातों जनम  वही पति मांगती हैं लेकिन  पुरुष हर बार दूसरी औरत मांगता है … बहुत दिक्कत हो रही है समझाने में !”
 
ब्रह्माजी – “लेकिन यह स्कीम आदिकाल से चली आ रही है इसे बंद नहीं किया जा सकता !”
 
तभी नारद मुनि आ गए. उन्होंने सुझाव दिया कि पृथ्वी पर श्री संता सिंह नाम के एक महान विचारक रहते हैं. उनसे जाकर सलाह ली जाये.
 
चित्रगुप्त श्री संता सिंह के पास गए.
 
 
संता सिंह ने एक पल में समस्या का समाधान कर दिया – “जो भी औरत सातों जनम वही पति डिमांड करे … उसे दे दो. लेकिन शर्त ये लगा दो कि यदि पति वही चाहिए तो “सास” भी वही मिलेगी !!!"


14 "पति: तुम मेरे साथ नौकर की तरह बर्ताव करना छोड़ दो वरना….
पत्नी: वरना क्या?
पति: मैं दो चार घर और पकड़ लूंगा।"


15 "एक कपल एकांत में बैठा हुआ था.
लड़के ने गर्लफ्रेंड के बैग में एक लड़के का फोटो देखकर पूछा: क्या ये तुम्हारे एक्स-बॉयफ्रेंड की तस्वीर है?
गर्लफ्रेंड उसे किस करती हुई बोली: नहीं डियर! ये मेरी तस्वीर है, सर्जरी से पहले की।"


16 "किसी लड़के को पागल करना हो तो क्या करें?
उसे बहुत सारी लड़कियों के फोन नंबर दे दें और…
.
.
.
.
फिर एक ऐसे कमरे में बंद कर दें, जहां नेटवर्क ही न आता हो!
एक लड़की को पागल करना हो तो क्या करें?
उसे खूब महंगे कॉस्मेटिक, कपड़े, गहनें दे दें और…
.
.
.
फिर एक ऐसे कमरे में बंद कर दें, जहां शीशा ही न हो!"


17 "एक बार एक शादीशुदा जोडा नवविवाहित दंपत्ति के घर 5-6 दिन तक मेहमान बनकर रहा.
दंपत्ति ने उनका बहुत अच्छी तरह स्वागत किया.  जब वे लोग चले गए तो पति ने अपने पत्नी से पूछा… पत्नी: क्यों जी, इन्हें शादी पर तो नहीं देखा था, ये तुम्हारे कौन से रिश्तेदार हैं?
इतना सुनते ही पति बेहोश हो गया, होश में आने के बाद पति बोला: मुझे तो लगा था वो तुम्हारे रिश्तेदार हैं."


18 "पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह जब घर पहुंचा
पत्नी (गुस्से में): सारी रात तो गायब थे अब सुबह क्या करने आए हो?
पति: डार्लिंग, नाश्ता करने के लिए !!!"


19 "पति-पत्नी के झगडे में पत्नी कुछ ज्यादा ही गुस्से में बोल गई.
पति ने अपना अधिकार जताते हुए कहा: मैं कहता हूं अपने शब्द वापस ले लो.
पत्नी: नहीं लेती.
पति (गुस्से में): आखिरी बार कहता हूं अपने शब्द वापस ले लो मैं तुम्हें पांच मिनट का समय देता हूं…
पत्नी (शांत स्वभाव में): और अगर पांच मिनट के अंदर अपने शब्द वापस न लिए तो?
पति: अच्छा  तो तुम ही बता तुम्हें कितना समय चाहिए?"


20 "एक नवविवाहित जोड़ा जब हनीमून मनाने के लिए होटल में पहुंचा तो मैनेजर ने दूल्हे को देखते ही उसका नाम रजिस्टर में लिख दिया।
दुल्हन (मैनेजर से): क्या मेरे पति इतने मशहूर हैं कि आपको उनका नाम-पता पूछने की जरुरत ही नहीं पडी?
मैनेजर: बात असल में यह है देवी जी  आपके पति हमारे होटल में हर वर्ष हनीमून मनाते हैं."


21 "लोग कुछ दिन सिगरेट, शराब पीते है और उन्हें इसकी आदत हो जाती है…
हमें देखो बचपन से पढ़ाई कर रहे हैं
पर
:
:
:
:
अभी तक इसकी आदत नहीं डाली.
इसे कहते हैं सेल्स कंट्रोल"


22 "लड़की: मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बर्बाद हो गई, बदनाम हो गई….
:
:
:
:
:
:
लड़का: तो डार्लिंग मैं कौन सा डॉक्टर या इंजीनियर बन गया हूं…"


23 "दुनिया का सबसे लकी लड़का कौन?
धोनी…..
ना
:
:
:
:
सलमान…
ना
:
:
तेंदुलकर ….
ना
:
:
:
:
:
वो जो अपनी गर्लफ्रेंड का इकलौता ब्वॉयफ्रेंड हो….!!!"


24 "बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को काले कपड़े पहनकर खड़ी हो गई…
पति: कौन हो तुम
पत्नी: चुड़ैल
पति: चल हाथ मिला…मैं तेरी बहन का पति"


25 "परेशान पति ने पत्नी से कहा –
एक मैं हूं जो तुम्हें निभा रहा हूँ
लेकिन अब,
पानी सर से ऊपर जा चुका है
इस लिये आत्म-हत्या करने जा रहा हूँ
पत्नी बोली – ठीक है,
लेकिन हमेशा की तरह
आज मत भूल जाना,
और लौटते समय
दो किलो आटा जरूर लेते आना
पत्नी ने पति से कहा — तुम रोज-रोज
नदी में छलांग लगाने की कहते हो
लेकिन आज तक तुमने छलांग लगाई?
पति बोला — चेलैंज मत कर
वरना करके दिखा दूंगा,
अभी मैं तैरना सीख रहा हूँ
जिस दिन आ जाएगा
छलांग भी लगा दूंगा
पति बोला — अगर तू
इतनी ही परेशान है
तो मुझे छोड़ क्यों नहीं देती,
ये पति-पत्नी का रिश्ता
तोड़ क्यों नही देती
पत्नी बोली — इतनी जल्दी भी क्या है
मेरे साजन भोले,
पहले तेरी सारी संपत्ति
मेरे नाम तो हो ले
पत्नी ने सुबह-सुबह पति को जगाया
पति बड़बड़ाया –
दो मिनट बाद नहीं जगा सकती थी
ऐसी भी क्या जल्दी थी
कितना अच्छा सपना दिख रहा था,
राजा हरिस्चन्द्र बना मैं और मेरा परिवार
चौराहे पर बिक रह था
पत्नी बोली — फिर,
दो मिनट में वहां कौनसी तुम्हारे लिए
रोटी सिक लेती,
वह बोला — बेवकूफ,
रोटी सिकती या न सिकती
पर दो मिनट में
कम से कम तू तो बिक लेती"


पति-पत्नी | Husband-Wife


26 "एक आदमी अपने ख्यालों में इतना खोया रहता मानो घर से उसे कोई मतलब ही न हो |
 
एक दिन उसकी पत्नी बोली - पता है , हमारा मुन्ना चलने लगा हैं ?
 
पति का ध्यान कहीं और था , उसने पूछा - कब से ?
 
पत्नी ने कहा - अजी 2012 से |
 
पति बोला - ओह ! तब तो वह 2013 में चला गया होगा |"


27 "एक महिला ने नाटक में झगडालू पत्नी का सफल अभिनव किया | लोगों ने उसे बहुत पसंद किया | नाटक के बाद एक पत्रकार ने उससे पूछा - पहली बार में आपके सफलतम अभिनय का रहस्य क्या हैं ?
 
महिला बोली - इसमें कोई खास बात नहीं | मंच पर अपने कलाकार साथी के साथ बोलते समय मैंने मन में यही सोच लिया था वास्तव में अपने पति से बात कर रही हूं |"


28 "एक बार पति-पत्नी में झगडा हो रहा था , जब झगडा बहुत ही बढ गया |
 
पति ने क्रोध को काबू में रखते हुए कहा- अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना मेरे अंदर जो पशु बैठा हैं वह जाग जाएगा |
 
पत्नी बोली - जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को , भला चूहे से भी कोई डरता हैं |"


29 "पति-पत्नी के जगडे में पत्नी कुछ बढ-चढकर बोल गई | पति ने अपना अधिकार जताते हुए कहा - मैं कहता हूं , अपने शब्द वापस ले लो |
 
पत्नी बोली - नहीं लेती |
 
पति ने फिर गुस्से में कहा - आखिरी बार कहता हूं अपने शब्द वापस ले लो , मैं तुम्हें पांच मिनट का समय देता हूं |"


30 "पत्नी अपने पति से बोली - रात को तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे और मेरे मां-बाप को कोस रहे थे , क्यों ?
 
पति ने कहा- झूठ बोलती हो तुम ! मैं उस वक्त सोया ही नहीं था"


31 "एक आदमी अपने ख्यालों में इतना खोया रहता मानो घर से उसे कोई मतलब ही न हो |
 
एक दिन उसकी पत्नी बोली - पता है , हमारा मुन्ना चलने लगा हैं ?
 
पति का ध्यान कहीं और था , उसने पूछा - कब से ?
 
पत्नी ने कहा - अजी 2012 से |
 
पति बोला - ओह ! तब तो वह 2013 में चला गया होगा |"


32 "मरते समय पति ने अपनी पत्नी से कहा- मेरे मरने के बाद तुम रामलाल से शादी कर लेना | 
 
पत्नी ने आश्चर्य से पूछा - रामलाल से , लेकिन वह तो आपका सबसे बडा दुश्मन हैं |
 
पति ने कहा - हां , मैं उससे बदला लेना चाहता हूं "


33 "आधी रात के समय पत्नी ने अपने पति को झिंझोडकर उठाते हुए कहा- अजी जल्दी उठो, घर में चोर घुस आया है और वह तुम्हारी जेब टटोल रहा है |
 
पति बोला - तो इसमें मुझे जगाने की क्या जरूरत है | यह तुम दोनों का आपसी मामला हैं |"


34 नवविवाहित जोडा जब हनीमून मनाने के लिए हिल स्टेशन के एक होटल में पहुंचा तो मैनेजर ने दूल्हा को देखते ही उसका नाम रजिस्टर में लिख दिया | दुल्हन -खुशी के मारे मैनेजर से पूछा -क्या मेरे पति इतने मशहुर हैं कि आपको उनका नाम -पता पूछने की जरुरत ही नहीं पडी? मैनेजर - बात असल में यह है देवी जी , आपके पति हमारे होटल में हर वर्ष हनीमून मनाते है |


35 "खाना खाने के बाद पति ने अपनी सुशिक्षिता पत्नी से पूछा - क्यों जी, अब आप क्या करेंगी ?
 
पत्नी - कोई खास काम नही | यही कुछ पढूंगी , रेडियो सुनूंगी वगैरह-वगैरह |
 
पति - ठीक , जब आप वगैरह - वगैरह पर आएं , तब कृपया मेरी कमीज के बटन टांकना न भूलिएगा "


36 "वकील - तुम्हारी उंगली रेल के दरवाजे से दबकर कट गई औए इसके लिए तुम रेलवे पर पचास हजार रुपये हरजाने का दावा करना चाहती हों ?
 
स्त्री - जी हां |
 
वकील - लेकिन यह किस प्रकार साबित किया जाएगा कि तुम्हारी उंगली की कीमत पचास हजार रुपये थी ?"


37 "अपने वकील पति से पत्नी ने कहा - ए जी , फ्रिज और टी.वी कब लीजिएगा ? पडोसन के यहां दोनों चीजें हैं |
 
वकील पति - ने मुस्कराकर जवाब दिया - कुछ दिन और सब्र करो | एक तलाक का मुकदमा हाथ में हैं | जैसे ही उनका घर उजडेगा , अपना घर बस जाएगा "


38 "एक अभिनेत्री (अपने लेखक पति से ) - याद रखो , अगर आज फिर शराब पीकर घर आए तो मैं खुदकुशी कर लूंगी |
 
पति - प्रिय ! तुम रोज सुबह यही बात कहती हो परन्तु न तो तुम अपना वादा पूरा करती हो और न मैं शराब पीना ही छोडता हूं |"


39 "पति ने अपनी नवविवाहित पत्नी से कहा- पार्टनर मैं तुम्हारी हर खिदमत के लिए खुशी-खुशी तैयार हूं |
 
नवविवाहिता पत्नी तपाक से बोली- ठीक हैं , शुरुआत तुम्हारी चेक बुक से होगी |"


"40
" "पति ( नई - नवेली पत्नी से ) - लगता हैं , तुम्हें सफाई बहुत पसन्द हैं | 
 
पत्नी ( शर्माते हुए )- आपने यह कैसे जाना ?
 
पति- जिन बर्तनों में तुमने मुझे खाना परोसा हैं , उनमें साबुन की बू आ रही हैं"


41 "पत्नी ने कहा - मैं तुमको सच्चा पारखी मानती हूं |
 
पति ने सुखद आश्चर्य से पूछा - वह क्यों ? आखिर तुमने मेरे बारे में ऐसी धारणा क्यों बनाई ?
 
पत्नी - मेरी ताई जी कहा करती थी - तुम जैसी गवांर को कोई काठ का उल्लू ही ब्याहेगा |"


42 "पत्नी ( पति से )- रात में मैंने सपना देखा कि तुम मेरे लिए कीमती हार लेकर आए हो |
 
पति - फिर क्या हुआ |
 
पत्नी - तुम्हारा क्या ख्याल है इस सपने के बारे में ?
 
पति - कल तक की मोहलत दो |
 
पत्नी - ठीक है |
 
पति - यह लो तुम्हारे सपने के फलों का पैकेट |
 
पत्नी ( उत्सुकता से खोला ) - लेकिन इसमें तो पुस्तक है और जिस पर लिखा - स्वप्न और 
 
उसकी व्याख्या |"


43 "बाजार में पत्नी ने साडी , साबुन , तेल शैम्पू , क्रीम , सेंट , पाउडर आदि
 
खरीद -खरीद कर पति की जेब खाली कर दी और कर्ज चढा दिया |
 
घर आते समय पति को मनाने के लिए पत्नी ने कहा - आज चन्द्रमा कितना खूबसूरत लग रहा हैं |
 
पति - पसंद आ गया तो उसे भी खरीद डालो |
"


44 तेज - तर्रार पत्नी ने पूछा - यदि तुम साडी पहनकर घर में रहो तो क्या होगा ? दब्बू पति - कुछ भी नहीं | पत्नी ( आंखे गुर्राते हुए ) - क्यों ? पति - क्योंकि मैं घर के कपडे और बर्तन आज भी धोता हूं और तब भी धोऊंगा |


45 "दो दोस्त आपस में बातचीत करते हुए | पहला दोस्त - तुम्हें कैसे पता चला कि आने वाले पति-पत्नी है या प्रेमी -प्रेमिका ?
 
दूसरा दोस्त - जो चुपचाप खरीदारी करें वो प्रेमी- प्रेमिका है . और जो केवल मोल -तोल करते हुए झगडें -वे पति-पत्नी"


46 "पति -( पत्नी से बोला ) आज सुबह न मालूम किसका मुंह देखकर उठा था कि दिन का खाना नसीब नहीं हुआ ?
 
पत्नी बोली - मेरी मानो , बेडरुम में लगे आइने को हटा दो , वरना रोजाना यही शिकायत रहेगी"


47 "वीना (पति नरेन्द्र से ) - तुम रात भर बहुत बड़बड़ाते रहते हो , चलो किसी डॉक्टर से दवाई ले आओ 
 
नरेन्द्र - डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है | यदि तुम मुझे दिन में बोलने का अवसर दो तो यह बीमारी घर से अपने आप ही ठीक हो जाएगी |"


48 "पत्नी ( रसोई से निकलते हुए ) - सुनिए , आजकल मैं बहुत खूबसूरत होती जा रही हूं |
 
पति - तुमने कैसे जाना ?
 
पत्नी - देखो न , आजकल मेरी सुंदरता को देखकर रोटियां भी जलने लगी है |"


49 "जज (गवाह से )- जब इस स्त्री की अपने पति के साथ लड़ाई हुई तब तुम कहा मौजूद थे ? 
 
गवाह ( जज से )- हुजूर , में लड़ाई के वक्त वहां खड़ा था |
 
जज - अच्छा , तो तुम गवाह की हैसियत से कुछ कहना चाहते हो ?
 
गवाह - हुजूर , यही कि मैं कभी शादी नहीं करूंगा |"


50 "पत्नी - नींद में तुम राजरानी-राजरानी क्या बडबडा रहे थे , आखिर यह राजरानी है कौन ? 
 
पति - राजरानी ओह ! यह वही घोडी है जो कल रेस में भाग लेने वाली है | 
 
पत्नी - तो फिर कल दो बार तुम्हारी उसी घोडी का फोन आया था |"


51 "एक व्यक्ति घबराया हुआ पुलिस स्टेशन आया ओर थानेदार से बोला - मुझे गिरफ्तार कर लीजिए साहब , मैंने अपनी पत्नी के सिर पर लाठी मारी हैं |
 
थानेदार - क्या तुम्हारी पत्नी लाठी से मर गई है ?
 
पति - जी नहीं साहब ! वह तो लाठी लिये मरे पीछे आ रही हैं |
"


52 "एक पत्नी ने अपने पति को याद दिलाया - अजी , सुनते हो क्या , अपने मेहमानों को कुछ ताजा चीज नहीं दोगे ?
 
पति ( तपाक से ) - क्यों नहीं , सामने की खिड़की खोल दो , उसमें से हमेशा ताजा हवा आती हैं "


53 पत्नी ने अपने पति से कहा - प्यारे ! मैं तुम्हें छोडकर जा रही हूं | मेरी तुमसे बस एक ही प्रार्थना है | अगर तुम दूसरी शादी करो तो तुम अपनी नई दुल्हन को मेरे कपडे पहनने के लिए न देना | पति ने प्रेम भरे स्वर में कहा- मैं तुम्हारी इच्छा का आसर करूंगा और वैसे भी तुम्हारे कपडे कविता के ठीक भी तो नहीं आएंगे |


54 रमेश- मुझे लगता है मेरी पत्नि मेरे साथ बेवफई कर रही है | अमित- कैसे ? रमेश - कल रात वह देर से घर लोटी मैने पूछा कहा गई थी तो उसने कहा नजमा के घर गई थी | जब की नजमा के घर पर तो मे था |


55 "पति ( पत्नी से ) - बात अविश्वासनीय सही है - सुना तुमने जो आदमी जितना अधिक बेवकूफ होता हैं , उसे उतनी ही अधिक सुंदर पत्नी मिलती हैं |
 
पत्नी ( खुश होकर ) - बस-बस , रहने भी दो मेरी तारीफ करने के अलावा कभी कोई और भी काम कर लिया करो |"


56 "माँ बेटे से - बेटा सेब खालो 
 
बेटा बोलता है- ना
 
माँ फिर बोलती है - बेटा, केला खालो
 
बेटा बोलता है - नही
 
माँ (गुस्से मे) - तु , अपने बाप पर गया है, चप्पल ही खायेगा"


57 "पति महाशय सुबह-सुबह फेसबुक खोल कर बैठ गए | उनकी एक महिला मित्र ने सैंडविच का फोटो अपलोड करके लिखा - आओ, सब नाश्ता करें | पति ने खुश होकर 
 
कमेंट किया - बहुत बढ़िया नाश्ता था | मजा आ गया | यह कमेंट पत्नी ने देख लिया ... फिर क्या, पति महासय को नाश्ता नहीं दिया | और चार घंटे बाद पत्नी ने पति से
 
पूछा - खाना बनाऊं , या आप लंच भी फेसबुक पर ही करेंगे ?"


58 "अंजलि - सुनिए जी, मुझे एक नई साड़ी दिला दीजिए न प्लीज |
 
अनिल - लेकिन तुम्हारी अलमारी तो साड़ियों से भरी पड़ी हैं, फिर नई क्यों ?
 
अंजलि - वे सभी साड़ियां तो मोहल्ले वालों ने देख ली हैं |
 
अनिल - हम साड़ी क्यों खरीदें, मोहल्ला ही बदल लेते हैं |"


59 एक अफसर ने जब अपनी पत्नी को कमरे में आते देखा तो बहुत ही सख्त लहजे में अपनी खूबसूरत स्टेनों से बोला - अगर दफ्तर में कुर्सी- मेजों की कमी हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि तुम मेरी गोद में चढ़कर बैंठ जाओ


60 मेश- मुझे लगता है मेरी पत्नि मेरे साथ बेवफई कर रही है | अमित- कैसे ? रमेश - कल रात वह देर से घर लोटी मैने पूछा कहा गई थी तो उसने कहा नजमा के घर गई थी | जब की नजमा के घर पर तो मे था |


61 "पत्नी से तंग आकर पप्पू तलाक के लिए कोर्ट में गया |
 
पप्पू ( जज साहब से ) - सर मैँ अपनी बीबी से खुश नहीं हूँ।
 
जज ( पप्पू की पत्नी से बोले) - आपका पति आपसे खुश क्यों नहीं हैं ?
 
पत्नी बोली - जज साहब सारा मोहल्ला खुश है, बस यही नखरे कर रहे हैं ?"


62 "एक दिन पप्पू को अनजान नंबर से फोन आया | फोन पर लड़की थी, जो बोली - हेलो आप कुंवारे हैं ?
 
पप्पू - हां, लेकिन आप कौन बोल रही हैं ?
 
लड़की - मैं तुम्हारी बीवी बोल रही हूं | आज घर आना तो बताऊंगी |
 
थोड़ी देर बाद पप्पू को फिर एक अनजाने नंबर से फोन आया | फिर से एक लड़की ही थी, जो बोली - क्या आप शादीशुदा हैं ?
 
पप्पू - हां, लेकिन तुम कौन ?
 
लड़की - तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज !
 
पप्पू - सॉरी बेबी, मुझे लगा मेरी बीवी हैं |
 
लड़की - बीवी ही हूं | आज बस तुम घर आओ, फिर बताती हूं |
"


63 एक बार भूकंप के झटके से पलंग पर सोई हुई महिला नीचे गिर पड़ी तो पति महोदय ने कहा- क्या हुआ भागवान! पत्नी बोली- भूकंप का झटका आने से मैं गिर गई। पति- भूकंप से झटके तुम गिरी, या तुम्हारे गिरने से भूकंप आ गया।


64 चिकी- मेरे तो करम फूट गए जो तुम्हारे पल्ले बंधी वरना मेरे लिए तो एक से बढ़कर एक काबिल लड़कों के रिश्ते आ रहे थे। चिंटू- वो सब वाकई काबिल थे जो फंसने से बच गए !


65 एक आदमी कुंभ मेले में प्रार्थना कर रहा था.... . हे प्रभु, न्याय करो... हमेशा भाई-भाई बिछड़ते हैं... कभी-कभी पति-पत्नी पर भी तो ट्राई करो.


66 शादी के पहले मां ने बेटी को सलाह दी- बेटी ध्यान रखना कि यदि पति पहली बार रूठे तो रब रूठे, दूसरी बार रूठे तो दिल टूटे, तीसरी बार रूठे तो जग छूटे, और अगर बार-बार ही रूठता ही रहे तो... निकाल डंडा मार साले को, जब तक डंडा न टूटे...!


67 "अचानक सारे पति अपनी पत्नी को सफेद बाघ दिखाने ले जा रहे हैं।
संता ने भी कल ऐसा ही किया था, लेकिन बाघ ने संता की पत्नी के पैर छुए और कहा, जय अंबे मां!
उसके बाद बाघ ने मेरी तरफ मुंह फाड़कर देखा।
इसलिए मेरी दूसरे पतियों को सलाह है कि वे अपनी इच्छाओं पर काबू ही रखें तो बेहतर होगा।"


68 पत्नी- सुबह घर से निकलते समय भगवान को हाथ जोड़ कर निकला करो सब काम अच्छा होता है। पति- मैं नहीं मानता.. शादी वाले दिन भी मैं भगवान को हाथ जोड़ कर ही निकला था।


69 पत्नी- सुबह घर से निकलते समय भगवान को हाथ जोड़ कर निकला करो सब काम अच्छा होता है। पति- मैं नहीं मानता.. शादी वाले दिन भी मैं भगवान को हाथ जोड़ कर ही निकला था।


70 राजू - शादीशुदा लोगों के लिए एक एडवाइस है मोहन- क्या है? राजू- यही की फ्रिज से जब पानी का बोतल निकालो तो भर कर ही रखो मोहन- क्यों? राजू- क्योंकि लेक्चर शुरू होगा पानी के बोतल से और खत्म होगा दारू के बोतल पर ।


71 पत्नी- सुना है पति पत्नी को स्वर्ग में साथ-साथ नहीं रहने देते है। पति- पगली! तभी तो उसे स्वर्ग कहते है


72 पति: मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे मे कोई खाने की चीज है। पत्नी: अरे वाह मेरे पति परमेश्वर आप ने बिलकुल सही अंदाजा लगाया है इसमें मेरे नए सैंडल हैं।


73 "जज: तुम तलाक क्यों लेना चाहते हो?
पति: जी क्योंकि मैं अपनी पत्नी से संतुष्ट नही हूं। पत्नी: जज साहब सारा मोहल्ला खुश है, बस पता नहीं इसे क्या चाहिए"


74 नवविवाहित जोड़ा सब्जी लेने बाजार गया। सब्जी वाला - बाबूजी, बहू तो कॉन्वेंट में पढ़ी होंगी! पति शान से छाती फुलाकर पूछा - कैसे पहचाना....? सब्जी वाला - थैले में नीचे टमाटर और ऊपर कददू रख रही हैं।


75 पति-पत्नी ने मिलकर उस चोर को पकड़ लिया। पत्नी, जो बहुत भारी भरकम (108 किलो) थी, चोर को नीचे पटक कर उसके ऊपर बैठ गई। पति से बोली- आप जाइए और पुलिस को बुला लाइए, तब तक मैं इसे उठने नहीं दूंगी। यह सुनकर पति यहां-वहां देखने लगा। पत्नी खीझकर बोली - इधर-उधर क्या देख रहे हो? जाते क्यों नहीं? पति - मेरी चप्पल नहीं मिल रही। पत्नी के नीचे दबा हुआ चोर कराहते हुए बोला - भाई, मेरी चप्पल पहना जा, पर तू जल्दी कर।


76 एक कंजूस को करंट का झटका लगा। बीवी- आप ठीक तो हैं न? कंजूस पति- हां, मैं बिल्कुल ठीक हूं। तू पहले मीटर देख, यूनिट कितना बढ़ा है?


77 पत्नी (पति से) - पता है हमारे पड़ोस में डाक्टर साहब रहने आए हैं। हमें उनसे मेलजोल बढ़ाना चाहिए, पता नहीं कब काम आ जाएं। पति (पत्नी से) - पर तुम्हें नहीं पता, यह डाक्टर सिर्फ पोस्टमार्टम ही करते हैं। मेरे दस मरीजों में से नौ मर चुके हैं, तुम दसवें हो।


78 पति- मुझे नींद नहीं आ रही है पत्नी- जाओ जाकर बर्तन साफ कर लो। पति- नींद में बोल रहा हूं पगली।


79 पति-तुम मुझे बात-बात में अपनी मां के पास जाने की धमकी देती हो, क्या अच्छी बात है ? पत्नी- ठीक है , अब मैंने जाने का इरादा छोड़ दिया है, मां को यहीं बुला लूगीं।


80 पत्नी - मुझे डर लग रहा है आप मेरी तरफ मुंह करके सो जाओ। पति- हां... चाहे मैं पूरी रात डर-डर के मर जाऊं।


81 पति ने पत्नी से कहा- आप बहुत भोले हैं जी। आपको बड़ी आसानी से कोई भी बेवकूफ बना देता है। पति- शुरुआत तो तेरे बाप ने ही की है।


82 "पति (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे।
बीवी (रोते हुए)- कोई बात नहीं जी। पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे। पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया। पति- तेरी कीमती साडिय़ां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दी थी। पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था .... हो गई बात बराबर..."


83 एक बार पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था, जब झगड़ा बहुत ही बढ़ गया। पति ने क्रोध को काबू में रखते हुए कहा- अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना मेरे अंदर जो पशु बैठा हैं वह जाग जाएगा। पत्नी बोली - जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को , भला चूहे से भी कोई डरता है।


84 नुमाइश में बहुत भीड़ थी। एक साहब एक महिला से कहने लगे - माफ कीजिए मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं । महिला - इससे आपको क्या लाभ होगा । साहब - दरअसल मेरी पत्नी खो गई है वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी तो गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी ।


85 एक महिला ने नाटक में झगडालू पत्नी का सफल अभिनव किया । लोगों ने उसे बहुत पसंद किया । नाटक के बाद एक पत्रकार ने उससे पूछा - पहली बार में आपके सफलतम अभिनय का रहस्य क्या हैं ? महिला बोली - इसमें कोई खास बात नहीं । मंच पर अपने कलाकार साथी के साथ बोलते समय मैंने मन में यही सोच लिया था वास्तव में अपने पति से बात कर रही हूं ।


86 "मरते समय पति ने अपनी पत्नी से कहा - मेरे मरने के बाद तुम रमन से शादी कर लेना। पत्नी ने आश्चर्य से पूछा - रमन से, लेकिन वह तो तुम्हारा सबसे बड़ा दुश्मन हैं। पति ने कहा - हां, मैं उससे बदला लेना चाहता हूं।
"


87 रमन से झगड़े के दौरान पत्नी कुछ बढ़-चढ़कर ही बोल गई। रमन ने अपना गुस्सा दिखाते हुए कहा- मैं कहता हूं, अपने शब्द वापस ले लो। पत्नी बोली - नहीं लूंगी। रमन फिर गुस्से में बोला - आखिरी बार कहता हूं अपने शब्द वापस ले लो। बस 5 मिनट का समय है तुम्हारे पास...। पत्नी ने चिल्लाकर कहा - ...और अगर 5 मिनट के अंदर अपने शब्द वापस न लिए तो? रमन (धीरे से बोला) - अच्छा, तो तुम्हें कितना समय चाहिए?


88 "आधी रात के समय नीता ने अपने पति को झंझोड कर उठाते हुए कहा - जल्दी उठो, घर में चोर है और वह तुम्हारी जेब में हाथ डाल रहा है। पति ने बेफिक्री से जवाब दिया- तो इसमें मुझे जगाने की जरूरत ही नहीं है। यह तुम्हारा और चोर का आपसी मामला हैं।
"


89 "शादी के बाद पहले 5 साल तक पत्नी अपने पति को कैसे बुलाती है, इसकी एक बानगी प्रस्तुत है- पहला साल- जानू। दूसरा साल- ओ जी। तीसरा साल- सुनते हो। चौथा साल- ओ मुन्ने के पापा। पांचवां साल- कहां मर गए?
"


90 पति- पत्नी में लड़ाई हुई और पति ने आत्महत्या करने की सोच कर बाजार से जहर लाकर खा लिया । वह मरा नहीं, बीमार हो गया। पत्नी ( गुस्से में बोली) - सौ बार कहा है कि चीजें देखकर खरीदा करो, पैसे भी गये और जिस काम के लिए लाये वह भी नहीं हुआ!


91 एक व्यक्ति ने अपने मित्र से पूछा - पत्नी द्वारा तलाक दे दिये जाने के बाद, अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी? मित्र ने कहा - नहीं , अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं .. पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था, अब एक का ही करना पड़ता हैं।


92 पत्नी अपने पति से बोली - रात को तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे और मेरे मां-बाप को कोस रहे थे, क्यों ? पति ने कहा- झूठ बोलती हो तुम ! मैं उस वक्त सोया ही नहीं था।


93 पति-पत्नी के जगडे में पत्नी कुछ बढ़-चढ़कर बोल गई। पति ने अपना अधिकार जताते हुए कहा - मैं कहता हूं, अपने शब्द वापस ले लो। पत्नी बोली - नहीं लेती। पति ने फिर गुस्से में कहा- आखिरी बार कहता हूं अपने शब्द वापस ले लो , मैं तुम्हें पांच मिनट का समय देता हूं। पत्नी ने शांत भाव से पूछा - और अगर पांच मिनट के अंदर अपने शब्द वापस न लिए तो ? पति ने कहा- अच्छा, तो तुम्हें कितना समय चाहिए


94 पठान अपनी बेगम को हॉस्पिटल में दाखिल करवाने गया तो वहां उसे उसका सिंधी दोस्त मिल गया। सिंधी: अरे तुम यहाँ क्या कर रहे हो? पठान: वो मैं तुम्हारी भाभी को यहाँ दाखिल करवाने लाया हूँ। सिंधी: क्यों क्या हुआ भाभी को? पठान: ओए क्या बताऊँ यार, बाथरूम में नहा रही थी और अचानक चक्कर खा कर गिर गयी। सिर ज़मीन से जा टकराया, खून ही खून बस यार। सिंधी: ओह यार यह तो बहुत बुरा हुआ। अब कैसी हैं? पठान: अब तो ठीक है। डॉक्टर ने कहा कि अगर और थोडी देर हो जाती तो कोमा में जा सकती थी। सिंधी: फिर भाभी ने आवाज लगाई कैसे? पठान: ओ पागल, आवाज कहाँ से लगाती, बेहोश पडी थी वो। सिंधी: फिर तुम्हें कैसे पता चला? पठान: अरे वो तो अच्छा हुआ सामने वाले मकान से खान उसको नहाते हुए देख रहा था। उसी ने आकर हमको बताया वरना ना जाने क्या हो जाता? खुदा भला करे उस खान का, वरना आज-कल तू बता यार अच्छा पडोसी कहाँ मिलता है?


95 "एक पर्स चोर (दूसरे से): चलती बारात में मैंने तुम्हें दूल्हे की जेब पर हाथ साफ करने को कहा था, तुमने किया क्यों नहीं?
दूसरा चोर: मुझे उसकी सूरत देखकर दया आ गई।
बेचारा... दो-दो मुसीबतों को एक साथ कैसे संभालता।"


96 "चिकी: मेरे तो करम फूट गए जो तुम्हारे पल्ले बँधी वरना मेरे लिए तो एक से बढ़कर एक काबिल लड़कों के रिश्ते आ रहे थे।
चिंटू: वो सब वाकई काबिल थे जो फँसने से बच गए !"


97 संता एक दिन खुद ही अपने घर की बत्ती ठीक कर रहा था। उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाई- लाजो, सुनती हो... लाजो- क्या है? संता- अरे, ज़रा इधर तो आओ। लाजो- लो आ गई, बोलो। संता- ये दो तारें हैं, इनमें से ज़रा किसी एक को पकड़ लो। लाजो- पकड़ ली। अब? संता- कुछ हुआ नहीं? लाजो- नहीं। संता- अच्छा, तो इसका मतलब करंट दूसरी वाली में है।


98 "बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को काले कपड़े पहनकर खड़ी हो गई। पति: कौन हो तुम पत्नी: चुड़ैल पति: चल हाथ मिला मैं तेरी बहन का पति।
"


99 अगर आपकी पत्नी 2 सिम कार्ड वाला फोन यूज करती है तो केवल वाइफ नाम से ही सेव करें। वाइफ-1 और वाइफ-2 नाम से कभी न सेव करें। आईसीयू में भर्ती एक पति की सलाह- पतिहित में जारी।


100 2 बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी। फेरों केटाइम एक बच्चा रोने लगा। मां का जवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया। मां बोली, चुप हो जा, नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी


101 "नेता की पत्नी: सुनो जी, मेरी चप्पल टूट गई है, शाम को मेरे लिए एक जोड़ी चप्पल लेकर आना।
नेता: शाम को एक जगह मेरा भाषण है, तुम भी मेरे साथ चलना और अपनी पसंद की जितनी मर्जी जोड़ियां उठा लाना।
"


102 "
जज: तुम तलाक क्यों लेना चाहते हो? पति: जी क्योंकि मैं अपनी पत्नी से संतुष्ट नही हूं।
पत्नी: जज साहब सारा मोहल्ला खुश है, बस पता नहीं इसे क्या चाहिए।"


103 "पति: मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे मे कोई खाने की चीज है।
पत्नी: अरे वाह मेरे पति परमेश्वर आपने बिलकुल सही अंदाजा लगाया है इसमें मेरे नए सैंडल हैं।"


पति-पत्नी | Husband-Wife


104 "वापस नहीं होगा!
बिका हुआ माल वापस नहीं होगा! बीवी शौहर से लड़ रही थी। शौहर ने तंग आकर अपनी सास को मैसेज किया, ""आप की प्रॉडक्ट मेरे मुताबिक नहीं है और मैं इसे लौटा कर आप से एक्सचेंज की डिमांड करता हूँ।"" थोड़ी देर बाद सास का जवाब आया, ""वारंटी खत्म हो चुकी है, रिफंड या एक्सचेंज की ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है। प्रॉडक्ट की परफॉरमेंस बेहतर करने के लिए बालों से पकड़ कर दिन में दो दफा धुलाई करें। अब वैसे भी कंपनी ने नया प्रॉडक्ट बनाना बंद कर दिया है।"""


105 शादीशुदा लोगों के लिए खुश और सुखी रहने का राज! पहले दिल की सुनो फिर दिमाग की फिर वही करो जो आपकी बीवी कहे...


106 "पति: मैंने तुम्हें बिना देखे शादी की। कैन यू बिलीव दैट?
पत्नी: और मेरी हिम्मत तो देखो, मैंने तुम्हें देखने के बाद भी तुमसे शादी की"


107 बीवी से परेशान पति बाबा जी के पास गया। पति: बाबा, मेरी बीवी बहुत परेशान करती है। कोई हल बताओ, क्या करूं? बाबा: बेटा, अगर बीवी का कोई हल होता, तो आज मैं बाबा न होता।


108 "पत्नी: जानू , क्या मैं तुम्हारे सपनो में आती हूं?
पति: बिलकुल नहीं। पत्नी: क्यों ? पति: में हनुमान चालीसा पठकर सोता हूं"


109 एक मुर्गा मालिक को खिङकी से बैठा देख रहा था। मालिक बहुत बीमार था, मालिक की पत्नी उसके बगल में बैठी थी। पत्नी बोली : आपको बहुत तेज बुखार है मै आपके लिए चिकन सूप बना लाती हूं। इतना सुनते ही मुर्गे के तोते उङ गये। मुर्गा बोला : बहन जी एक बार क्रोसिन दे कर भी देख लो।


110 लड़की: मैं कल तुमसे मिलने नहीं आ सकती। लड़का: चलो कोई बात नहीं, फिर मैं तुम्हारा गिफ्ट किसी और को दे देता हूं लड़की: अरे, मेरा मतलब था कि मैं कल नहीं आ सकती, अभी कहां हो तुम? मैं आ रही हूं।


111 लड़की: इतने बेदर्द न बनो, इतना प्यार करने वाला तुम्हें पूरी दुनिया में कोई नहीं मिलेगा। लड़का: क्या तुम मुझसे सच में इतना प्यार करती हो? लडकी: हां, आजमाकर तो देखो। मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकती हूं। लड़का: सच? लड़की: हां लड़का: चल फिर 47 का पहाड़ा सुना फटाफट।


112 "बीमा कंपनी के एजेंट से एक व्यक्ति ने पूछा: यदि मैं अपनी पत्नी का बीमा कराऊं और अगले ही दिन वह मर जाए तो मुझे क्लेम में क्या मिलेगा?
बीमा एजेंट ने बड़े इत्मीनान से उत्तर दिया:
जेल या फांसी।"


113 "लडक़ा: कितना प्यार करती हो?
लडकी: जितना तुम करते हो?
लडका: मतलब कि तुम भी मुझे धोखा दे रही हो?"


114 "महिलाएं मंगलसूत्र पहनती हैं और सिंदूर लगाती हैं, जिससे पता चलता है कि वे शादीशुदा हैं।
लेकिन पुरुषों के शादीशुदा होने का पता कैसे चलता है?
पुरुष ऑफिस जाते हुए टपरवेयर कैरी करते हैं और वापस आते हुए सब्जी की थैली, जिससे पता चलता है कि वे शादीशुदा हैं!"


115 "पत्नी : शादी से पहले मुझे कितने सारे गिफ्ट देते थे, पर अब...
पति : पगली, मछली पकड़ने के बाद भी उसे कहीं चारा खिलाया जाता है क्या...
"


116 "बेटी -मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और उसके साथ भाग रही हूं।
पिता -अरे वाह, बहुत बढि़या। मेरे पैसे और समय दोनों बच गए।
बेटी -पापा, मैं चिट्ठी पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई हैं।"


117 "पति-इस जीवन से मैं तंग आ गया हूं! हे प्रभु मुझे उठा ले।
पत्नी- नहीं भगवान, मेरे पति से पहले मुझे उठा ले।
पति- हे प्रभु, मैं अब अपनी मर्जी को वापिस लेता हूं, तू इसकी ही सुन ले।"


118 "पप्पू की बीबी-सुनो जी, कल रात नींद में तुम मुझे गालियां दे रहे थे ।
पप्पू - यह तुम्हारी गलतफहमी है ।
बीबी- कैसी गलतफहमी ?
पप्पू -यही कि मैं नींद में था"


119 "अगर आपकी पत्‍‌नी 2 सिम कार्ड वाला फोन यूज करती है तो केवल 'वाइफ' नाम से ही सेव करें। वाइफ-1 और वाइफ-2 नाम से कभी न सेव करें।
आईसीयू में भर्ती एक पति की सलाह- पतिहित में जारी।"


120 "संता काफी दिनों के बाद पार्क में घूमने गया। लौटकर उसने अपनी पत्‍‌नी से कहा, जानती हो, आजकल लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं!
पत्‍‌नी-तुम्हें कैसे पता?
संता- आज जब मैं पार्क में घूमने गया तो लोग मुझे देखकर बोले- हे भगवान, तुम फिर आ गए!"


121 "छुट्टी का दिन था। पति महाशय सुबह-सुबह फेसबुक खोल कर बैठ गए। उनकी एक महिला मित्र ने सैंडविच का फोटो अपलोड करके लिखा, आओ सब नाश्ता करें।
पति महाशय ने कॉमेंट किया, बहुत टेस्टी नाश्ता था, मजा आ गया।
पत्‍‌नी ने यह कमेंट पढ़ लिया और पति को नाश्ता ही नहीं दिया।
4 घंटे भूखा रखने के बाद पत्‍‌नी बोली, लंच घर पर करोगे या फेसबुक पर?"


122 "धर्म-पिता, मतलब असली पिता नहीं।
धर्म-माता, मतलब असली माता नहीं।
धर्म-पुत्र, मतलब असली पुत्र नहीं।
धर्म-भाई, मतलब असली भाई नहीं।
धर्म-बहिन, मतलब असली बहिन नहीं।
लेकिन,
धर्म-पत्‍‌नी, मतलब असली पत्‍‌नी!
पता करो, शास्त्रों में कहां गड़बड़ हुई है?"


123 "पत्‍‌नी (पति से)- चलो ना आज बाहर चलते हैं, कार मैं चलाऊंगी।
पति-मतलब जाएंगे कार में और आएंगे अखबार मे।"


124 "पति-इस जीवन से मैं तंग आ गया हूं! हे प्रभु मुझे उठा ले।
पत्‍‌नी- नहीं भगवान, मेरे पति से पहले मुझे उठा ले।
पति- हे प्रभु, मैं अब अपनी मर्जी को वापिस लेता हूं, तू इसकी ही सुन ले।"


125 "नए-नए दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई हुई।
लड़ाई के बाद प्रेमिका भगवान से बोली-
हे भगवान मेरी मदद करो। मैं इनकी लड़ाई से तंग आ गई हूं। अगर ये गलत हैं तो इन्हें उठा लो और अगर मैं गलत हूं तो मुझे विधवा बना दो।"


126 "पति ने पत्‍‌नी को एसएमएस किया,
'हाई, व्हाट आर यू डूइंग डर्लिग?
पत्‍‌नी-आई एम डाईंग!
पति खुशी से उछल पड़ा लेकिन अपनी खुशी दबाते हुए.
स्वीट हार्ट, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता.
पत्‍‌नी- बेवकूफ, मैं अपने बाल डाई कर रही हूं।
पति-ब्लडी ईंगलिश लैंग्वेज!"


127 "अक्सर ऐसा कहा जाता है कि पति परिवार का हेड होता है।
लेकिन
लोग भूल जाते हैं
पत्‍‌नी परिवार की 'गर्दन' होती है।
और
गर्दन जिधर मुड़ेगी.
हेड को तो उधर ही मुड़ना है।"


128 "पत्‍‌नी (पति से)- क्लब में आज एक दिलचस्प पार्टी है, जिसमें सदस्यों से कहा गया है कि घर से एक फालतू चीज लेकर आएं।
पति (पत्‍‌नी से)- तो तुम क्या ले जा रही हो?
पत्नी (पति से)- मुझे तो कुछ समझ में नहीं आ रहा है, लेकिन आप चल रहे हैं न"


129 "पति-बेगम 1 कप चाए बना दो,
पत्‍‌नी- जरा फिर से बोलना,
पति- मैंने कहा 1 कप चाए बना दूं"


130 "शादी के पहले मां ने बेटी को सलाह दी-
बेटी ध्यान रखना कि यदि पति पहली बार रूठे तो रब रूठे,
दूसरी बार रूठे तो दिल टूटे,
तीसरी बार रूठे तो जग छूटे,
और अगर बार-बार ही रूठता ही रहे तो..
निकाल डंडा मार साले को, जब तक डंडा न टूटे..!
"


131 "पत्नी- सुबह घर से निकलते समय भगवान को हाथ जोड़ कर निकला करो सब काम अच्छा होता है।
पति- मैं नहीं मानता. शादी वाले दिन भी मैं भगवान को हाथ जोड़ कर ही निकला था"


132 "पत्नी- सुना है पति-पत्नी को स्वर्ग में साथ-साथ नहीं रहने देते है।
पति-पगली! तभी तो उसे स्वर्ग कहते है"


133 "पत्‍‌नी-गुस्से से आपने शादी से पहले बताया क्यों नहीं की रानी आपकी पत्‍‌नी है
पति-मैंने कहा तो था रानी जैसा रखूंगा"


134 "दोस्त- बीवी से झगड़ा बन्द हुआ क्या?
पति-घुटनों पर चलकर आई थी मेरे पास.घुटनों पे.
दोस्त- क्या बात कर रहा है?
पति-और नहीं तो क्या?
दोस्त-फिर क्या बोली?
पति-बोली पलंग के नीचे से बाहर आ जाओ, अब नहीं मारूंगी"


135 "लड़का-मैंने नया आई फोन 5 लिया है।
लड़की-कौन सी कंपनी का ??
लड़का- जा बहन तू घर जा, रीबॉक का लाया हूं।"


136 "पत्‍‌नी बाजार से लौटी।
पति-मेरा अंदाजा है कि इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है।
पत्‍‌नी-अरे वाह, बिल्कुल सही। इसमें मेरी सैंडिल हैं।"


137 "पति-तुम यहीं रुक जाओ। मैं दर्शन करने जाता हूं।
पत्‍‌नी-क्यों? मुझे भी दर्शन करने हैं। मैं भी साथ चलूंगी।
पति- अरे वह तो ठीक है पर मंदिर का भी कोई नियम कायदा है कि नहीं। जब सामने बोर्ड पर साफ-साफ लिखा हुआ है कि नशीली, विस्फोटक सामग्री को अंदर ले जाना मना है, तो मैं तुम्हें कैसे ले "


138 "पति और पत्‍‌नी कहीं जा रहे थे।
तभी एक भिखारी वहां से गुजरा और आवाज लगाई- 'ऐ हुस्न की मल्लिका, अंधे को 5 रूपए दे दे।'
पति ने पत्‍‌नी की तरफ देखा और बोला- 'दे दो, बेचारा वाकई अंधा है..'"


139 "पति- पानी पिला दो।
पत्‍‌नी- क्यों? प्यास लगी है?
पति (गुस्से में)-नहीं, नहीं। प्यास क्यों लगेगी? मैं तो पानी डालकर चेक करना चाहता हूं कि गला कहीं से लीक तो नहीं कर रहा।"


140 "हर पत्‍‌नी यही दुआ करती है..
हे भगवान!
मेरे पति को तरक्की दीजिए।
दौलत दीजिए।
बंगला दीजिए।
गाड़ी दीजिए।
मुझे कुछ नहीं चाहिए।
आप सब मेरे पति को दीजिए।
बाकी
उससे लेना मेरा काम है..!!!"


पति-पत्नी | Husband-Wife


141 "पत्‍‌नी ने पति से पूछा, 'जब हमने शादी की थी तब तो आप मुझे बड़े प्यारे-प्यारे नामों से बुलाते थे, जैसे- मेरी रसमलाई, मेरी बरफी, मेरी रबड़ी। अब क्यों नहीं बुलाते?'
पति ने कहा, 'पगली! दूध की मिठाई कितने दिन फ्रेश रहेगी।"


142 "बादशाह ने सारे शादीशुदा मर्दो को बुलाया। सबको दो लाइन में खड़ा रहने को कहा गया। एक लाइन उनकी जो बीवी से डरते हैं और दूसरी लाइन में वे जो बीवी से नहीं डरते।
बीवी से डरने वालों की लाइन लंबी थी। जबकि बीवी से न डरने वालों की लाइन में सिर्फ एक ही आदमी खड़ा था।
बादशाह उस आदमी के पास गया और इज्जत से बोला, 'आप अपनी बीवी से नहीं डरते?'
आदमी ने जवाब दिया, मालूम नहीं जहांपनाह, मुझे तो मेरी बीवी कह कर गई है- इसी लाइन में खड़े रहना, बिल्कुल हिलना मत।"


143 "पति (पत्‍‌नी से)-पानी पिलाना।
पत्‍‌नी पानी लेने गई, पति को नींद आ गई।
पत्‍‌नी सारी रात पानी का गिलास हाथ में पकड़े खड़ी रही।
सुबह पति की आंख खुली, तो देख कर बहुत खुश हुआ और बोला-मांगो, क्या मांगती "


144 "एक आदमी की पत्‍‌नी को किडनैप कर किडनैपर ने उसे कॉल किया..
किडनैपर (आदमी से)- अगर तुमने आज रात तक 10 लाख रुपए नहीं दिए, तो हम तुम्हारी पत्‍‌नी को मार देंगे!
पति खामोश रहा
अगले दिन किडनैपर ने उसे फिर कॉल किया..
किडनैपर- अगर आज रात तक तुमने हमें 10 लाख रुपए नहीं दिए, तो हम तुम्हारी पत्‍‌नी को वापस छोड़ जाएंगे!
आदमी- पैसे बोल पैसे, डराता क्यों है?"


145 "पत्‍‌नी- देखो! अगर तुम्हारे बाल ऐसे ही गिरते रहे तो मैं तुम्हें छोड़ कर चली जाऊंगी।
पति यह सुनते ही बाहर की ओर भागा।
पत्‍‌नी-अरे कहां चले?
पति- अभी आया। मैं बेवकूफ ऐंटि-हेयर फॉल शैम्पू ले आया था। अभी वापस करके आता हूं"


146 "पत्‍‌नी-आप बहुत भोले हैं। आपको कोई भी आसानी से फंसा देता है।
संता- हां, शुरुआत तुम्हारे पापा ने की"


147 "हली महि- तुम्हारी बहू कैसी है?
दूसरी महिला-बहू तो बहुत बुरी है! रोज लेट उठती है। मेरा बेटा उसके लिए चाय बनाता है। घर का कोई भी काम नहीं करती.. और जब देखो मेरे बेटे से बाहर खाना खाने के लिए कहती रहती है!
पहली महिला- और तुम्हारा दामाद कैसा है?
दूसरी महिला- दामाद तो फरिश्ता है, फरिश्ता! रोज सुबह मेरी बेटी को चाय बनाकर पिलाता है। उसे घर का कोई काम नहीं करने देता.. और अक्सर बाहर खाना खिलाने ले जाता है। ऐसा दामाद सबको मिले!"


148 "संता बंता को कॉल समरी दिखाता है।
लड़का-लड़का
00-00-59
लड़का-ममी
00-00-50
लड़का-डैडी
00-00-30
लड़का-लड़की
01-23-59
लड़की-लड़की
05-29-59"


149 "बीवी-जानू, काश तुम मैसेज होते, तो मैं तुम्हें सेव कर लेती! जब दिल करता, तब पढ़ लेती!
पति- कंजूस ही रहना ! सेव ही करके रखना . अपनी किसी सहेली को फॉरवर्ड नहीं कर सकती?"


150 "लड़की को घर छोड़ा.ससुराल मिला.
भाई छोड़ा छोटा देवर मिला
बहन छोड़ा.छोटी ननद मिली.
मां-बाप छोड़ा सा-ससुर मिले
पर ऐसा क्या छोड़ा जो 'पति' मिला?
कुछ भी नहीं मुफ्त में मिला तो कदर कहां से होगी!!"


151 "पत्‍‌नी ने शादी के कुछ दिन बाद जब रसोईघर में खाना बनाया तो अनुभव ना होने के कारण खाने में मिर्च ज्यादा डाल दी। पति बेचारा अजीब सा मुंह बनाकर खाने लगा तो पत्‍‌नी ने पूछा कि क्या हुआ? खाना अच्छा नहीं बना क्या? पति, नहीं-नहीं खाना तो बहुत अच्छा बना है। पत्‍‌नी तो फिर आपकी आंखों में आंसू क्यों आ रहे हैं? पति अरे, यह तो खुशी के आंसू हैं। पत्‍‌नी फिर आपने खाना क्यों छोड़ दिया? पति, बस मैं मजबूर हूं। इतनी खुशी मैं बर्दाशत नहीं कर पा रहा!
"


152 "बीबी-तुम मुझे ऐसी दो बातें बोलो कि एक से मैं खुश हो जाऊं और दूसरे से गुस्सा आ जाए।
पति- 1-तुम मेरी जिंदगी हो!
2-और लानत है ऐसी जिंदगी पर।"


153 "पति ने नई कार खरीदी और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाए। घर में पहुंचते ही बीवी को जोर से आवाज देते हुए बोला,
'डार्लिंग, तुम्हारा इतने सालों का सपना आज पूरा हो गया।'
बीवी दौड़ती हुई रसोईघर से बाहर आई और चिल्लाई- हाय, हाय! मम्मी जी को
क्या हो गया?
"


154 "प्रेमिका अपने प्रेमी से- एक बात बताओ जब वजन, लंबाई, चौड़ाई यह सब नापने के लिए मानक हैं तो प्यार, दोस्ती और विश्वास नापने के लिए कुछ क्यूं नहीं है?
प्रेमी (काफी देर तक लड़की की तरफ देखने के बाद)- देख, दिमाग
मत खा, बेकार में पिट जाएगी। मैं पहले ही फिजिक्स में फेल हूं!!!!"


155 "पत्नी, पति को मार रही थी,
पड़ोसी-क्यों मार रही हो
पत्नी- इनको कॉल किया तो एक लड़की बोली
आप जिससे संपर्क करना चाहते है वो अभी व्यस्त हैं।"


156 "एक लड़के को उसके गर्लफ्रेंड के मैसेज से दो बार दिल का दौरा पड़ा
पहला मैसेज-चलो अब ब्रेक-अप कर लेते सब कुछ खत्म हो गया है!! दूसरा मैसेज- सॉरी सॉरी ये तुम्हारे लिए नहीं था!!!!"


157 "हाई, व्हाट आर यू डर्लिंग?
पत्‍‌नी-आई एम डाईंग!
पति खुशी से उछल पड़ा लेकिन अपनी खुशी दबाते हुए.
स्वीट हार्ट, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता.
पत्‍‌नी- बेवकूफ, मैं अपने बाल डाई कर रही हूं।
हसबैंड-ब्लडी ईंगलिश लैंग्वेज!"


158 "एक एमीबीए स्टूडेंट पढाई खत्म कर जब घर गया तो गर्लफ्रेंड को भी साथ ले गया।
पिता- ये लड़की कौन है?
लड़का- मेरा कैंपस सलेक्शन!
"


159 "बीवी ने पति को कॉल किया-कहां हो तुम?
पति-तुम्हें वह जूलरी की दुकान याद है, जहां तुम्हें एक हीरे का हार बहुत पसंद आया था? ..लेकिन तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि मैं तुम्हें वह दिला पाता।
बीवी- हां हां, याद है..
पति-फिर मैंने तुमसे कहा था कि एक दिन मैं तुम्हें वह जरूर लेकर दूंगा।
बीवी (खुश होते हुए)-हां, तुमने कहा था। मुझे अच्छे से याद है!
पति- मैं उसके सामने वाले सलून में बाल कटवा रहा हूं। थोड़ा लेट आऊंगा।"


160 "पति-हिप्नोटाइज करना क्या होता है ?
पत्‍‌नी- किसी को अपने कंट्रोल में कर के अपनी मर्जी के काम करवाना
पति- चल झूठी, उसे तो शादी कहते हैं।
"


161 "बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को काले कपड़े पहनकर खड़ी हो गई.
पति-कौन हो तुम
पत्‍‌नी-चुड़ैल
पति-चल हाथ मिला
मैं तेरी बहन का पति!"


162 "लड़की- मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बर्बाद हो गई, बदनाम हो गई,
लड़का-तो डार्लिंग मैं कौन सा डॉक्टर या इंजीनियर बन गया हूं।
"


163 "पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह जब घर पहुंचा
पत्‍‌नी (गुस्से में)- सारी रात तो गायब थे अब सुबह क्या करने आए हो?
पति-डार्लिंग, नाश्ता करने के लिए "


164 "एक बार एक शादीशुदा जोड़ा नवविवाहित दंपत्ति के घर 5-6 दिन तक मेहमान बनकर रहा।
दंपत्ति ने उनका बहुत अच्छी तरह स्वागत किया।
जब वे लोग चले गए तो पति ने अपने पत्‍‌नी से पूछा पत्‍‌नी-क्यों जी, इन्हें शादी पर तो नहीं देखा था, ये तुम्हारे कौन से रिश्तेदार हैं?
इतना सुनते ही पति बेहोश हो गया, होश में आने के बाद पति बोला-मुझे तो लगा था वो तुम्हारे रिश्तेदार हैं।"


165 "जज-आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?
महिला-अब मैं क्या बोलूं, मेरे यहां सफाई नौकरानी करती है तो इस बारे में तो वही ज्यादा अच्छी तरह बता सकती है.."


166 "पति प्रवचन सुनकर आया और पत्‍‌नी को गोद में उठा लिया।
पत्‍‌नी - क्या गुरुजी ने रोमांस करने के लिए कहा है?
पति- नहीं, उन्होंने कहा है कि अपना दुख खुद उठाओ!"


167 "पति-तुम्हारे शादी से पहले कितने बॉयफ्रेंड थे?
पत्‍‌नी-खामोश रही पति चिल्ला कर- मैं इस खामोशी क्या समझूं?
पत्‍‌नी-गिन तो रहीं हूं चिल्ला क्यों रहे हो ।
"


168 "पत्‍‌नी-तुम रोज-रोज ऊपर देख कर पत्थर क्यों मारते हो?
पति- क्योंकि एक दिन किसी ने मुझसे कहा था कि जोड़ी ऊपर से बन कर आती है।
"


169 "पति- तुम बहुत हसीन हों
पत्‍‌नी-छोड़ो ना..
पति-तुम्हारी आंखें बहुत खूबसूरत हैं
पत्‍‌नी- छोड़ो ना..
पति- तुम्हारे बाल बिल्कुल रेशम जैसे हैं।
पत्‍‌नी-अजी छोड़ो ना..
पति- तुम्हारी आवाज कितनी सुरीली है।
पत्‍‌नी- हे भगवान!
अब छोड़ो भी !. . .
पति- इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूं अब और कितनी छोड़ूं ???"


170 "जब 2 भारतीय जोड़े एक दूसरे से मिलते हैं तो..
पत्‍ि‌नयां एक दूसरे के कपड़े, गहने, हैंडबैग, फुटवियर, हेयर स्टाइल आदि को गौर से देखती हैं।
पर पति क्या देखते हैं?
.पति एक दूसरे की पत्‍ि‌नयों को गौर से देखते हैं !!!"


171 "पति और पत्‍‌नी होटल में गये तभी एक औरत ने हैलो किया !
पत्‍‌नी-कौन थी वो?
पति-तुम दिमाग खराब मत करो, मैं पहले ही परेशान हूं कि वो भी यही पूछेगी!
"


172 "जज- तुम्हारी शिकायत है कि तुम्हारी पत्‍‌नी तुम्हारे ऊपर बर्तन फेंकती है?
पति- जी जज साहब
जज-कितने दिन से फेंकती है?
पति- साहब जब से शादी हुई है तब से
जज- और तुम्हारी शादी को कितने साल हो गए हैं?
पति- जी पांच साल
जज-तो तुमने पिछले पांच सालों में शिकायत क्यों नहीं की?
पति- जी क्योंकि कल पहली बार उसका निशाना बराबर लगा है।"


173 "पति-तुम्हारी रोज-रोज की नई फरमाइशों से परेशान होकर मैं आत्महत्या कर लूंगा।
पत्‍‌नी-आप भी न रुला के ही मानोगे
चलो एक अच्छी सी सफेद साड़ी दिला दो बस. आपकी तेरहवीं पर पहनूंगी"


174 "पत्नी-आप पड़ोसी की बीवी की शवयात्रा पे क्यों नहीं गए?
पति-किस मुंह से जाऊं। वो तीन बार अपनी बीबी की शवयात्रा पे बुला चुका है और मैं उसे आज तक एक बार भी नहीं बुला सका"


175 "पत्नी-ए जी! आपको मुझमें क्या अच्छा लगता है, मेरी समझदारी या मेरी ब्यूटी?
पति- (हंसते हुए) मुझे तो तुम्हारी ये मजाक करने की आदत बहुत पसंद है।
"


176 "क्या चाहिए???
जज-तुम तलाक क्यों लेना चाहते हो?
पति-जी क्योंकि मैं अपनी बीबी से संतुष्ट नही हूं।
पत्‍‌नी-जज साहब सारा मोहल्ला खुश है, बस पता नहीं इसे क्या चाहिए।"


177 "परमेश्वर आप !!
पति-मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे मे कोई खाने की चीज है।
पत्‍‌नी- अरे वाह मेरे पति परमेश्वर आप ने बिलकुल सही अंदाजा लगाया है इसमें मेरे नए सैंडल है।"


178 "पति-पत्नी में लड़ाई हो रही थी। पति ने सोचा इस रोज-रोज के झगड़े से तो बेहतर है आत्महत्या की जाए।
वह बाजार से जहर लेकर आया और खा लिया, लेकिन मरा नहीं।
पत्‍‌नी (गुस्से में) - हजार बार समझाया है कंपनी की चीज लिया करो। समझ तो तुम्हारे अंदर है नहीं। अब देखों पैसे भी गए और काम भी नहीं हुआ"


179 "किताब में
पत्‍‌नी- बेटा बहुत खराब हो चुका है जहां भी पैसा रखती हूं ढूंढ निकालता है।
पति-एक काम करो उस कमीने के किताब में रख दो। कभी ढूंढ नहीं पाएगा।"


180 "घर में कलह होने के बाद पति ने गुस्से में पंखे से रस्सी का फंदा लटकाया और स्टूल पर चढ़कर रस्सी को गले में डालने के लिए तैयार हो गया।
पत्‍‌नी- जो कुछ करना है जल्दी करो।
पति-तुम मुझे शांति से मरने भी नहीं दोगी?
पत्‍‌नी-मुझे अभी स्टूल की जरूरत है।"


181 "शीला (मीना से)-मेरे पति बहुत ही सीधे हैं। मेरे अलावा किसी की ओर आंख उठाकर भी नहीं देखते हैं।
मीना-मेरे पति तो तेरे पति से भी चार कदम आगे हैं। पराई औरत तो क्या, मेरी तरफ भी आंख उठाकर नहीं देखते है।"


182 "मोहन-मेरी बीवी बढि़या खाना नहीं बनाती यार।
सोहन- और मैं जिस दिन चाहूं बढि़या खाना बनवा लेता हूं।
मोहन-वो कैसे भाई.!
सोहन-उस दिन सुबह-सुबह शाम के सिनेमा शो के टिकट ले आता हूं..बस"


183 "एक आदमी और एक खूबसूरत महिला रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में बैठे थे। आदमी सिगार पर सिगार पिए जा रहा था, जिससे महिला को परेशानी हो रही थी।
महिला ने नाराज होते हुए कहा, 'अगर तुम मेरे पति होते तो मैं तुम्हारे इस सिगार में जहर भर देती!'
आदमी ने शांत भाव से उत्तर दिया, 'अगर तुम मेरी पत्नी होती तो मैं उसे खुशी से पी जाता!'"


184 "पत्‍‌नी - पता है मेरा भाई और आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है?
पति - तो मैं क्या करूं।
पत्‍‌नी -अरे!! आप उसे रोकोगे नहीं?
पति - क्यों रोकूं? उस कमीने ने मुझे रोका था क्या.. ?"


185 "अंजलि- सुनिए जी, मुझे एक नई साड़ी दिला दीजिए न प्लीज।
अनिल-लेकिन तुम्हारी अल्मारी तो साड़ियों से भरी पड़ी है, फिर नई क्यों ?
अंजली- वे सभी साड़ियां तो मोहल्ले वालों ने देख ली हैं।
अनिल- हम साड़ी क्यों खरीदें, मोहल्ला ही बदल लेते हैं।"


186 "बेटा- मां, ये तो बताओ कि की सम्मोहन का मतलब क्या होता है।
पत्नी- अरे बेटा , जब किसी को अपने वश में करके उससे पूरे और मनचाहे काम करवा लिया जाए तो उसे सम्मोहन कहते हैं।
पति (एक आह भरते हुए)- नहीं बेटा ..उसे तो शादी कहते हैं।"


187 "कंजूस प्रेमी एक बार एक कंजूस लड़के को एक कंजूस लड़की से प्यार हो जाता है। लड़की-जब पापा घर पर नहीं होंगे तो मैं गली में सिक्का फेंकुंगी, आवाज सुन कर तुम तुरंत अन्दर आ जाना। लेकिन लड़का सिक्का फेंकने के एक घंटे बाद आया। लड़की-इतनी देर क्यों लगा दी? लड़का-वो मैं सिक्का ढूंढ रहा था। लड़की-पागल वो तो धागा बांध कर फेंका था, वापस खींच लिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर"


188 "जान ले ली होती
पति- मुझे अपने ड्राइवर को डिसमिस करना पडेगा, कमबख्त ने चार बार मेरी जान ले ली होती।
पत्नी - उसे एक मौका और दीजिए ....ना
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर"


189 "मारोगे तो नहीं
पत्नी- एक बात बतानी है, पर प्लीज मुझे मारोगे तो नही।
पति- हां बोलो।
पत्नी- मैं प्रेगनेंट हूं।
पति- अरे ये तो बहुत अच्छी खबर है इस पर मैं तुम्हें क्यों मारूंगा।
पत्नी- शादी से पहले पिताजी को बताया तो बहुत मार पड़ी थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर"


190 "शादीशुदा आदमी
एक शादीशुदा आदमी मंदिर में भगवान से पूछता है, हे प्रभु!
तूने बचपन दिया उसे छीन लिया, ऐश आराम दिया उसे भी छीन लिया, पैसा दिया वो भी बर्बाद हो गया, और अब ये बीवी दी उसे देकर ही भूल गया..
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर"


191 "5 मिनट !! पत्‍‌नी ने बड़े प्यार से अपने पति से कहा-आपके बर्थडे के लिए मैं एक बहुत महंगी ड्रेस लाई हूं। पति-चलो शुक्र है, तुम्हें मेरा कुछ तो ख्याल आया। बताओ कैसी है ड्रेस? पत्‍‌नी- 5 मिनट रुको, मैं अभी पहनकर आती हूं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
"


192 "पति नहीं !! पत्‍‌नी ने पति से कहा- अपना कंप्यूटर ठीक काम नहीं कर रहा है। मैं इससे जो चाहती हूं उसे स्वीकार ही नहीं करता। कभी कारण पूछता है, तो कभी सत्यापन मांगता है। आखिर यह मेरे मनमाफिक काम क्यों नहीं कर रहा? पति ने मुस्कुराकर जवाब दिया- प्रिये, क्योंकि यह कंप्यूटर है, पति नहीं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर"


193 "तम्बू में शेर
एक आदमी अपनी पत्नी और सास के साथ शिकार पर निकला हुआ था। इलाका ऐसा था कि रात को उन्हें तम्बू में रहना पड़ता था।
एक रात को वो अपने तम्बू में सोने की तैयारी कर रहा था कि उसकी पत्नी दौड़ती हुई करीब पहुंची और आतंकित स्वर में चिल्लाई- मम्मी के तम्बू में शेर घुस आया है।
जल्दी चल के बचाओ।
मैं क्यों बचाऊं? उत्तर मिला- शेर ने खुद पंगा लिया है। अब वो खुद ही बचायेगा अपने आपको।"


194 "चेहरे की रौनक
राकेश- आजकल तेरे चेहरे पर कुछ ज्यादा ही रौनक दिखायी दे रही है तेरी बीमारी कहा गयी?
मुकेश- हां, आजकल मेरे बीवी मायके गयी हुई है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर"


195 "टूट गयी हड्डी
एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गयी, हॉस्पिटल गया तो वहां एक आदमी की दोनों टांगें टूटी देखकर बोला- क्या आपकी दो पत्नियां हैं।"


196 "जन्मदिन का तोहफा
रमा- आज मेरे पति का जन्मदिन है मैं उन्हें एक यादगार तोहफा देना चाहती हूं पर समझ में नहीं आ रहा उन्हें क्या उपहार दूं?
सीमा- उपहार अपनी पसंद का देना चाहती हो या उनकी पसंद का?
रीमा- उनकी ही पसंद का देना ठीक रहेगा आखिर जन्मदिन तो उन्हीं का है ना।
सीमा- ठीक है तो फिर तलाक दे दो।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर"


197 "पति-पत्नी में झगड़ा
एक बार एक बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है, मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया।
सास- कोई बात नहीं। ये तो हर पति पत्नी में होता रहता है।
बहू- वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर"


198 "सबसे मुश्किल काम
दुनिया के दो सबसे मुश्किल काम:
पहला- अपना सुझाव किसी और के दिमाग में फिट करना।
दूसरा- किसी और का पैसा अपनी जेब में डालना।
जो पहले में कामयाब होता है उसे शिक्षक कहते हैं।
जो दूसरे में कामयाब होता है उसे व्यापारी कहते हैं।
और जो दोनों में कामयाब हो जाए उसे पत्नी कहते हैं।"


199 पिता की जय! पंडित जी (मंदिर में भक्तों से)-आप सब जय शंकर बोलिए, एक औरत के पति का नाम भी जयशंकर था, वह अपने पति का नाम कैसे लेती? औरत बोली-बबलू के पिता की जय! लल्लू के पापा की जय!


200 "पत्‍‌नी की सहेली पत्‍‌नी नहीं शरारती राजू से सवाल किया गया, भारतीय समाज में रिश्तों की विशेषता बताइए..?
राजू ने तपाक से जवाब दिया, भारतीय समाज में रिश्तों की सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि आमतौर पर बहन की सहेलियों को बहन समझा जाता है.. भाई के दोस्तों को भाई समझा जाता है.. परंतु पत्‍‌नी की सहेलियों को पत्‍‌नी समझने नहीं दिया जाता!!"


201 "बेचारा पति
पत्नी पति को पीट रही थी।
पड़ोसी आकर बोले- क्यों मार रही हो बेचारे को?
पत्नी- कोई बेचारे नहीं ये! इन्हें फोन किया था मैंने और एक लड़की बोली, जिस व्यक्ति से आप संपर्क करना चाहते हैं, वह अभी व्यस्त हैं"


202 "
पति और पत्नी सुबह घर से अपनी-अपनी कार लेकर निकले।
पति ऑफिस चला गया और पत्नी मार्किट चली गयी, आधे घंटे बाद पत्नी ने पति को फोन किया।
पत्नी बड़े प्यार से बोली- जानू कार में एक प्रोब्लम आ गयी है, इसके कार्बोरेटर में पानी चला गया है।
पति (गुस्से से)- तुम्हारा दिमाग तो ठीक है, तुम्हें पता भी है कि कार्बोरेटर क्या होता है, तुम कार बताओ कहां पर है, मैं देख लूंगा।
पत्नी- किसी के स्विमिंग पूल में।"


203 "पति (पत्नी से)- मेरे मरने के बाद, क्या तुम दूसरी शादी करोगी?
पत्नी (पति से)- नही, मैं अपनी बहन के साथ रहूंगी और आप?
पति- मैं भी तुम्हारी बहन के साथ रहूंगा"


204 "पति (पत्नी से)- ये क्या तुम एक और सूट ले आयी? अभी परसों ही तो..
पत्नी चिल्लाकर बोली- क्या परसों? बोलो.. बोलो क्या कहा तुमने? रुक क्यों गये? क्या परसों, बोलो जल्दी-जल्दी बोलो ना, बताओ क्या परसो?
पति- कुछ नही, मैं बस यह कह रहा था की परसों भी एक ही सूट लायी थी पगली, आज तो दो ले आती.."


205 अखबार में पत्‍‌नी (पति से)- चलो ना आज बाहर चलते हैं, कार मैं चलाऊंगी। पति- मतलब जाएंगे कार में और आएंगे अख


206 "पति- कल तुम मायके गयी पीछे से चोर आये और मुझे बहुत पीटा।
पत्नी- आपने शोर नही मचाया?
पति- मैं तेरी तरह डरता नही, जो चिल्ला"


207 "पति (पत्नी से)- अगर ऑपरेशन के दौरान मुझे कुछ हो जाये तो उसी डॉक्टर से शादी कर लेना।
पत्नी (पति से)- ऐसा क्यों कहते हो जी?
पति- तो क्या डॉक्टर को माफ कर दूं?"


208 "पति- मेरी पत्नी गुम हो गयी है!
पोस्ट मास्टर- अंधे ये पोस्ट ऑफिस है पुलिस स्टेशन जाओ।
पति- माफ कीजिएगा खुशी में समझ नही आ रहा किधर जाऊं।"


209 "पत्नी (पति से)- जब तुम वोदका पीते हो तो मुझे जानूं कहते हो। टेकीला पीते हो तो डार्रि्लग। पर आज कमीनी क्यों?
पति (पत्नी से)- आज मैंने स्प्राइट पिया है, सीधी बात, नो बकवास।"


210 "पत्नी (पति से)- सुनो जी मेरे साथ तुम्हारे दस साल कैसे बीते?
पति (पत्नी से)- एक सेकेंड की तरह।
पत्नी- अगर मैं तुमसे 10 हजार रुपये मांगू तो कैसा लगेगा?
पति- चवन्नी की तरह।
पत्नी- जरा 10 हजार रुपये तो देना।
पति- अभी देता हूं एक सेकेंड में।"


पति-पत्नी | Husband-Wife


211 पेश आए लड़कियों को अपना पति ऐसा चाहिए होता है जो कमाए तो अंबानी की तरह, पर पेश आए मनमोहन की तरह। लड़कों को अपनी पत्‍‌नी ऐसी चाहिए होती है जो दिखे तो मिस यूनिवर्स की तरह, पर पेश आए शांता बाई की तरह।


212 टपरवेयर कैरी महिलाएं मंगलसूत्र पहनती हैं और सिंदूर लगाती हैं, जिससे पता चलता है कि वे शादीशुदा हैं। लेकिन पुरुषों के शादीशुदा होने का पता कैसे चलता है? पुरुष ऑफिस जाते हुए टपरवेयर कैरी करते हैं और वापस आते हुए सब्जी की थैली, जिससे पता चलता है कि वे शादीशुदा हैं!


213 "पत्‍‌नी (पति से)- जानते हो मैंने तुमसे शादी क्यों की?
पति (पत्‍‌नी से)- क्यों?
पत्‍‌नी (पति से)- ताकि मैं जान सकूं कि तुम कितने मूर्ख हो?
पति (पत्‍‌नी से)- तो शादी करने की क्या जरूरत थी, ये तो तुम ऐसे ही जान सकती थी जब मैंने तुमसे शादी करने की ख्वाहिश जाहिर की थी"


214 "पति (पत्नी से) - अरे, सुनती हो, डाक्टरों का कहना है कि अधिक बोलने से उम्र काफी कम हो जाती है।
पत्नी (मुस्कुराकर) - अब तो तुमको विश्वास हो गया ना कि मेरी उम्र पैंतालीस से घटकर पच्चीस कैसे हो गयी।"


215 "पत्नी (पति से)- जी, यह जो आप पैंट बार-बार ऊपर खींचते हो, बहुत बुरा लगता है।
पति (पत्नी से)- मेरा खयाल है अगर मैं पैंट ऊपर न खींचूं तो और भी बुरा लगेगा।"


216 "पत्नी ने अपने पति से कहा कि वह जुआ न खेले।
पति- युधिष्ठिर भी तो जुआ खेलते थे, फिर तुम मुझे क्यों रोकती हो?
पत्नी- ठीक है, नहीं रोकूंगी लेकिन ये याद रखना कि द्रौपदी के भी पांच पति थे।"


217 "शादी का फंक्शन चल रहा था। रमन भी अपनी पत्नी के साथ शादी में पहुंचा।
थोड़ी देर पत्नी ने देखा कि रमन किसी महिला से घुल-मिलकर हंसते हुए बातें कर रहा है।
पत्नी ने रमन के पास आकर कहा- यह आयोडेक्स मैं घर पहुंच कर तुम्हारे सिर के घाव पर लगा दूंगी।
रमन- लेकिन मेरे सिर में घाव कहां है?
पत्नी- अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं?"


218 "पत्नी (पति से) - सुनो जी अखबार में खबर है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला?
पति (पत्नी से)- ओह ! कितने में?
पति - एक साइकिल के बदले में।
पत्नी- कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोगे । पति- मैं इतना मूर्ख थोडे़ ही हूं, तुम्हारे बदले में तो कार आ सकती है।"


219 "नवविवाहित जोडा जब हनीमून मनाने के लिए हिल स्टेशन के एक होटल में पहुंचा तो मैनेजर ने दूल्हा को देखते ही उसका नाम रजिस्टर में लिख दिया।
दुल्हन- खुशी के मारे मैनेजर से पूछा -क्या मेरे पति इतने मशहूर हैं कि आपको उनका नाम-पता पूछने की जरुरत ही नहीं पड़ी?
मैनेजर- बात असल में यह है देवी जी, आपके पति हमारे होटल में हर वर्ष हनीमून मनाते हैं।"


पति-पत्नी | Husband-Wife


220 "पति सुबह तैयार होकर ऑफिस जाने के लिए घर से बाहर निकला ही था कि पत्नी ने शिकायत के लहजे में कहा- आप जब भी घर से बाहर जाते हो तो हमेशा डर लगा रहता है।
पति ने प्यार से उसको देखकर मुस्कराते हुए कहा- चिंता मत कर जान, मैं जल्दी आ जाऊंगा।
पत्नी- इसी बात का तो डर लगा रहता है कि कहीं आप आ ना जाओ"


221 "एक लड़की से उसकी शादी के बाद, पहली बार उसकी सहेली मिलने आती है।
वो आपस में बातें कर रही होती हैं तो लड़की उसे बताती है।
लड़की- मुझे अपने पति पर शक है कि वो रोज बाहर किसी लड़की से मिलते हैं।
सहेली हैरानी से बोली, ओह अब तुम क्या करोगी?
लड़की- आज ही उनके पीछे अपने दोनों बॉयफ्रेंड्स को लगाती हूं।"


222 "एक बार एक दम्पति के घर में चोर घुस गया और पत्‍‌नी के सारे गहने चुरा कर भाग गया तो पत्‍‌नी अपने पति से बोली।
पत्‍‌नी- चोर मेरे सारे गहने चोरी करके ले गया और तुम चुपचाप देखते रहे।
पति- मैं थोड़ी सी भी जोर जबरदस्ती करता तो वो मुझे गोली मार देते।
पत्‍‌नी- तो क्या हुआ? तुम्हारा बीमा करवाया हुआ है, गहनों का नहीं करवाया था।"


223 "पप्पू के जले हुए होंठ देखकर उसका दोस्त बोला..
तेरे होंठ कैसे जल गए?
पप्पू- अरे कुछ नहीं यार बीवी को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था, वो मायके जा रही थी तो खुशी के मारे ट्रेन के इंजन को चूम लिया।"


224 "पत्नी (पति को भोजन कराते हुए) - यह पकवान मैंने अपनी पाक-कला की पुस्तक में से खोज कर निकाला है. कैसा लगा? पसंद आया?
पति - वाह क्या कहने हैं! यह उस पुस्तक में रहने लायक था भी नहीं!"


225 "पत्नी (पति से)- क्यों जब मैं मोटी हो जाऊंगी, तब भी तुम मुझे ऐसे ही प्यार करोगे?
पति (पत्नी से)- बिल्कुल नहीं, मैंने सिर्फ सुख-दुख में साथ देने का वादा किया था।"


226 "शादी के बाद पत्‍‌नी कैसे बदलती है, जरा गौर कीजिए।
पहले साल- मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं।
दूसरे साल- जी खाना तैयार है, लगा दूं?
तीसरे साल- खाना बन चुका है, जब खाना हो तब बता देना।
चौथे साल- खाना बनाकर रख दिया है, मैं बाजार जा रही हूं, खुद ही निकालकर खा लेना।
पांचवे साल- मैं कहती हूं आज मुझसे खाना नहीं बनेगा, होटल से ले आओ।
छठे साल- जब देखो खाना, खाना और खाना, अभी सुबह ही तो खाया था।"


227 "पति-पत्‍‌नी अपने बेडरूम में आराम से सो रहे थे, और अचानक रात को दो बजे फोन की घंटी बजी दोनों की नींद खुल गई, पति ने फोन उठाया, इससे पहले कि वह कुछ कह पाता दूसरी तरफ से आवाज आनी शुरू हो गई!
पति सुनता रहा, और अचानक चीखकर बोला, साले, मैं क्या म्यूनिसिपैलिटी में काम करता हूं जब चीख-चिल्लाकर पति ने फोन पटक दिया, उसकी पत्‍‌नी ने प्यार से पूछा, कौन था, जानू?
पति ने जवाब दिया, पता नहीं, कौन कमीना था साला, मुझसे पूछ रहा था, रास्ता साफ है क्या?"


228 "कल्लू नाविक लगभग दो साल बाद अपने घर लौटा वह किसी गुप्त कार्य के लिए उसके विभाग द्वारा भेजा गया था जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्‍‌नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है उसे यह देखकर बहुत गुस्से आया और पूछने लगा-
क्या यह बच्चा मेरे दोस्त छज्जू का है?
उसकी पत्नी ने रोते हुए कहा नही!
तो क्या ये बच्चा मेरे दोस्त नौरंगी का है?
उसकी पत्नी ने फिर परेशान होकर कहा नही!
कल्लू ने पूछा फिर ये किसका बच्चा है जो मेरा अच्छा दोस्त नही है!
उसकी पत्नी ने कहा ये आपके किसी भी दोस्त का नहीं है मेरे अपने भी कई अच्छे दोस्त है उसने सिसकते हुए कहा!"


229 "एक घर में चोर घुस गया, पति-पत्नी ने मिलकर चोर को पकड़ लिया।
पत्नी जो बहुत ही मोटी थी, चोर के कंधो पर बैठ गई और बोली- सुनोजी आप जल्दी से पुलिस को बुला लाओ, तब तक मैं इसे पकड़ कर रखती हूं पति इधर-उधर देखने लगा।
बीवी- अरे क्या देख रहे हो?
पति- मेरी चप्पल नहीं मिल रही...
चोर (कराहते हुए) - जल्दी कर भाई, मेरी ही पहन जा!"


230 "पति और पत्नी मंदिर में गये।
पति ने पूछा- तुमने क्या मांगा?
पत्नी ने कहा- आप और मैं सात जनम तक साथ रहें।
पत्नी- और आपने क्या मांगा?
पति- ये हमारा सातवां जनम हो।"


231 "वृद्ध पति-पत्‍‌नी अपनी शादी की पचासवीं वर्षगांठ मना रहे थे।
एक समाचार पत्रकार का रिपोर्टर उनसे इंटरव्यू लेने आया। मैंने सुना है भटनागर जी, कि केवल 1500 रुपये के मासिक वेतन पर आपने सात बेटों तथा चार बेटियों का पालन किया है।
श..श..श.. इतनी जोर से न बोलो। क्या तुम मेरी इस अवस्था में फजीहत कराना चाहते हो? मेरी पत्‍‌नी का तो सदा यह विचार रहा है कि मुझे केवल 1200 रुपये मासिक मिलता है।"


232 "पति (पत्नी से)- हर सुबह जब मेरी आंख खुलती है तो मैं यही प्रार्थना करता हूं कि भगवान सबको तुम्हारे जैसी पत्नी दे!
पत्नी (पति से)- अच्छा!
पति- हां.. आखिर मैं अकेला ही दुखी क्यों"


233 "कवि अपनी बीवी को कविताएं सुनाने लगा तो वह बोली- तुम मुझे कविताएं सुनने के लिए मजबूर नहीं कर सकते..
क्यों, आखिर तुम मेरी पत्‍‌नी हो, तुम ही नही सुनोगी, तो फिर कौन सुनेगा? कवि बोला।
मैं स्त्री एवं पुरुषों के समान अधिकारों को पसंद करती हूं। इसलिए मैंने भी आज से कविता लिखना प्रारंभ कर दिया है। लीजिए, मेरी कविता सुनिए, कवि की बीवी कंधे उचकाती हुई बोली।
अरे छोड़ो, मैं तो ऐसे ही मजाक कर रहा था। चलो, कोई दूसरी बात करते हैं, कवि महोदय ने घबराते हुए कहा।"


234 "पत्‍‌नी (पति से)- कल मेरे ख्वाब में एक लड़की आई! वाह, क्या लड़की थी!
पत्‍‌नी- अकेली आई होगी?
पति- तुमको कैसे पता!
पत्‍‌नी- उसका पति मेरे ख्वाब में आया था ना!"


235 "एक कंजूस पति हाथ को चाकू से काट रहा था।
पत्नी (पति से)- ये क्या कर रहे हो आप?
कंजूस पति - टेंशन न ले, डेटॉल की बोतल फूट गयी है, ऐसे ही बेकार जाएगी। तू भी आ जा तेरे भी उंगली काट देता हूं।"


236 एक शादीशुदा आदमी मंदिर में भगवान से पूछता है, हे प्रभु! तूने बचपन दिया उसे छीन लिया, ऐशो आराम दिया उसे छीन लिया, पैसा दिया तो बर्बाद हो गया, और अब ये पत्‍‌नी दी तो उसे देकर ही भूल गया..


237 "पत्नी (पति से)- मेरा बर्थ डे गिफ्ट कहां है?
पति (पत्नी से)- वो सड़क पर रेड कलर की कार देख रही हो?
पत्नी- खुशी से उछल जाती है अरे वाह..
पति- इसी कलर की नेलपॉलिश तेरे लिए लाया हूं।"


238 "एक बार एक पति अखबार पढ़ रहा होता है की तभी अचानक पीछे से आकर उसकी पत्नी उसे जोरदार घूंसा मारती है।
पति दर्द से तड़पता हुआ उस से पूछता है, क्या हुआ?
पत्नी- तुम्हारी शर्ट की जेब में एक कागज मिला है, जिस पर मैरी लिखा हुआ है।
पति- ओह वो! तुम्हें याद है, पिछले सप्ताह मैं ट्रेकिंग पर गया था तो वहां पर मैंने जिस घोड़ी की सवारी की थी, मैरी उसका नाम था।
अगले दिन जब पति दफ्तर से वापस आया तो बीवी ने फिर उसे एक जोरदार घूंसा रसीद कर दिया।
पति ने फिर तड़पकर उससे पूछा, अब क्या हुआ?
पत्नी- तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था।"


239 "जो आपको आंखें बंद करके प्रेम करें वो है- गलफे्रंड
जो आपकी आंखें बंद होने पर भी प्रेम करें वो है- मां
जो आपको आंखें दिखा-दिखाकर प्रेम करे वो हैं- पत्नी"


240 "एक आदमी अपने घर पर फिल्म देख रहा था तो, वह एक दम से चिल्लाया.., रुक जाओ, घोड़े से उतर जाओ, यह एक जाल है उतर जाओ।
पत्नी हैरानी से भागती-भागती आयी और पूछा..
पत्नी- क्या हो गया? क्या देख रहे हो तुम?
पति- हमारी शादी की डीवीडी देख रहा हूं।"


241 "पति (पत्नी से)- तुम खाना बहुत अच्छा बनाती हो।
पत्नी- तुम जितना भी मस्का लगाओ, खाना तुम्हें ही बनाना पड़ेगा।"


242 जानलेवा होती है पत्नी-अगर मैं मर जाऊं तो तुम क्या करोगे? पति-शायद मैं भी मर जाऊंगा। पत्नी-क्यों? पति-कभी-कभी ज्यादा खुशी जानलेवा होती है।


243 बुरा नहीं चाहा!!! पत्नी- तुमने कभी सोचा है कि मेरी शादी किसी और से हो जाती तो क्या होता?पति-नहीं मैंने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा!!!


244 लेटे हो पति अपनी पत्नी के गोद में लेटा हुआ था और पत्नी ने प्यार से अपने पति से पूछा- पत्नी-कैसा लग रहा है जी पति: ऐसा लग रहा है जैसे भगवान विष्णु शेषनाग की गोद में लेटे हों।


245 चल झूठी!!! पति-सम्मोहन क्या होता है। पत्नी-किसी को अपने कंट्रोल में करके अपनी मर्जी का काम करवाना। पति; चल झूठी!!! उसे तो शादी कहते हैं।


246 "पत्नी (पति से)- शर्म नही आती, दूसरी औरत को घूर-घूर कर देख रहे हो.अब तुम शादीशुदा हो..!
पति- ऐसा कहां लिखा है कि उपवास हो तो खाने का मेन्यू भी नही देख सकते"


247 "जब 2 भारतीय युगल एक दूसरे से मिलते हैं तो- पत्नियां एक दूसरे के कपड़े, गहने, हैंडबैग, फुटवियर, हेयर स्टाइल आदि को गौर से देखतीं हैं, और पति क्या देखते हैं?
..पति एक दूसरे की पत्‍ि‌नयों को गौर से देखते हैं !!!"


248 "एक आदमी की पत्नी मॉल में कहीं इधर-उधर हो गई।
थोड़ी दूर यहां-वहां देखने के बाद वह एक खूबसूरत सेल्सगर्ल के पास पहुंचा और बोला - क्या आप पांच मिनट मेरे पास खड़े रहकर बातें कर सकती हैं?
सेल्सगर्ल- क्यों? इससे आपको क्या फायदा होगा?
आदमी- दरअसल मेरी पत्नी यहीं-कहीं गुम हो गई है और मुझे दिख नहीं रही जैसे ही वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी सीधी गोली की तरह यहां चली आएगी!"


249 "पत्नी अपने पति से बोली - रात को तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे और मेरे मां-बाप को कोस रहे थे, क्यों ?
पति ने कहा- झूठ बोलती हो तुम ! मैं उस वक्त सोया ही नहीं था।"


250 "एक बार एक पति और पत्नी में लड़ाई हो जाती है, तो पति परेशान हो कर बाजार जाता है और आत्महत्या करने के इरादे से एक बोतल जहर ले कर आ जाता है।
घर लौटकर वह अपनी पत्नी से कहता है।
पति- मैं तुम्हारी रोज की किटकिट से परेशान हो गया हूं और इसीलिए मैं अपनी जान दे रहा हूं, और इतना कहकर वह जहर की बोतल अपने मुंह में उड़ेल लेता है।
परंतु जहर खाने के बाद उसकी मौत होने के बजाये उसकी तबियत खराब हो जाती तो पत्नी गुस्से से उससे कहती है।
पत्नी- तुम कोई काम ढंग से नहीं कर सकते, सौ बार तुमसे कहा है कि चीजें देखकर खरीदा करो पैसे भी गए और जिस काम के लिए जहर लाए थे वो भी नहीं हुआ।"


251 "छोटे कस्बे की रहने वाली एक महिला को मुंबई में नौकरी मिल गई। वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने पहुंची, वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया।
महिला ने सोचा कि अपने पति को सूचना दे दूं ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के लिए मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु गलती से गलत नंबर पर भेज दिया।
जिस आदमी को वह एसएमएस मिला उसकी पत्‍‌नी गुजर गई थी और वह अभी-अभी अंतिम संस्कार करके लौटा था।
एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
आखिर ऐसा क्या लिखा था एसएमएस में आप भी पढि़ए -
डियर, मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं और यहां रहने के लिए अच्छी जगह भी मिल गई है, आप बिलकुल चिंता मत करना बस 1-2 दो दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।"


252 पति: जब मैं मर जाऊं तो सामने वालों को जरूर बुलाना। पत्‍‌नी: क्यों? पति: क्योंकि उनकी औरतें मुर्दा से लिपट-लिपट कर रोती है


253 पति और पत्‍‌नी होटल में गए तभी एक लड़की ने हैलो किया. पत्‍‌नी: कौन थी वो? पति: दिमाग खराब मत करो, मैं पहले से ही बहुत परेशान


254 पत्‍‌नी: देखिए न वो मुझे घूर-घूर के देख रहा है। पति: अरे वो कबाड़ी वाला है। बेकार माल पर नजर रखना उसकी आदत है।


255 पति: मेरी पत्‍‌नी खो गई है। पोस्टमास्टर: अंधे ये पोस्ट ऑफिस है पुलिस स्टेशन नहीं। पति: माफ करना, खुशी के मारे पता नहीं चल रहा कि कहां जाऊं।


256 पति: तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ है। पत्‍‌नी: वो क्या? पति: मुझे अपने गुनाहों की सजा जीते जी मिल गई।


257 "पत्नी ने पति को समझाते हुए कहा- देखो जी, तुम्हारा दोस्त जिस लड़की से शादी करना चाहता है वह लड़की अच्छी नहीं है, आप अपने दोस्त को मना क्यों नहीं करते?
पति- मैं क्यों मना करूं ? उसने मुझे मना किया था क्या?"


258 पत्‍‌नी: अगर मैं माउंटेन पर चढ़ जाऊं तो आप मुझे क्या दोगे? पति: पगली इसमें पूछने वाली क्या बात है? . . धक्का


259 पत्‍‌नी: आज इतना लेट कैसे हो गया? पति: वो क्या हो गया ना कि एक आदमी की 1000 रुपये की नोट गुम हो गयी थी। पत्‍‌नी: अच्छा .. तो तुम क्या उसे खोजने में मदद कर रहे थे? पति: नहीं .. मैं उस नोट पे खड़ा था


260 मरते समय पति ने अपनी पत्‍‌नी से कहा: मेरे मरने के बाद तुम रामलाल से शादी कर लेना। पत्‍‌नी ने आश्चर्य से पूछा: रामलाल से, लेकिन वह तो आपका सबसे बड़ा दुश्मन है!! पति ने कहा: हां, मैं उससे बदला लेना चाहता हूं।


261 "पति (पत्नी को आवाज लगाते हुए)- आज मेरे सिर में बहुत दर्द हो रहा है जरा पड़ोस वाले शर्माजी के घर से विक्स की डिब्बी तो मांग लाना?
पत्नी (पति से)- अरे वो नहीं देंगे।
पति- साले एक नंबर के कंजूस हैं, चलो अपनी ही निकाल लो, मेरी टेबल की दराज में पड़ी है "


262 याद में आधी पत्‍‌नी ने पति को चिट्ठी लिखी..मैं तुम्हारी याद में 15 दिनों में ही आधी हो गई हूं. मुझे लेने कब आ रहे हो? पति ने जवाब में लिखा..15 दिन और रुक जाओ!


263 "दो दुकानदार आपस में बातचीत करते हुए..
पहला- तुम कैसे जान पाते हो कि माल लेने वाले ग्राहक पति-पत्नी हैं या प्रेमी-प्रेमिका ?
दूसरा - यदि चुपचाप खरीदारी करें तो समझो प्रेमी-प्रेमिका हैं और यदि केवल मोल-तोल करते हुए आपस में झगडें तो समझ लो कि पति-पत्नी हैं!"


264 पत्‍‌नी से मंदिर के बाहर पति बोला, "तुम यहीं रुक जाओ मैं दर्शन कर के आ जाता हूं।" पत्‍‌नीक्यों?मुझे भी दर्शन करना है मैं भी आऊंगी। पति:अरे वो तो ठीक है पर मंदिर का भी कोई नियम-कायदा है। पत्‍‌नी:अच्छा वो कौन सा कायदा है जो मेरे मंदिर जाने पर पाबंदी लगाता है? पति:वो देखो सामने बोर्ड पे साफ-साफ लिखा हुआ है कि विस्फोटक सामग्री को अन्दर ले जाना मना है, तो मैं तुम्हें कैसे ले जाऊं।


265 पत्‍‌नी: जब तुम देशी पीते हो तो मुझे पारो कहते हो। बियर पीते हो तो डार्लिंग। पर आज भूतनी क्यों??? पति: आज मैंने स्प्राइट पी है, सीधी बात नो बकवासक्व!!


266 पत्‍‌नी: अगर मैं खो जाऊं तो तुम क्या करोगे?? पति: मैं अखबार मैं विज्ञापन दे दूंगा। पत्‍‌नी खुश होते हुए: क्या लिखोगे? पति: जिसको मिली उसकी


267 "एक रात, एक उम्रदराज पति-पत्नी सोने की तैयारी में थे। पति को नींद आ रही थी जबकि पत्नी का मूड रोमांटिक हो रहा था।
पत्नी बोली- तुम्हें याद है, शादी के बाद जब हम सोने जाते थे तो तुम मेरा हाथ थाम लेते थे।
नींद में ही उसने हाथ बढ़ाकर पत्नी का हाथ अपने हाथ में ले लिया और फिर सोने की कोशिश करने लगा।
कुछ देर बाद पत्नी ने फिर कहा- उसके बाद तुम मेरा चुंबन लिया करते थे।
झल्लाते हुए उसने पत्नी के गाल का एक चुंबन लिया और फिर सोने लगा।
कुछ सेकंड बाद बाद पत्नी फिर बोली- फिर तुम मेरी गर्दन पर काट लिया करते थे।"


268 "एक पार्टी में एक औरत ने अपने पास खड़ी औरत से पूछा- वह सुन्दर सी लड़की किधर गई जो शराब बांटती फिर रही थी?
क्या आपको शराब की तलाश है? - उस स्त्री ने पूछा।
नहीं, मुझे अपने पति की तलाश है"


269 "पत्नी (पति से)- क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूं?
पति (पत्नी से)- नहीं
पत्नी- क्यों नहीं?
पति- क्योंकि मैं हनुमान चालीसा पढ़कर सोता हूं।"


270 "पत्नी (पति से)- सुनो जी जब आपने पहली बार मेरा घूंघट उठाया तो कैसा महसूस किया?
पति (पत्नी से)- मां कसम मर ही जाता अगर टी.वी. पर आहट देखने की आदत न हो"


271 "पति-पत्‍‌नी में झगड़ा हो गया। पत्‍‌नी कुछ ज्यादा ही बोल गई।
पति - मैं कहता हूं अपने शब्द वापिस लो।
पत्नी - नहीं लूंगी
पति (गुस्से से) - आखिरी बार कहता हूं अगर तुमने अपने शब्द पांच मिनट में वापिस नहीं लिए तो।
पत्नी (ठंडे स्वर में ) - अगर मैंने पांच मिनट में अपने शब्द वापिस नहीं लिए तो..
पति- तो.तो तुम्हें कितना समय चाहिए ?"


272 "एक फिल्म अभिनेता पत्‍‌नी को अपनी फिल्म दिखाने ले गया। पत्‍‌नी ने जब देखा कि उसका पति हीरोइन के साथ बड़े जोर-शोर से रोमांस कर रहा है तो उससे रहा नहीं गया।
पति से बोली- तुम मुझे तो कभी इस तरह प्यार नहीं करते, इसे क्यों कर रहे हो?
अभिनेता बोला- इसे प्यार करने के मुझे पचास लाख मिले हैं.."


273 "पत्नी (पति से)- अगर मुझे कुछ हो गया तो क्या आप तुरंत दूसरी शादी कर लेंगे?
पति (सोच कर) - नहीं कम से कम 2-3 महीने तो रुकना पड़ेगा वरना लोग क्या कहेंगे"


274 "एक आदमी की बीवी लापता हो गई। उस आदमी ने अखबार में बीवी की गुमशुदगी का इश्तहार कुछ इस तरह छपवाया -
मेरी बीवी पिछले पांच दिनों से लापता है। जो कोई भी उसकी खोज-खबर मेरे पास लाएगा या उसे खोजने की कोशिश करेगा।
वह अपनी जान से हाथ धो बैठेगा!"


275 "पत्नी (पति से)- शादी करने आये थे तब तो बहुत अकड़ के चल रहे थे। अब क्यों सहमे-सहमे से हो?
पति (पत्नी से)- तब मैं अकेला नहीं था। पूरी बारात मेरे साथ थी!"


276 "पति प्रवचन सुनकर घर आया और पत्नी को गोद में उठा लिया।
पत्नी- क्या गुरूजी ने रोमांस करने के लिए कहा है?
पति - नहीं पगली, उन्होंने तो कहा है कि अपने दु:ख खुद उठाओ!!!"


277 "एक कैदी को जेल में अपनी पत्‍‌नी का पत्र मिला -प्रिय, मैं अपने घर के पीछे वाले बगीचे में नीबू के पौधे लगाना चाहती हूं। उन्हें रोपने का सही समय कौन सा है?
कैदी जानता था कि जेल में आने वाले और जाने वाले सारे पत्र जेल प्रहरियों द्वारा पढ़ लिये जाते हैं। उसने पत्‍‌नी को जवाब लिखा- प्रिये, तुम कुछ भी करो, पर पीछे वाले बगीचे को हाथ मत लगाना क्योंकि वहीं तो मैंने अपना सारा धन गाड़ रखा है।
लगभग दो सप्ताह बाद उसे पत्‍‌नी का का एक पत्र और मिला जिसमें लिखा था- प्रिय, तुम्हें विश्वास नहीं होगा पर तुम्हें पत्र लिखने के एक सप्ताह बाद कुछ लोग फावड़े लेकर आए और उन्होंने सारा बगीचा खोद डाला।
कैदी ने जवाब में लिखा- प्रिये, अब तुम आराम से नीबू के पौधे रोप सकती हो।"


278 "उमा- आज मेरे पति का जन्मदिन है समझ में नहीं आता उन्हें क्या उपहार दूं?
सीमा- उपहार अपनी पसंद का देना चाहती हो या उनकी पसंद का?
उमा - उनकी की ही पसंद का देना ठीक रहेगा आखिर जन्मदिन तो उन्हीं का है न!
सीमा - ठीक है तो फिर तलाक दे दो !"


278 "घर में ही है। लेकिन साथ ही उसे डर भी सताने लगा कि आज तो पत्नी जबरदस्त हंगामा करेगी। जैसे-तैसे डरते-डरते उसने आंखें खोलीं तो देखा कि घर में बिजली नहीं है और उसकी पत्‍‌नी बड़े प्यार से उसे पंखा झल रही है. उसके जागते ही पत्नी प्यार से बोली - जाग गए आप?
बैठिये, मैं आपके लिए अभी चाय लेकर आती हूं।
शराबी ने चुपचाप चाय पी ली। इसके बाद पत्नी बोली- मैं जरा सामान लेने बाजार जा रही हूं तब तक आप फ्रेश होकर नाश्ता कर लीजिए। गरमागरम नाश्ता किचन में तैयार रखा है। वापस आकर आपका मनपसंद खाना बनाऊंगी।
शराबी सन्न था। उसे पत्नी के इस बदले व्यवहार की वजह समझ में नहीं आ रही थी। पत्नी के जाते ही उसने अपने बेटे को बुलाया और पूछा- बेटा, रात को क्या हुआ था?"


280 "पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था। -आखिर तुम मुझे समझती क्या हो? क्या मैं तुम्हारा पालतू कुत्ता हूं जो तुम्हारा हर हुक्म मानूं।
पति जोर से चिल्लाया।
- हे भगवान ! मुझे नर्क में भी जगह मत देना जो मैंने इन्हें कभी भी कुत्ता समझा हो। पत्नी ने आसमान की ओर देखकर कहा। फिर पति से बोली- और अब तुम मुझ पर इस तरह भौंकना बन्द करो!"


281 एक आदमी एक खतरनाक शेरनी खरीदकर घर ले आया। उससे उसकी इस अनोखी खरीद की वजह पूछी गई तो उसने उदास स्वर में बताया- पिछले महीने मेरी बीबी चल बसी। अब उसके बिना घर बड़ा सूना-सूना लगता है मुझे..


282 "पति (पत्नी से) - मैंने रात को सपना देखा!
पत्नी (पति से) - क्या देखा?
पति - कि तुम प्यार कर रही हो!
पत्नी - किससे?
पति - वही तो मैं पहचान नहीं सका! रात मैं बिना चश्मे के ही सो गया था !!!"


283 "पत्नी (पति से) - तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति (पत्नी से)- जितना शाहजहां मुमताज से करता था।
पत्नी - तो क्या तुम मेरे लिए ताजमहल भी बनवाओगे?
पति - बिलकुल! मैंने तो जगह भी देख रखी है। बस तुम्हारे मरने का इन्तजार कर रहा हूं !!!"


284 "बढ़ी हुई दाढ़ी लेकर जब एक आदमी अपनी प्रेमिका के पास पहुंचा तो उसे उसका रंग ढंग बिल्कुल पसंद नहीं आया।
-देखो रमेश! यह दाढ़ी तुम्हारे चेहरे पर अच्छी नहीं लगती। तुम हजामत बनवा लो प्लीज! रमेश ने दुखी होते हुए उत्तर दिया लेकिन मेरी पत्‍‌नी को मेरी दाढ़ी बहुत पसंद है। अगर मैंने दाढ़ी बनवाई तो वह बहुत नाराज होगी।
- उसे नाराज होने दो! पर मुझे दाढ़ी अच्छी नहीं लगती! तुम्हे बनवानी ही पड़ेगी।
प्रेमिका ने जोर देते हुए कहा।
- देखो प्लीज! मान जाओ। मेरी बीबी बहुत गुस्सैल स्वभाव की है। मेरा खानापीना हराम कर देगी।
रमेश ने चिरौरी करते हुए कहा"


285 "एक औरत अपने पति की कब्र पर पंखा झल रही थी। एक राहगीर उसकी यह पति भक्ति देखकर ठिठक कर रुक गया। उसने पास जाकर कहा- बहन जी, अब तो यह मर गया है। अब इस पर पंखा झलने से क्या फायदा?
औरत ने ठंडी सांस लेकर कहा- मैं इस कब्र को जल्द सुखाने की कोशिश कर रही हूं क्योंकि हमारे यहां का कायदा है कि जब तक पति की कब्र सूख न जाए, औरत दूसरी शादी नहीं कर सकती"


286 "पत्नी (पति से)- शादी के पहले आप मेरे लिए रोज गिफ्ट लाते थे, पर अब नहीं लाते, क्यों?
पति (पत्नी से)- कभी तुमने किसी मछुआरे को मछली पकड़ने के बाद उसे दाना डालते हुए देखा है ?"


287 "मीना- मेरे पति को छोड़कर आज तक किसी और ने मेरा चुम्बन नहीं लिया।
टीना- इसका तुम्हें गर्व है या पश्चाताप ?"


288 "पत्नी (पति से)- तुम हमेशा मेरी फोटो अपने पास रखते हो और ऑफिस भी साथ में ही ले जाते हो क्यों?
पति (पत्नी से)- जब भी कोई समस्या आती है चाहे कितनी ही मुश्किल क्यों न हो मैं तुम्हारी फोटो देख लेता हूं और समस्या गायब हो जाती है!
पत्नी- देखा, तुमने मैं तुम्हारे लिए कितनी चमत्कारी और भाग्यशाली हूं!
पति- हां बिल्कुल, मैं तुम्हारी फोटो को देखता हूं और अपने आप से कहता हूं कि क्या इससे बड़ी भी कोई समस्या हो सकती है"


289 "पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था।
पति- अब अगर तुमने एक शब्द भी और कहा तो मेरे अंदर का जानवर जाग जायेगा!
पत्नी- ठीक है, ठीक है तुम्हारे अंदर जो जानवर बैठा है उसे जाग जाने दो भला चूहे से भी कोई डरता है . !!!"


290 "जज- तुम्हारी शिकायत है कि तुम्हारी पत्नी तुम्हारे ऊपर बर्तन फेंकती है?
पति- जी जज साहब।
जज- कितने दिन से फेंकती है?
पति- साहब जब से शादी हुई है तब से।
जज- और तुम्हारी शादी को कितने साल हो गए हैं?
पति- जी पांच साल।
जज- तो तुमने पिछले पांच सालों में शिकायत क्यों नहीं की?
पति- जी क्योंकि कल पहली बार उसका निशाना बराबर लगा है।"


291 "
पत्नी (पति से)- मैंने तुम्हें बिना देखे शादी की. कैन यू बिलीव दैट?
पति (पत्नी से)- और मेरी हिम्मत तो देखो. मैंने तुम्हें देखने के बाद भी तुमसे शादी की..??"


292 "साहित्य प्रेमी दूल्हा सुहागरात को अपनी दुल्हन से बोला - प्रिय, आज से तुम ही मेरी कविता हो , भावना हो, कामना हो..
दुल्हन ने यह सुनकर दूल्हे से कहा- मेरे लिए भी आज से तुम ही मेरे मुकेश हो, सुरेश हो, रमेश हो.."


293 "पत्नी (पति से)- बताओं तुम्हें मैं कितनी अच्छी लगती हूं।
पति (पत्नी से)- बहुत ज्यादा
पत्नी- फिर भी कितनी
पति- इतनी की दिल चाहता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊं।"


294 "रमेश- मुझे अपनी पत्नी से दूसरी नजर में ही प्यार हो गया था।
मोहन- पहली नजर में क्यों नहीं?
रमेश- क्योंकि मेरी पहली नजर उसके हीरों के हार पर नहीं पड़ी थी।"


295 "पति (पत्नी से)- अगर तुम्हें खाना बनाना आता तो मैं आया की छुट्टी कर देता।
पत्नी (पति से)- अगर तुम्हें प्यार करना आता तो मैं ड्राइवर की छुट्टी कर देती।"


296 "पत्नी (पति से)- जानू, काश आप मैसेज होते.. मैं आपको सेव करती और जब चाहे पढ़ती!
पति (पत्नी से)- तुम कंजूस की कंजूस ही रहोगी.. ये नही कि मुझे अपनी सभी सहेलियों को फॉरवर्ड करतीं..!!!"


297 "त्नी (पति से)- चलो मैं छुपती हूं तुम मुझे ढूंढना। अगर ढूंढ लिया तो हम शॉपिंग चलेंगे।
पति (पत्नी से)- अगर नही ढूंढा तो?
पत्नी- ऐसा मत कहो ना जानू मैं दरवाजे के पीछे ही छिपूंगी।"


298 "पति (पत्‍‌नी से)- अरे, सुनती हो, डाक्टरों का कहना है कि अधिक बोलने से उम्र काफी कम हो जाती है।
पत्‍‌नी (मुस्कुराकर)- अब तो तुमको विश्वास हो गया ना कि मेरी उम्र पैंतालीस से घटकर पच्चीस कैसे हो गयी।"


299 "पत्नी (पति से)- डार्रि्लग क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूं?
पति (पत्नी से)- नहीं
पत्नी- क्यों नहीं?
पति- क्योंकि मैं हनुमान चालीसा पढ़कर सोता हूं।"


300 "पत्नी (पति से)- जब भी मैं तुम्हारे पास आती हूं तो तुम चश्मा क्यों पहन लेते हो।
पति (पत्नी से)- डॉक्टर ने कहा था जब भी सिरदर्द आए चश्मा पहन लेना।"


301 "एक औरत कोमा में चली गयी..
पति मुर्दा समझ कर जलाने चला..
रास्ते में अर्थी खंबे से टकराने से औरत को होश आ गया..
1 साल बाद औरत सच में मर गयी..
सब लोग राम-राम सत्य है बोलते जा रहे थे लेकिन पति की जुबान पर एक ही बात थी खंबा बचा के."


302 "पत्नी (पति से)- अजी, यह जो आप पैंट बार-बार ऊपर खींचते हो, वह बहुत बुरा लगता है।
पति (पत्नी से)- मेरा खयाल है अगर मैं पैंट ऊपर न खींचूं तो और भी बुरा लगेगा।"


303 "पत्नी (पति से)- आज रामायण के पाठ में पंडितजी ने बताया कि रामराज में शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पिया करते थे, यह भला कैसे हो सकता है?
पति (पत्नी से)- हो क्यों नहीं सकता, क्या मैं तुम्हारे साथ नहीं रहता?"


304 "पति- अगर मुझे कुछ हो गया तो क्या तुम तुरंत शादी कर लोगी?
पत्नी- आप भी ना कैसी बात करते हो, 2-3 महीने तो रुकना ही पड़ेगा वरना लोग क्या कहेंगे "


305 "पति-पत्‍‌नी में लड़ाई हुई। पति ने आत्महत्या करने की सोचकर बाजार से जहर लाकर खा लिया। वो मरे नहीं बीमार हो गए।
पत्‍‌नी (गुस्से में बोली)- सौ बार कहा है कि चीजें देखकर खरीदा करो पैसे भी गए और जिस काम के लिए लाए वो भी नहीं हुआ।"


306 "एक पति अपनी पत्‍‌नी का जनाजा ले जा रहा था। जनाजे के आगे एक कुत्ता और पीछे आदमियों की लम्बी लाइन थी।
एक आदमी ने ये देखा और जब उसकी समझ में न आया की ये क्या चक्कर है तो जाकर पति से पूछा।
आदमी- भाई साहब ये सब कैसे हुआ?
पति- ये जो कुत्ता है, इसने काट लिया था आदमी ने कुछ सोचा और बोला- ये कुत्ता एक दिन के लिए उधार में दे दो।
पति- जरुर, पर पीछे लाइन में लग जाओ।"


307 "पति (पत्नी से)- मेरी कौन-सी बुक तुम्हें सबसे ज्यादा पसंद है?
पत्नी - चेक बुक"


308 "पत्नी (गुस्से में)- देख लेना तुमको नरक में भी जगह नही मिलेगी।
पति- अरे ठीक है, वैसे भी मैं हर जगह तेरे साथ आना भी नही चाहता।"


309 "शादी के बाद पति ने पूछा- तुम्हारे शादी से पहले कितने ब्वॉयफ्रेंड थे?
पत्नी ने एक लिफाफा दिया, जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये थे।
पति- ये क्या?
पत्नी- मैं जब भी ब्वॉयफे्रंड बनाती थी तो 1 चावल का दाना इसमें डाल देती थी।
पति (दाने गिन के)- बस 7? और ये 200 रुपए क्यों?
पत्नी- 4 किलो चावल बेच दिए.."


310 "
राजेश- कल मेरा पत्‍‌नी के साथ बहुत झगड़ा हुआ।
नरेश- क्यों? ऐसी क्या बात हुई?
राजेश- मुझे टीवी पर मैच देखना था और वो कह रही थी कि फिल्म देखने चलो!
नरेश- फिल्म कैसी लगी"


311 "पति-आज खाने में क्या बनाओगी ?
पत्‍‌नी- जो तुम कहो।
पति- दाल चावल बनाओ।
पत्‍‌नी- अभी कल ही तो खाए थे।
पति- तो सब्जी बना लो।
पत्‍‌नी - बच्चे नहीं खाते।
पति - फिर कीमा।
पत्‍‌नी - मुझे एलर्जी है।
पति - पराठे?
पत्‍‌नी - रात को पराठे कौन खाता है !
पति - तो कढ़ी बना लो ?
पत्‍‌नी - दही नहीं है।
पति - फिर क्या बनाओगी ?
पत्‍‌नी - जो तुम कहो.."


312 "ये लो, तुम्हारी टिप, सौ रुपये का नोट बैरे की ओर बढ़ाते हुये नौजवान ने कहा।
खुश होकर सलामी ठोकते हुये बैरे ने कहा- अब आप जब शाम को आएंगे तो मैं आपके लिये कोने वाली सबसे अच्छी टेबल रिजर्व करके रखूंगा।
ये सौ रुपये मैंने इसलिये दिये हैं कि शाम को जब मैं अपनी बीवी को लेकर आऊंगा तो तुम मुझसे कहना कि कोई टेबल खाली नहीं है फिर मैं उसे"


313 "पति- डार्लिंग, अभी-अभी मेरा एक दोस्त खाने पर हमारे घर आने वाला है।
पत्नी- तुम्हारा दिमाग खराब है ? पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा है, किचन में सामान नहीं है, मैं बहुत थकी हुई हूं और तुम्हारा दोस्त अभी आ रहा है, क्या सोचेगा वह ?
पति- तभी तो मैंने उसे बुलाया है! दरअसल वह जल्दी ही शादी करने जा रहा है और शादी से पहले देखना चाहता है कि शादीशुदा लोग कैसे रहते हैं !!!"


314 "पत्नी (पति से)- जानू, बैग पैक कर लो, मैंने लॉटरी में 10 करोड़ रुपये जीते हैं।
पति (पत्नी से)- बैग में सर्दियों के कपड़े डालूं या गर्मियों के?
पत्नी- जो भी हो। बैग पैक करो और दफा हो जाओ।"


315 "पत्नी (पति से)- मैं ड्राइवर को नौकरी से निकाल रही हूं क्योंकि आज मैं दूसरी बार मरते-मरते बची हूं।
पति (पत्नी से)- प्लीज डार्लिंग ! उसे एक मौका तो और दो. प्लीज!"


316 "भगवान जब दुनिया बना रहे थे तो उन्होंने कहा- कि दुनिया के हर कोने में अच्छी बीवी मिलेगी।
लेकिन दुनिया को गोल बना दिया"


317 "पत्‍‌नी (पति से)- अगर मुझे कुछ हो गया तो क्या आप तुरंत दूसरी शादी कर लेंगे?
पति (सोच कर)- नहीं कम से कम 2-3 महीने तो रुकना पड़ेगा वरना लोग क्या कहेंगे"


318 "पत्नी- मैंने तुम्हें बिना देखे शादी की.. कैन यू बिलीव दैट?
पति- और मेरी हिम्मत तो देखो.. मैंने तुम्हें देखने के बाद भी तुमसे शादी की...??"


319 "पति (पत्नी से)- जानती हो, विदेशों में तलाक लेना बहुत ही आसान है!
पत्नी (पति से)- जानती हूं, तभी तो वहां लड़कियां शादी के समय रोती नहीं हैं."


320 "एक महिला अपनी सहेली को बता रही थी- तलाक के बाद मेरे और मेरे पति के बीच में बराबर-बराबर बंटवारा हो गया। दो बच्चे मेरे पास रह गए और दो उनके पास।
सहेली- और जायदाद का क्या हुआ?
महिला- उसका भी बराबर-बराबर बंटवारा हो गया। आधी मेरे वकील के पास पहुंच गई, आधी उनके वकील के पास।"


321 पठान ने अपनी बीवी को गोली मार दी, क्योंकि उसकी बीवी ने सिर्फ इतना कहा था कि- मैं अपनी जिंदगी, शान और शौकत के साथ गुजारना चाहती हूं।


322 "एक कंजूस पति को करंट लगा..
पत्नी- आप ठीक तो हो ना?
कंजूस- मैं ठीक हूं.. तू मीटर देख, यूनिट कितना बढ़ा है।"


"323
" "गुस्से का आना, मर्द होने की निशानी है..
मगर..
गुस्से को पी जाना पति होने की निशानी है।"


324 "चिंटू (पिता से)- पापा पति और पत्नी में क्या अंतर है?
चिंटू- पति परिवार का सिर है और पत्नी परिवार की गर्दन, जो सिर को किसी भी ओर घुमा सकती है।"


325 एक आदमी ने 100 बार रक्तदान करने का रिकॉर्ड बनाया। ब्लड बैंक वालों ने उसकी पत्नी का सम्मान यह कहकर किया कि आपने नहीं पीया तभी तो हमने लिया।


326 "राकेश (मुकेश से)- मेरे पत्नी तो बोलने में इतनी कुशल है कि किसी भी टॉपिक पर वह घंटों बोल सकती है।
मुकेश (राकेश)- मेरी पत्नी तो और भी कुशल है, बिना टॉपिक के घंटों बोल सकती है"


327 "पत्नी (पति से)- रामायण के पाठ में लिखा है कि उस समय शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पिया करते थे, ये भला कैसे हो सकता है?
पति (पत्नी से)- क्यों नही हो सकता, क्या मैं तुम्हारे साथ नही रहता?"


328 "पति (पत्नी से)- अगर तुम्हें कुछ हो गया तो मैं पागल हो जाऊंगा।
पत्नी (पति से)- दूसरी शादी तो नहीं करोगे?
पति- पागल का क्या भरोसा, कुछ भी कर सकता है।"


329 "पति अपनी पत्नी को अंग्रेजी पढ़ा रहा था।
पत्नी (दोपहर में)- चलो डिनर ले लो..
पति- दिन के खाने को लंच कहते हैं।
पत्नी- ये कल रात का बचा हुआ खाना है"


330 "पत्नी (पति से)- मेरी तो कोई संतान नही हैं इसलिए सोचती हूं कि अपनी सारी जयदाद किसी साधू को दान कर दूं।
ये सुनकर पति उठकर जाने लगा।
पत्नी- तुम कहां जा रहे हो?
पति (गंभीरता से)- साधू बनने।"


331 "पति (पत्नी से)- रात को सपने में एक चुड़ैल कभी मेरे आगे, कभी मेरे पीछे घूम रही थी।
पत्नी (पति से)- कौन सा सपना था?
पति- मेरी शादी का।"


332 "एक बार मुकेश अपनी पत्नी के साथ होटल में गया तभी एक महिला ने मुकेश से हैलो किया।
पत्नी (मुकेश से)- कौन थी वो?
पति- तुम दिमाग खराब मत करो, मैं पहले ही परेशान हूं कि वो भी यही पूछेगी।"


333 यदि कोई पति कार का दरवाजा खोलकर खड़ा हो जाये और पत्नी से बैठने का आग्रह करे तो यह तय जानिये कि या तो कार नई है या पत्नी।


334 "पति (पत्नी से)- मैं अभी साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लूंगा।
पत्नी (पति से)- क्या गजब करते हो, नई साड़ी है।"


335 "मृत्युशैय्या पर लेटी एक महिला के पति ने उससे पूछा- तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है।
पत्नी (पति से)- मैं चाहती हूं कि मेरे मरने के बाद तुम मेरी एक सुंदर सी फोटो अखबार में छपवाना लेकिन उसके नीचे मेरी उम्र नही लिखवाना"


336 "पुत्र- पापा एक बात बताओ कि शादी में कितना खर्चा होता है।
पिता- पता नही बेटा मैं तो अभी तक खर्च कर रहा हूं।"


337 "पति (पत्नी से)- मेरे मरने के बाद तुम्हें मेरे जैसा दूसरा आदमी नही मिलेगा।
पत्नी (पति से)- तुम्हें किसने कह दिया, कि मैं दूसरा आदमी तुम्हारे जैसा चाहती हूं।"


338 "पति (पत्नी से)- कल मेरे, ख्वाब में एक लड़की आई थी, वाह! क्या लड़की थी।
पत्नी (पति से)- अकेली ही आयी होगी?
पति- तुमको कैसे पता?
पत्नी- उसका पति मेरे ख्वाब में आया था।"


339 "पति (पत्नी से)- न कजरे की धार, न मोतियों के हार, न कोई किया श्रृंगार, फिर भी इतनी सुंदर हो.
पत्नी (गुस्से से)- साफ-साफ कहो न कि मेकअप के पैसे नही दोगे।"


340 "रमेश ने शौक-शौक में व्रत रख लिया।
रमेश (पत्नी से)- देखो सूरज डूबा?
पत्नी (रमेश से)- नही जी।
थोड़ी देर बाद..
रमेश- देखो डूबा या नही
पत्नी- नही जी
रमेश- लगता है ये मुझे साथ लेकर ही डूबेगा।"


341 "ति ऑफिस जा रहा था।
पत्नी प्यार से बोली- सी यू इन द इवनिंग
पति (गुस्से से)- धमकी किसे दे रही है, मैं भी तुझे देख लूंगा।"


342 "पत्नी (पति से)- अगले जन्म में तुम किस रूप में पैदा होना चाहोगे?
पति (पत्नी से)- कॉकरोच बनकर।
पत्नी- वो क्यों?
पति- क्योंकि तुम सिर्फ कॉकरोच से ही डरती हो।"


343 "पति- सोचा तुम्हें फोन कर लूं, तुम मुझे मिस कर रही होगी।
पत्नी- और वो जो मुझे 5 मिनट पहले लड़ के गये थे उसका क्या?
पति- ओह.. फिर घर का नम्बर लग गया"


344 "
पत्नी (पति से)- अजी सुनते हो, पड़ोसवाले वर्मा जी की बेटी के 99 प्रतिशत नंबर आये हैं।
पति (पत्नी से)- अरे वाह, फिर 1 नंबर कहां गया?
पत्नी- वो हमारा बेटा लाया है!"


345 "पति (पत्नी से)- तुम्हें भगवान ने खूबसूरती और बेवकूफी साथ क्यों दी?
पत्नी (पति से)- ताकि तुम शादी का पैगाम दो और मैं उसे मंजूर कर लूं।"


346 "पत्नी- मैंने आपके जन्मदिन पर इतनी महंगी चीज खरीदी है कि आप देखते ही खुश हो जाएंगे।
पति- शुक्र है तुझे मेरा ख्याल तो आया दिखाओ।
पत्नी- अभी पहनकर आती हूं।"


347 "पत्नी (पति से)- मेरी तरफ मुंह करके सो जाओ ना, मुझे डर लग रहा है।
पति (पत्नी से)- अच्छा और मैं भले ही डर के मारे मर जाऊं।"


348 "जज ने महिला से पूछा- आप अपने पति से तलाक लेना क्यों चाहती है?
महिला बोली- सर यह मेरा पति एक तो रात दो बजे घर आया। इसने बुरी तरह शराब पी रखी थी। मैंने इसके जूते उतारे, कपड़े बदलवाए, खाना खिलाया। सुलाने लगी तो बोला- तुम मुझे इतना प्यार करती हो रंजना।
जज- लेकिन यह तो तलाक की कोई वजह नही हुई।
महिला- लेकिन मेरा नाम रंजना नही, निर्मला है"


349 "लता (सरिता से)- अचानक ही तुम बचत करने लगी हो।
सरिता (लता से)- हां यही मेरे पति कि आखिरी ख्वाहिश थी, डूबते समय वे यही कह रहे थे बचाओ-बचाओ।"


350 "पत्नी (पति से)- मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे चोर हमारे किचन में घुस गया है और जो केक मैने बनाया था, उसे खा रहा है।
पति - तो मुझे किसे बुलाना चाहिए? पुलिस को या ऐम्बुलेंस को।"


351 "बीमार पति से पत्नी बोली : इस बार इलाज जानवरों के डॉक्टर से करवाना.
. पति: क्यों?
पत्नी: रोज सुबह मुर्गे की तरह उठ जाते हो, गधे की तरह भाग कर ऑफिस जाते हो, गधे की तरह दिनभर काम करते हो, लोमड़ी की तरह इध-ऊधर से सूचना लेकर रिपोर्ट बनाते हो, बंदर की तरह बॉस के इशारे पर नाचते हो, घर आकर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो और फिर बैंस की तरह सो जाते हो तो क्या इंसानों का डॉक्टर खाक इलाज कर पाएगा।"


352 "एक कार की नीलामी हो रही थी।
एक लाख, दो लाख, तीन लाख..
शर्मा जी सुनकर चौंक गए और बोले- आखिर इस खटारे में ऐसा क्या है? जो सब इतने दाम लगा रहे हैं?
कार विके्रता- इसके 10 एक्सीडेंट हो चुके हैं हर बार सिर्फ पत्नी ही मरती है, पति बिल्कुल सही सलामत रहता है"


353 "एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर चोरी हो रही थी।
पत्नी- उठो जी हमारे घर में चोरी हो रही है।
इंस्पेक्टर- मुझे सोने दो मैं इस समय ड्यूटी पर नही हूं।"


354 "पत्नी मायके जाकर पति को रोज फोन क्यों करती है?
ताकि पति को याद रहे मुसीबत टली नही, फिर आने वाली है!!!"


355 "पत्नी ने पति को प्रेम जताते हुए कहा आप हजारों में एक हैं।
पति ने सुनकर पत्नी को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और गुस्से में बोला बाकी के 999 कौन हैं?"


356 "पत्नी अपने पति को सुधारने के लिए काले कपड़े पहनकर घर के बाहर खड़ी हो गयी।
पति- तुम कौन
पत्नी- चुड़ैल
पति- हाथ मिला, मैं तेरी बहन का पति"


357 "पत्नी (पति से)- देखो जी, हमारी शांताबाई का पति, उसको खुश रखने के लिए, हर हफ्ते फिल्म दिखाने ले जाता है, आप क्यों नही ले जाते?
पति (पत्नी से)- अरे, मैंने भी शांताबाई को फिल्म के लिए बुलाया, लेकिन उसने मना कर दिया, इसमें मेरी क्या गलती है?"


358 "पति (पत्नी से)- क्या शादी से पहले तुम्हारा कोई ब्वॉयफ्रेंड था।
पत्नी (पति से)- सुनकर खामोश हो गयी।
पति- इस खामोशी को मैं क्या समझूं..
पत्नी- अरे मुझे गिनने तो दो"


359 "पत्नी (पति से)- मुझे 50 रुपये की जरूरत है!
पति (गुस्से से)- तुम्हें रुपये से ज्यादा अक्ल की जरूरत है!
पत्नी- आपसे वही चीज मांगी है, जो आपके पास है!"


360 "पति (पत्नी से)- नई मूवी के टिकट ले आया हूं। तुम फटाफट तैयार हो जाओ।
पत्नी (पति से)- मगर ये तो अगले हफ्ते का टिकट है?
पति- भई, चिंता की कोई बात नही। तुम्हें तैयार होने में भी तो वक्त लगेगा"


361 "पति घर पहुंचा तो पत्नी ने घोषणा की- मैंने आज नौकरानी को निकाल दिया है।
पति (उदास होकर)- अरे, उसे एक मौका तो दिया होता।
पत्नी (पति से)- पर मैं आपको कोई मौका नही देना चाहती।"


362 "पत्नी (पति से)- तुम रोज सुबह मेरे चेहरे पर पानी क्यों डालते हो?
पति (पत्नी से)- तुम्हारे पिता ने कहा था मेरी बेटी फूल की तरह है इसे मुरझाने मत देना इसलिए...
मोबाइल पर"


363 "शर्मा जी (पत्नी से)- जब मैं मर जाऊं तो तुम सामने वाली फैमिली को जरूर बुलाना।
पत्नी (शर्मा जी से)- क्यों?
शर्मा जी- उनके घर की औरते मुर्दे पर लिपट-लिपट कर रोती हैं।"


364 "पत्नी, गुस्से में पति महोदय पर बरसी- मैं पूछती हूं कि ऐसा चोर नौकर क्यों रखा है?
पति- क्यों, क्या बात हो गई?
पत्नी- होना क्या था, आप परसों होटल से जो चांदी की प्लेट उठा लाए थे, वह इसने गायब कर दी है।"


365 "पति (पत्नी से)- खाना तैयार है?
पत्नी (पति से)- थोड़ी देर और..
पति- ठीक है मैं बाहर खा लेता हूं।
पत्नी- 5 मिनट रुको
पति- 5 मिनट में तैयार हो जाएगा।
पत्नी- नही मैं तैयार हो जाती "


366 "पत्नी (गुस्से में)- आज तक तुमने अपनी जिंदगी में किया ही क्या है?
पति (गर्व से)- मैंने अपना जीवन खुद बनाया है।
पत्नी- लो, और मैं हूं कि अब तक ईश्वर को दोष दे रही थी।"


367 "एक महिला अपने बेडरूम के आईने के सामने खड़ी थी। अपना हुलिया देखकर वह बहुत नाखुश थी। वह अपने पति से बोली, देखो ना आजकल मैं कितनी, बुजुर्ग, मोटी और गंदी दिख रही हूं.. ऐसा हुलिया देखकर तो मूरा मूड ही खराब हो गया है.. मेरा मूड ठीक करने के लिए मेरी इच्छा है कि आप कम से कम एक अच्छा कॉम्प्लीमेंट मुझे दे।
अरे वाह इस उम्र में भी तुम्हारी आंखें अच्छी तरह से देख पाती है पति ने कॉम्प्लीमेंट दिया।"


368 "गयी।
पति (पत्नी से)- मेरे पास वैसी एक और शर्ट है।
पत्नी- पता है, मैंने उसमें से कपड़ा काट कर पहले वाली शर्ट में लगा दिया है"


369 "पत्नी ने दुकान के आगे लगा बोर्ड पढ़ा।
बनारसी साड़ी 10 रु.
नायलोन साड़ी 8 रु.
कॉटन साड़ी 5 रु.
पत्नी (पति से)- जल्दी से मुझे 500 रु. दो मुझे पचास साड़ी खरीदनी है।
पति- ठीक से पढ़ ये प्रेस की दुकान है"


370 "पत्नी (पति से)- तुम्हें मेरे रिश्तेदार पसंद नही!
पति (पत्नी से)- क्या बात कर रही हो! मुझे अपनी सास से अच्छी तुम्हारी सास लग"


371 "पत्नी (पति से)- तुम्हें नही लगता की जरा सी समझदाराी से लाखों तलाक के मामले रोके जा सकते हैं।
पति (पत्नी से)- जरा सी समझदारी से शादियां भी तो रोकी जा सकती है।"


372 "शर्मा जी (वकील से)- मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए, वह छ: महीने से बात नही कर रही है।
वकील- एक बार फिर से सोच लो..ऐसी बीवी बार-बार नहीं मिलती..!!"


373 "पत्नी ने एक नया सिम खरीदा।
पति को सरप्राइज देने के लिए उसने किचन में जाकर उसे कॉल किया- हाय डार्रि्लग!
पति बोला- कॉल ये लेटर डार्रि्लग. द डेविल इज इन द किचन"


374 "मरते समय पति ने अपनी पत्नी को सब कुछ सच बताना चाहा। उसने कहा- मैं तुम्हें जीवन भर धोखा देता रहा। सच तो यह है कि दर्जनों औरतों से मेरे संबंध रहे हैं।
पत्नी (पति से)- मैं भी सच बताना चाहूंगी। तुम बीमारी से नही मर रहे मैंने तुम्हें धीरे-धीरे असर करने वाला जहर दिया है।"


375 "पति (पत्नी से)- अरे, सुनती हो, डाक्टरो ंका कहना है कि अधिक बोलने से उम्र काफी कम हो जाती है।
पत्नी (मुस्कुराकर)- अब तो तुमको विश्वास हो गया ना कि मेरी उम्र पैंतालीस से घटकर पच्चीस कैसे हो गयी।"


376 "पति (पत्नी से)- अगर मेरी लॉटरी निकल आये तो तू क्या करेगी..
पत्नी (पति से)- मैं आधे पैसे लेकर तुम्हें छोड़ दूंगी..
पति (पत्नी से)- मेरी 100 रुपये की लॉटरी निकली है..ये ले 50 रुपये और दफा हो जा.."


377 "पत्नी (पति से)- देखो जी, अगर आप मेरे साथ नही चलोगे, तो मै भी शॉपिंग के लिए नही जाऊगी।
पति (पत्नी से)- क्या तुम्हे मेरे साथ जाना इतना अच्छा लगता है।
पत्नी- अच्छा-वच्छा कुछ नही, पत्नी ने मुँह बनाते हुए कहा, सामान उठाने वाला भी तो कोई होना चाहिए।"


378 "पत्नी (पति से)- मैंने तुम्हें बिना देखे शादी की..कैन यू बिलीव दैट?
पति (पत्नी से)- और मेरी हिम्मत तो देखो.. मैंने तुम्हें देखने के बाद भी तुमसे शादी की..???"


379 "पति (पत्नी से )- मेरे मरने के बाद तुम मेरे दोस्त मुकेश से शादी कर लेना।
पत्नी (पति से)- तुम्हारे दोस्त से क्यों? क्या मेरा कोई दोस्त नही है।"


380 "पति (पत्नी से)- तुम मेरी जिंदगी हो और..
पत्नी (पति )- और? और क्या? बोलो ना प्लीज!
पति- और.. और धिक्कार है ऐसी जिंदगी"


381 "पति अपनी पत्नी की गोदी में सर रख कर लेटा हुआ था।
पत्नी (पति से)- कैसा लग रहा है?
पति- जैसे विष्णु भगवान शेषनाग की गोद में लेटे हैं।"


382 "पत्नी (पति से)- मुझे किसी महंगी जगह लेकर चलिये ना जी।
पति (पत्नी से)- चलो तैयार हो जाओ, पेट्रोल पम्प चलते हैं।"


383 "पत्नी (पति से)- शराब पीने के बाद क्या तुम्हें मेरा नाम भी याद नही रहता?
पति (पत्नी से)- पी लेने के बाद तो मैं हर गम भूल जाता हूं।"


384 "तीसरी पत्नी (पति से)- आपकी पहली पत्नी कैसे मरी?
पति-जहर खाने से..
पत्नी- और दूसरी..
पति- उसे गोली मारनी पड़ी।
पत्नी- क्यों?
पति- वो जहर नही खा रही थी।"


385 "पत्नी (पति से)- जब आप चश्मा उतारते हो, तो बहुत हैंडसम दिखते हो।
पति (पत्नी से)- हां डियर, जब मैं चश्मा उतारता हूं, तब तुम भी बहुत खूबसूरत दिखती हो।"


पति-पत्नी | Husband-Wife


386 "पति (पत्नी से)- अगर ऑपरेशन में मुझे कुछ हो गया तो तुम उस डॉक्टर से ही शादी कर लेना।
पत्नी (पति से)- ऐसा क्यों बोल रहे हो?
पति- उससे बदला लेने का दूसरा तरीका नही है।"


387 "पत्नी (पति से)- सामने वाले घर में मियां बीबी के बीच लड़ाई चल रही है, आप एक बार जाइये ना।
पति (पत्नी से)- मैं एक दो बार गया था शायद ये इसी का नतीजा है।"


388 "पत्नी (पति से)- मैं तुमसे जो कुछ भी कहती हूं तुम एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल देते हो।
पति (पत्नी से)- और मैं तुमसे कुछ भी कहता हूं तो तुम दोनों कान से सुनकर मुंह से निकाल देती हो"


389 "पति (पत्नी से)- मेरे मरने के बाद, क्या तुम दूसरी शादी करोगी?
पत्नी (पति से)- नही, मैं अपनी बहन के साथ रहूंगी, आप?
पति- मैं भी तुम्हारी बहन के साथ रहूंगा"


390 "पत्नी (पति से)- कॉलेज के बारे में तुम्हारा कोई बुरा अनुभव है?
पति (पत्नी से)- हां, तुम्हारी और मेरी पहली मुलाकात कॉलेज में ही हुई थी"


391 "पति (पत्नी से)- तुम खाना बहुत अच्छा बनाती हो।
पत्नी (पति से)- तुम जितना भी मस्का लगाओ, खाना तुम्हें ही बनाना पड़ेगा"


392 "त्नी (पति से)- अगर मैं मर जाऊंगी, तो आप रोएंगे क्या?
पति (पत्नी से)-अब क्या हंस रहा हूं।"


393 "शर्मा जी जंगल के रास्ते अपने घर जा रहे थे। रास्ते में एक चुडै़ल ने उसका रास्ता रोका और बोली- हा हा हा मैं चुडैल हूं।
शर्मा जी- मुझे मालूम है और तेरी एक बहन मेरे घर पर है।"


394 "पत्नी (पति से)- मैं आपका खाना चार बार गर्म कर चुकी हूं आप इसे खाते क्यों नहीं! कहो तो यह खाना कुत्ते को डाल दूं!
पति (पत्नी से)- मेरी सजा बेचारे कुत्ते को क्यों देना चाहती हो?"


395 "पति (पत्नी से)- मैं जीवन में आज जो कुछ भी बना हूं, अपने आप बना हूं।
पत्नी (पति से)- लो, मैं आज तक बेकार ही भगवान को कोसती रही।"


396 "रामू की पत्नी ने फ्राइंगपैन उठाकर रामू के सिर पर दे मारा।
रामू (चिल्लाते हुए)- तुमने मुझे क्यों मारा।
पत्नी- तुम्हारी डायरी में किसी बसंती का नाम लिखा है। कौन है ये बसंती?
रामू- कल मैंने रेस में जिस घोड़ी पर दांव लगाया था। उसका नाम है।
पत्नी- अच्छा आय एम सॉरी!
अगले दिन रामू की बीवी ने फिर मारा।
रामू- अब क्यों मारा?"


397 "जब पति-पत्नी जमकर लड़ चुके तो पत्नी ने पैर पटकते हुए कहा, मैं जा रही हूं मायके और वहां जाकर तलाक के लिए मुकदमा दायर कर दूंगी, हां!
पति (पत्नी से)- चलो हटो! अब ऐसी झूठी-झूठी, मीठी-मीठी बातें करके रिझाने की कोशिश मत करो।"


398 "पति-पत्नी आपस में बात कर रहे थे। पति के लिए 11 नंबर का अंश हमेशा ही शुभ रहा था। 11वें महीने की 11 तारीख को 11 बजे हमारी शादी हुई। हमारे मकान का नंबर भी 11 है। एक रोज 11 बजकर 11 मिनट और 11 सेकेंड पर किसी ने बताया कि आज बड़ी रेस होने वाली है।
मैंने सोचा कि मेरे लिए 11 नंबर में जरूर चमत्कार छिपे हुए हैं। मैं गया और 11वें नंबर की रेस के लिए 11वें घोड़े पर 11 हजार रुपए लगा दिए।
पत्नी (पति से)- तो क्या घोड़ा जीत गया? कमबख्त 11वें नंबर पर आया!"


399 "पत्नी (पति से)- सामने शराबी देख रहे हो दस साल पहले उसने मुझे शादी करने के लिए कहा और मैंने ना कर दिया तो वो अभी तक पी रहा है।
पति (पत्नी से)- बाप रे इतना लंबा जश्न.."


400 "पत्नी (गुस्से में)- आज के बाद मैं तुमसे बात नही कंरुगी।
पति (पत्नी से)- क्या तुम गूंगी होने वाली हो ?
पत्नी- नही, मैं तुम्हें बहरा करने वाली हूं।"


401 "एक बार पप्पू संत के प्रवचन सुनकर आया और आते ही अपनी पत्नी को बांहों में उठा लिया।
पत्नी ने हैरान होकर पूछा- क्या बात है, आज बड़े अच्छे मूड में हो।
पप्पू- हां, आज संत ने कहा कि अपने दुख और परेशानियों को खुद ही हंसते हुए उठाना चाहिए।"


402 "पति (पत्नी से)- डार्लिग! यह सच है न कि एक बार देखा हुआ चेहरा तुम कभी नही भूलती ?
पत्नी (पति से)- हां, मगर क्यों?
पति- वो दरअसल तुम्हारे ड्रेसिंग टेबल का महंगा आईना अभी-अभी टूट गया है और नए आईने का जुगाड़ होने तक तुम्हे अपनी याददाश्त से काम चलाना पडे़गा।"


403 "पति- जान, मैंने रात एक बहुत प्यारा सपना देखा। मैंने देखा कि तुम मेरे लिए मेरा पसंदीदा खाना बनाकर लाई हो और मुझे अपने हाथों से खिला रही हो। इतना ही नहीं, खाना खिलाने के बाद मेरे पैर भी दबा रही हो।
पत्नी- अब तो मुझे पक्का यकीन हो गया।
पति- क्या?
पत्नी- कि सपना कभी अपना नहीं होता।"


404 "राकेश (महेश से)- सुना है आपकी पत्नी बड़ी खूबसूरत है?
महेश (राकेश से)- ख्याल तो मेरा भी यही था, लेकिन जब से मैंने आपकी पत्नी को देखा है, मेरा ख्याल बदल गया!"


405 "पत्नी (पति से)- अगर मैं माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ जाऊं तो आप मुझे क्या दोगे?
पति (पत्नी से)- इसमें पूछने वाली क्या बात है.. धक्का!"


406 "
पति (पत्नी से)- जब मैं पैदा हुआ था तब मिलिट्री वालो ने 21 तोपें चलाई थी!
पत्नी (पति से)- कमाल है सबका निशाना चूक गया!"


407 "रामू (श्यामू से)- यार मुसीबत आने पर लोग ऊपर वाले को ही कसूरवार क्यों ठहराते हैं।
श्यामू (रामू से)- क्योंकि पत्नी को कसूरवार ठहराने से मुसीबत और बढ़ जाएगी"


408 "तुम्हारी सबसे बड़ी शक्ति क्या है?
जी मेरी पत्नी..
और सबसे बड़ी कमजोरी?
जी दूसरे की पत्नी..
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वी"


पति-पत्नी | Husband-Wife


409 "पत्नी (पति से)- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
पति (पत्नी से)- हां!
पत्नी- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है!
पति- प्यार करने वाले किसी की "


410 "पत्नी (पति से)- मैं तो मानती हूं कि शादी एक लॉटरी है?
पति (पत्नी से)- पर मैं यह नहीं मानता!
पत्नी- क्यों?
पति- क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने का मौका मिलता है!"


411 "शर्मा जी- जज साहब मुझे तलाक चाहिए, मेरी पत्नी ने एक साल से मुझसे बात नही की।
जज- एक बार फिर सोच ले बेटा, ऐसी पत्नी नसीब से मिलती है।"


412 "पत्नी (पति से)- ससुर जी ने दूसरी शादी कर ली आप उनसे कुछ कहते क्यों नही है।
पति (पत्नी से)- मैं उन्हें कुछ नही कह सकता क्योंकि उन्होंने मुझसे वादा किया है कोई अच्छा सा रिश्ता देखकर तेरी भी करवा दूंगा।"


413 "पत्‍‌नी (पति से)- सुना है स्वर्ग में पति-पत्‍‌नी को साथ नहीं रहने देते?
पति (पत्नी से)- हां। इसीलिए तो उसे स्वर्ग कहते हैं.."


414 "एक आदमी एक खतरनाक शेरनी खरीदकर घर ले आया। उससे उसकी इस अनोखी खरीद की वजह पूछी गई तो उसने उदास स्वर में बताया-
पिछले महीने मेरी बीवी चल बसी। अब उसके बिना घर बड़ा सूना-सूना लगता है मुझे."


415 "पत्नी (नेता पति से)- आज तुमने बहुत अच्छा भाषण दिया।
नेता पति (पत्नी से)- सारे सुनने वाले गधे थे।
पत्नी - अच्छा तभी तुम बार-बार कह रहे थे मेरे प्यारे भाइयों, प्यारे भाइयों"


416 "पति (पत्नी से)- अरे मुन्ने को समझाओ, जिद कर रहा है कि गधे पर बैठूंगा..
पत्नी (पति से)- तो क्या हुआ बच्चा ही तो है, जरा सी देर के लिए बिठा क्यूं नही लेते..."


417 "पत्नी शॉपिंग करके वापिस आयी तो पति पत्नी से सामान लेते हुए बोला- जरूर तुम मेरे खाने के लिए कुछ लायी होगी?
पत्नी (पति से)- बिल्कुल ठीक, इसमें मेरे नए सैंडिल है।"


418 "पत्नी- तुम कितने मोटे हो गए हो कुछ करते क्यों नहीं?
पति- तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो, तुम कुछ क्यों नहीं करती?
पत्नी- मैं तो मां बनने वाली हूं..
पति- मैं भी तो पिता बनने वाला हूं डार्रि्"


419 "पत्नी- कितना अच्छा होता अगर मैं किताब होती..
पति- क्यों?
पत्नी- तब मैं हर समय तुम्हारी आंखों के सामने रहती..
पति- कितना अच्छा होता कि तुम कैलेंडर होती।
पत्नी- क्यों?
पति- मैं हर साल बदल लिया करता।"


420 "पत्नी- शादी के पहले आप मुझे कितने उपहार दिया करते थे, अब क्यों नहीं देते?
पति- क्या तुमने कभी सुना है कि मछली पकड़ने के बाद भी मछुआरा उसे चारा खिलाता है।"


421 "पत्नी (पति से)- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे..
पति- सॉरी यार! मुझे मालूम नही था कि तुम्हारी शादी मुझसे होगी.."


422 "पति-पत्‍‌नी में झगडा हो रहा था। पत्‍‌नी सुबकते हुए बोली- काश मैंने अपनी मां की राय मानी होती और तुमसे शादी न की होती।
पति- क्या..? तुम्हारा मतलब तुम्हारी मां ने तुम्हें मुझसे शादी न करने की राय दी थी?
पत्‍‌नी- और नहीं तो क्या?
पति- हे भगवान ! और मैं आज तक उस औरत को कितना गलत समझता था...."


423 "पत्नी (पति से)- मैं बचूंगी नही मर जाऊंगी..
पति (पत्नी से)- मैं भी मर जाऊंगा!
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी तुम क्यों मर गये?
पति- मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नही कर सकता!"


424 "पत्नी (पति से)- अगर मैं मर जाऊं तो तुम दोबारा शादी करोगे?
पति (पत्नी से)- बिल्कुल नही।
पत्नी- मुझे यकीन है तुम दोबारा शादी करोगे।
पति- ओ के, मैं शादी करूंगा।
पत्नी- क्या तुम उसको हमारे बेड पर सुलाओगे?
पति- हां।
पत्नी- क्या तुम मेरी जीन्स उसको पहनने दोगे?
पति- नही वो तुम्हारे से लंबी है।"


425 "पति (पत्नी से)- कल मेरे ख्वाब में एक लड़की आयी थी, वाह क्या लड़की थी।
पत्नी (पति से)- अकेली ही आयी होगी?
पति- तुमको कैसे पता..
पत्नी- उसका पति मेरे ख्वाब में आया था।"


426 "पत्नी (पति से)- चिंटू अब चलने लगा है?
पति (पत्नी से)- कब से?
पत्नी- 8 दिन से..
पति- अरे तुम अब बता रही हो? वो तो काफी दूर निकल चुका होगा।"


427 "पति (पत्नी से)- अगर तुम्हें कुछ हो गया तो मैं पागल हो जाऊंगा।
पत्नी (पति से)- दूसरी शादी तो नही करोगे ना?
पति- पागल का क्या है, वो तो कुछ भी कर सकता है।"


428 "पति-पत्नी की जबरदस्त लड़ाई के बाद पत्नी भगवान से बोली।
अगर ये गलत हैं तो इन्हें उठा लो और अगर मैं गलत हूं तो मुझे विधवा बना दो।"


429 "पत्नी (पति से)- पूरी दुनिया में चिराग लेकर ढूंढोगे तो भी मेरी जैसी बीवी नही मिलेगी..
पति (पत्नी से)- तुम्हें किसने कहा कि दूसरी बार भी तुम्हारे जैसी ही ढूढूंगा?"


430 "पति (पत्नी से)- तुम मेरी जिंदगी हो..
पत्नी (खुश होकर)- और कहो अच्छा लग रहा है..
पति- और लानत है ऐसी जिंदगी पर."


431 "पति (पत्नी से)- सोचो अगर भगवान तुम्हें पैसा और दिमाग में से एक चीज लेने को कहे तो तुम क्या लोगी?
पत्नी (पति से)- इसमें सोचने की क्या बात है मैं दिमाग ही लूंगी।
पति- हां जिसके पास जो चीज नही होती उसे वही लेनी चाहिए।"


432 "पति- पता है, तुम्हें देखते ही मैंने तय कर लिया था कि शादी करूंगा तो तुम्हीं से।
पत्नी- अच्छा।
फिर खुशी से शर्माते हुए पत्नी ने कहा- मैं तुम्हें पहली ही नजर में इतनी अच्छी लगी थी।
पति- हां, क्योंकि मेरा बॉस रोज मुझे डांटता था कि मैं हमेशा घर में ही क्यों रहना चाहता हूं? ऑफिस में समय क्यों नहीं देता? इसका हल तुम्हें देखते ही मुझे सूझ गया था। मुझे पता था कि तुम घर में रहोगी तो मैं ऑफिस में ही रहना चाहूंगा।"


433 "पति (पत्नी से)- डार्लिग! यह सच है न कि एक बार देखा हुआ चेहरा तुम कभी नहीं भूलतीं?
पत्नी (पति से)- हां बिलकुल, मैं कभी नहीं भूलती, मगर यह तुम पूछ क्यों रहे हो?
पति- वो दरअसल क्या है कि तुम्हारे ड्रेसिंग टेबल का महंगा आईना अभी-अभी मुझसे टूट गया है और नए आईने का जुगाड़ होने तक तुम्हें अपनी याद्दाश्त से कम चलाना पडे़गा।"


434 "पुलिस हाई अलर्ट के टाइम शर्मा जी के घर तलाशी लेने गयी।
पुलिस- खबर है कि आपके घर में विस्फोटक सामग्री है।
शर्मा जी- सर वो मायके गयी हुई है।"


435 "पति भागा-भागा होटल मैनेजर के पास गया, जल्दी चलो! मेरी बीवी खिड़की से कूदकर जान देना चाहती है।
होटल मैनेजर- तो इसमें मैं क्या करूं?
पति- खिड़की नही खुल रही है।"


436 "पति (पत्नी से)- विद्वानों ने कहा है कि मूर्खो की बीवी बहुत सुंदर होती है।
पत्नी (पति से)- आपके पास तो हमारी तारीफ करने के सिवा कोई काम ही नही है।"


437 "पत्नी (पति से )- मेरी सालगिरह पर आप चेन गिफ्ट करना।
पति- जरूर दूंगा, बताओ साइकिल की दूं या मोटर साइकिल की.."


438 "पत्नी (पति से)- सुनो जी आपको मुझमें क्या अच्छा लगता है, मेरी समझदारी या मेरी खूबसूरती?
पति (पत्नी से)- मुझे तो तुम्हारी मजाक करने की आदत ही बड़ी प्यारी लगती है।"


439 "पत्नी (पति से)- मैंने गधों पर रिसर्च की है, वो अपनी गधी के अलावा दूसरी गधी को देखता भी नही।
पति (पत्नी से)- इसीलिए तो वो गधा है।"


440 "पत्नी (पति से)- सुनो जी आपको मुझमें सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगता है मेरी ब्यूटी या मेरी अक्लमंदी।
पति (पत्नी से)- मुझे तो ये तेरे मजाक करने की आदत सबसे अच्छी लगती है।"


441 "पत्नी (पति से)- कॉलेज के बारे में तुम्हारा कोई कटु अनुभव है?
पति (पत्नी से)- हां, तुम्हारी और मेरी पहली मुलाकात कॉलेज में ही तो हुई थी।"


442 "एक झगड़ालू पत्नी पति पर बरस रही थी और वह बेचारा मुंह लटकाये खड़ा हुआ था।
पत्नी बोल रही थी कायर कहीं के, तुम आदमी हो की चूहे?
पति गिड़गिड़ाया- श्रीमति जी, मैं आपका पति ही हूं अगर चूहा होता तो तुम थर-थर कांप रही होती।"


443 "पत्नी (पति से)- तुम्हें कुछ याद भी रहता है? जानते हो आज हमारी शादी की सालगिरह है।
पति (पत्नी से)- ओह, मैं सचमुच भूल गया था। आओ, दो मिनट का मौन धारण करें।"


444 "पत्नी (पति से)- सुनो जी, अगर तुम्हारे इसी रफ्तार से सिर के बाल झड़ते रहे तो एक दिन मैं तुम्हें तलाक दे दूंगी। मुझे गंजे लोग बिलकुल पसंद नही है।
पति (चौंककर)- अरे! मैं भी कितना बेवकूफ हूं, कुछ अच्छा मांगने के बजाए भगवान से हमेशा कहता रहा कि मेरे बाल सही सलामत रहे।"


445 "पति ने पत्नी से कहा कि आज मैं सभापति बनूंगा।
पत्नी बेलन दिखाते हुए बोली आप मेरे पति हो किसी दूसरे के नही बन सकते।"


446 "एक दंपत्ति अपनी शादी की चालीसवीं वर्षगांठ मना रहे थे। संयोग से उस दिन पत्नी का साठवां जन्मदिन भी था। उस रात उनके घर में एक परी प्रकट हुई। उसने उन दोनों से कहा कि वे दोनों इतने लम्बे समय से बड़े प्यार से रह रहे हैं जिससे वह बहुत खुश है। परी ने कहा कि वे उससे एक-एक वरदान मांग सकते हैं।
पत्नी, जो कि अपने पति से बेइंतहा प्यार करती थी, ने परी से कहा कि वह अपने पति के साथ दुनिया की सारी मनोरम जगहों की सैर करना चाहती है, पर उसके पास इतने पैसे नहीं है। परी ने अपनी छड़ी घुमाई और पत्नी के हाथ में हवाई जहाज के टिकटों से भरा लिफाफा आ गया।
अब मांगने की बारी पति की थी।
उसने एक मिनट सोचा फिर बोला- ईमानदारी से कहूं, तो मैं अपने लिए अपने से 30 साल छोटी पत्नी चाहता हूं।
परी ने अपनी छड़ी घुमाई और....।
पति महोदय तुरंत 90 साल के हो गये।"


447 "एक युवक ने अपनी नवविवाहिता पत्नी को घर लाते ही थप्पड़ लगा दिया।
पत्नी (घबराकर पति से)- मैंने क्या किया?
पति (पत्नी से)- तुम्हें ये बताने के लिए कि जब वजह होगी तब क्या होगा।"


448 "पति (पत्नी से)- अगर देश की सरकार मेरे हाथ में आ जाए तो सब बदल दूंगा।
पत्नी (पति से)- तुम पहले अपना पजामा बदल लो सुबह से उल्टा पहना हुआ है।"


449 "पत्नी (पति से)- कल रात तुम नींद में मुझे गालियां दे रहे थे।
पति (पत्नी से)- तुम्हें गलतफहमी हुई है।
पत्नी- कैसी गलतफहमी?
पति- यही की मैं सोया हुआ था.....।"


450 पति (पत्नी से)- हटा लो अपने चेहरे से ये जुल्फे ए जाने तमन्ना खुदा कसम अगली बार खाने में बाल आया तो सजनी से गजनी बना दूंगा।


451 "पत्नी (पति से)- उठो.. रात के 2 बज गये।
पति (पत्नी से)- इतनी रात को क्यों उठाया।
पत्नी- आप आज नींद की गोली खाना भूल गए थे।"


452 "
पति (पत्नी)- अगर मेरे हाथ में सरकार हो तो मैं देश की तकदीर बदल दूंगा।
पत्नी (पति)- तुम पहले अपना पजामा तो बदल लो सुबह से उल्टा पहन रखा है।"


453 "पत्नी (पति से)- तुमने अपने दोस्तो से झूठ क्यों बोला कि मुझे बहुत अच्छा खाना बनाने आता है।
पति- अब तुमसे शादी करने की कोई तो वजह बतानी थी।"


454 "पागलखाने का डॉक्टर अपनी पत्नी को कहता है- पागलों के साथ रह-रहकर मैं आधा पागल तो हो ही गया हूं।
पत्नी- कभी कोई काम पूरा भी कर लिया करो।"


455 "पत्नी (पति से)- आप बहुत मोटे हो गये हो।
पति (पत्नी से)- तुम भी तो कितनी मोटी हो गयी हो।
पत्नी- मैं तो मां बनने वाली हूं।
पति- तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं।"


456 "पत्नी (पति से)- आज मेरा नॉनवेज खाने का मन हो रहा है।
पति (पत्नी से)- मैं अभी बाजार से तुम्हारे लिए मछली लेकर आता हूं।
पत्नी- रहने दो उसमें कांटे होते हैं।
पति- कोई बात नहीं तुम चप्पल पहनकर खा लेना।"


457 "रजनी (राजन से)- तुम्हें मेरी कौन सी बात सबसे अच्छी लगती है, मेरी खूबसूरती या मेरी समझदारी।
राजन- मुझे तुम्हारी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है।"


458 "पति (पत्नी से)- मेरा फोन आये तो कहना मैं घर पर नहीं हूं।
अचानक फोन की घंटी बजी..
पत्नी ने फोन उठाकर कहा- वो अभी घर पर हैं।
पत्नी के फोन रखते ही पति खीजते हुए बोला- तुम्हें मैंने मना किया था फिर भी क्यों बताया कि मैं घर पर हूं?
पत्नी- आपने अपने फोन के लिए मना किया था, वह फोन तो मेरे लिए आया था।"


459 "पति ने पत्नी से कहा- मेरा फोन आये तो कहना मैं घर पर नहीं हूं।
अचानक फोन की घंटी बजी..
पत्नी ने फोन उठाकर कहा- वो अभी घर पर हैं। पत्नी के फोन रखते ही पति खीजते हुए बोला- तुमसे मना किया था फिर भी क्यों बताया कि मैं घर पर हूं?
पत्नी बोली- आपने अपने फोन के लिए मना किया था, वह फोन तो मेरे लिए आया था।"


460 "एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर चोरी हो रही थी..
पत्नी- उठो जी घर में चोरी हो रही है।
पुलिस इंस्पेक्टर- मुझे सोने दे, मैं इस टाइम डयूटी पर नही हूं!"


461 "एक नवविवाहिता पत्नी (पति से)- तुमने अपने दोस्तों से यह क्यों कहा कि मुझे बहुत अच्छा खाना बनाना आता है।
पति- अब तुमसे शादी करने की कोई वजह तो मुझे बतानी ही थी।"


462 "पति (पत्नी से)- तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ है!
पत्नी (पति से)- वो क्या?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते जी ही मिल गयी!"


463 "पत्नी (पति से) - आप यहां पर क्यों खड़े हुए हो?
पति (पत्नी से)- मैं शेर का शिकार करने जा रहा हूं।
पत्नी- तो जाओ न खड़े क्यों हो?
पति- कैसे जाऊं बाहर कुत्ता खड़ा हुआ है।"


464 "पत्नी (पति से)- मुझे भिखारियों से नफरत है!
पति (पत्नी से)- क्यों??
पत्नी - कल मैंने एक भिखारी को खाना दिया था, आज उस भिखारी ने मुझे एक किताब उपहार में दी है खाना कैसे बनाए"


465 "पत्नी (पति से)- आप मुझे मेरा नाम लेकर मत पुकारा करें, इससे बच्चे भी मेरा नाम लेकर पुकारते हैं।
पति (गुस्से से)- तो क्या मैं भी तुम्हें बच्चों की तरह मम्मी कहकर पुकारू?"


466 "पति- इस जीवन से मैं तंग आ गया हूं! हे प्रभु मुझे उठा ले।
पत्नी - नही भगवान, मेरे पति से पहले मुझे उठा ले।
पति- हे प्रभु, मैं अब अपनी मर्जी वापिस लेता हूं, तू इसकी ही सुन ले।"


467 "पत्नी (पति से)- चलो ना आज बाहर चलते हैं, कार मैं चलाऊंगी।
पति- मतलब जाएंगे कार में और आएंगे अखबार में.."


468 "पत्नी (पति से)- रात को आप शराब पीकर गटर में गिर गए थे।
पति (पत्नी से)- क्या बताऊं, सब गलत संगत का असर है, हम 4 दोस्त....1 बोतल, और वो तीनों कम्बख्त पीते नही।"


469 "पति (पत्नी से)- तुम हमेशा हमसे लड़ाई क्यों करती हो, जब देखो तब नोंक-झोंक करती रहती हो ऐसा क्यों?
पत्नी (पति से)- हमारी मुलाकात ही वाद-विवाद प्रतियोगिता से हुई थी । तो उसे कायम रखना ही था।"


470 "पति पत्नी में लड़ाई हुई। पति ने आत्महत्या करने की सोच कर बाजार से जहर लाकर खा लिया। वो मरे नहीं बीमार हो गए।
पत्नी (गुस्से में बोली) - सौ बार कहा है कि चीजें देखकर खरीदा करो पैसा भी गए और जिस काम के लिए लाए वो भी नहीं हुआ"


471 "पति (पत्नी से)- सम्मोहन का अर्थ क्या होता है?
पत्नी (पति से)- किसी आदमी को अपने प्रभाव से वशीभूत करके उससे मनचाहा काम करा लेने को सम्मोहन कहते हैं।
पति (हंसते हुए)- अरे नहीं, उसे तो शादी कहते हैं।"


472 "पत्नी (पति से)- मैंने आपकी जन्मदिन पर इतनी महंगी और खूबसूरत चीज खरीदी है जिसे देखते ही आप खुश हो जाओगे।
पति (पत्नी से)- चलो तुम्हें मेरा ख्याल तो आया जरा दिखाना मुझे भी।
पत्नी- ठीक है अभी आती हूं पहन कर।"


473 "पति और पत्नी मंदिर गए।
पति (पत्नी से)- तुमने क्या मांगा?
पत्नी (पति से)- आप और मैं सात जनम तक साथ रहे।
पत्नी- और आपने क्या मांगा?
पति- ये हमारा सातवां जनम हो।"


474 "पत्नी (पति से)- जब तुम तेजी से कार चलाते हुए टर्रि्नग लेते हो तो मुझे डर लगता है कि कहीं कोई दुर्घटना न हो जाए।
पति (पत्नी से)- बेवकूफ औरत, ऐसे मौकों पर तुम डरो मत मेरी तरह तुम भी चुपचाप आंखें बंद कर लिया करो।"


475 "पति (पत्नी से)- आज सुबह न जाने किसका मुंह देखकर उठा था कि दिन का खाना भी नसीब न हुआ।
पत्नी (पति से)- मेरी मानो तो बेडरूम में लगे आईने को हटा दो वरना रोज यही शिकायत रहेगी।"


476 "
पत्नी (पति से)- तुम यहां क्यों इंतजार कर रहे हो?
पति (पत्नी से)- शेर का शिकार करने जा रहा हूं डॉलिंग!
पत्नी (पति से)- तो जाओ न खड़े क्यों हो!
पति (पत्नी से)- कैसे जाऊ, बाहर कुत्ता जो खड़ा है!"


477 "पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था।
पत्नी (पति से)-तुम आदमी हो या चूहे?
पति (पत्नी से)- अगर मैं चूहा होता तो भाग नहीं जाता!"


478 "पत्नी (पति से)- अगर मैं मर जांऊ तो क्या तुम्हें बहुत दुख होगा?
पति (पत्नी से)- हां, दुख तो होगा ही।
पत्नी (पति से)- क्या तुम कभी-कभी मेरी कब्र पा आया करोगे?
पति (पत्नी से)-कभी-कभी क्यों रोज ही आया करूंगा। कब्रिस्तान मेरे दफ्तर के पास ही तो पड़ता है।"


479 "पति (पत्नी से)- तुमसे शादी करके एक बहुत बड़ा फायदा हुआ है!
पत्नी (पति से)-वह क्या?
पति (पत्नी से)- मुझे मेरी गुनाहों की सजा जीते जी मिल गई!"


480 "पत्नी (पति से)- मैं तुम्हारी याद में 15 दिन में ही आधी हो गई हूं, मुझे लेने कब आ रहे हो?
पति (पत्नी से)- पंद्रह दिन और रुक जाओ..।"


481 "पति (पत्नी से)- आज तुम्हें सब्जी दुगुनी बनानी चाहिए थी।
पत्नी (पति से)- क्यों जी आज सब्जी इतनी अच्छी बनी है क्या?
पति- नहीं तुमने जो सब्जी में नमक डाली है उसके हिसाब से बता रहा हूं।"


482 "पत्नी (पति से)- मैंने आज सपने में देखा की तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है?
पति (पत्नी से)- आज शाम को बताऊंगा। शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया। पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला उसमे से एक किताब निकली। किताब का नाम था, सपनो का मतलब।"


483 "पति (पत्नी से)- चलो तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ।
पत्नी (पति से)- कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते जी ही मिल गई"


पति-पत्नी | Husband-Wife


484 "
थप्पड़ मारने पर नाराज पत्नी से पति ने मनाने के अंदाज में कहा कि आदमी उसे ही मारता है जिसे वो प्यार करता है।
इस बात पर पत्नी ने पति को दो थप्पड़ जड़ दिए।
पति (चौंककर)- तुमने क्यों मारा?
पत्नी- आप क्या समझते हैं कि मैं आपसे प्यार नहीं करती।"


485 "पत्नी (पति से)- ये क्या हरकत है, मैं तुमसे इतनी देर से बात कर रही हूं और तुम बार-बार जम्हाई ले रहे हो।
पति (पत्नी से)- मैं जम्हाई नहीं ले रहा हूं बल्कि तुमसे बात करने की कोशिश कर रहा हूं।"


486 "
पत्नी (पति से)- कल रात तुम मुझे नींद में गालियां दे रहे थे?
पति (पत्नी से)- तुम्हारी गलतफहमी है।
पत्नी- कैसी गलतफहमी?
पति- यही कि मैं नींद में था।"


487 "बहू की विदाई के बाद घर आने पर सास ने कहा- बेटी आज से मुझे मां और अपने ससुर को पापा कहना..
शाम को पति के आने पर पत्नी बोली, मां भैया आ गये.."


488 "पति (पत्नी से)- इस जीवन से मैं तंग आ गया हूं!
पत्नी (पति से)- नही भगवान, मेरे पति से पहले मुझे उठा ले।
पति- तो प्रभु, मैं अब अपनी मर्जी वापिस लेता हूं, तू इसकी सुन ले।"


489 "पत्नी ने आधी रात को पति को जगाया, उठो-उठो घर में चोर घुसा है और बर्गर खा रहा है।
पति ने कहा ठीक है अब बताओ किसे फोन लगाऊं? पुलिस को या एंबुलेंस को?"


490 "पत्नी (पति से)- किचन से.. अजी सुनते हो देखो मैं आज बहुत खूबसूरत लग रही हूं...
पति (पत्नी से)- तुमने कैसे जाना?
पत्नी- आज कल मेरी खूबसूरती देखकर रोटी भी जल रही है।"


491 "चमनलाल- मेरी पत्नी कल मर गयी, मैंने बहुत कोशिश की की मेरी आंख में आंसू आ जाये पर नही आये मुझे क्या करना चाहिए?
मणिराम- कोई बात नही बस कल्पना कर लेते की वो वापस आ गयी है।"


492 "पति (पत्नी से)- चलो तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ।
पत्नी (पति से)- कौन सा फायदा ?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते जी ही मिल गई।"


493 "पत्नी (पति से)- आपने पिछले साल मेरी सालगिरह पर लोहे का बेड बनवा के दिया था, इस बार आपका क्या इरादा है?
पति (पत्नी से)- इस साल इसमें करंट छोड़ने का इरादा है"


494 "राजेश (मोहन से)- अरे दोस्त, पत्नी को बेगम क्यों कहते है?
मोहन (राजेश से)- दोस्त, शादी के बाद सारे गम पति को मिलते हैं और पत्नी बेगम हो जाती है।"


495 "पत्नी (पति से)- सुनो जी मेरे साथ तुम्हारे दस साल कैसे बीते?
पति (पत्नी से)- एक सेकेंड की तरह।
पत्नी- अगर मैं तुमसे 10000 रुपये मांगू तो कैसा लगेगा?
पति- चवन्नी की तरह।
पत्नी- जरा 10000 रुपये देना।
पति- अभी देता हूं एक सेकेंड में।"


496 "प्रेमिका (प्रेमी से)- नारी को अबला कहना सरासर अपमान हैं।
प्रेमी (प्रेमिका से)- तो ठीक है, यदि भविष्य में उसे बला कहा जाए तो तुम्हें कोई आपत्ति नही होनी चाहिए।"


497 "पति (पत्नी से)- सम्मोहन का अर्थ क्या हैं?
पत्नी (पति से)- किसी आदमी को अपने प्रभाव से वशीभूत करके उससे मनचाहा काम करा लेने को सम्मोहन कहते हैं।
पति (हंसते हुए)- अरे नहीं! उसे तो शादी कहते हैं।"


498 "पति (पत्नी से)- प्रिय आज तुम्हारा जन्मदिन है। कहो तुम्हें कहा ले चलूं?
पत्नी (पति से)- जहां मैं पहले कभी नहीं गई।
पति- तो आओ फिर हम रसोई में चलते हैं।"


499 "लंबे समय तक प्रेम-प्रसंग चलाने के बाद बांके ने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली। कुछ दिनों बाद वे डिनर के लिए रेस्तरां गए। वहां पत्नी की आंखों में आंखें डालकर बांके बोला, तो आखिर हम एक हो ही गए।
पत्नी भूखी थी और काफी देर से बांके की बकवास सुन रही थी। एक दम तुनककर बोली- वह तो सब ठीक है लेकिन खाने का ऑर्डर दो थालियों का देना।"


500 "पत्नी (पति से)- सुनो जी, डॉक्टर ने मुझे एक महीने के आराम के लिए किसी हिल स्टेशन पर जाने के लिए कहा है, हम कहा जाएगें।
पति (पत्नी से)- दूसरे डॉक्टर के पास।"