1 "एक आदमी एक दस साल के लड़के के साथ नाई की दुकान पर पहुंचा और बोला कि उसे पास ही कहीं जरुरी काम से जाना है। इसलिये वो पहले उसकी कटिंग कर दें। नाई ने उसकी कटिंग कर दी तो उसने बालक को अपने स्थान पर कुर्सी पर बिठाया, उसके सिर पर प्यार से हाथ फ़ेरा और कहा, ""आराम से कटिंग कराना, अंकल को तंग न करना।"" इतना कहकर वो वहां से चला गया।
नाई ने लड़के की कटिंग की, उसे कुर्सी से उतारा और कहा, ""तू उधर बैठ जा, बेटा, तेरे डैडी अभी आते होंगे।""
लड़का: वो मेरे डैडी थोड़े ही थे।
नाई: तो अंकल होंगे, बेटा।
लड़का: नहीं।
नाई: तो कौन थे वो?
लड़के: मुझे क्या पता कौन थे, मैं तो गली में खेल रहा था कि वो आकर बोले कि फ़्री में कटिंग करायेगा? मैंने कहा, ""कराऊंगा"" और मैं उसके साथ यहां चला आया।"
2 "गाँव से एक मुसाफिर गुज़र रहा था उसने एक बच्चे को खेलते देखा और बोला, ""बेटा क्या आप मुझे थोड़ा सा पानी पिला देंगे?""
बच्चा: अगर लस्सी हो जाये तो।
मुसाफिर: तब तो बहुत ही अच्छा होगा।
बच्चा भाग कर गया और लस्सी ले आया। मुसाफिर ने 5 लोटे लस्सी पीने के बाद बच्चे से पूछा, ""क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नही पीता?""
बच्चा: पीते तो सब हैं लेकिन आज लस्सी में चूहा गिर गया था और उसी में मर गया था।
मुसाफिर ने गुस्से में लोटा ज़मीन पर दे मारा।
बच्चा रोते हुए बोला, ""मम्मी इन्होने लोटा तोड़ दिया। अब हम टॉयलेट क्या लेकर जायेंगे?""
"
3 "एक आदमी को गैस की बीमारी थी। वो बहुत परेशान था, ना कही आता था ना कही जाता था।
एक बार किसी वजह से उसे अपने बहन के घर जाना पड़ा। बहन के घर जाते समय रास्ते मे सोचने लगा कि एक 5 साल का भांजा है उसके लिए क्या लेके जाऊँ?
फिर एक दुकान से क्रीम वाला बिस्किट ले लिया, घर पहुँचते ही भांजे ने देखा तो ""मामा आ गये, मामा आ गये"" करते हुए पास आया।
मामाजी जेब से बिस्किट निकालकर जैसे ही उसे देने के लिए झुके, जोर की आवाज के साथ गैस निकल गयी। अब तो हुई मुसीबत। वो 5 साल का बच्चा बिस्किट फेँककर जमीन पर लेटकर रोने लगा।
मामा ने उसे उठाकर पुछा, ""क्या हुआ क्यों रो रहे हो?""
तो बच्चा और जोर से रोने लगा। मामा ने उसे गोद मे लेकर प्यार से पुछा, ""क्या चाहिए बेटा, क्यों रोते हो?""
वो बच्चा रोते रोते बोला, ""हमको बिस्किट नही चाहिए, वो सीटी चाहिए जो आपने अभी अभी बजायी है।""
"
4 "टीचर: अगर तुम एक जंगल में हो और वहां शेर आ जाए तो तुम क्या करोगे?
लड़का: सर मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा।
टीचर: अगर वह वहां भी आ जाए तो?
लड़का: तो मैं पानी में कूद जाऊंगा?
टीचर: और अगर वह पानी में भी आ जाए तो?
लड़का: सर, पहले आप यह बताओ कि शेर क्या आपका रिश्तेदार है जो आप उसकी तरफदारी किये जा रहे हो?
"
5 "एक बार एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया, फोन बॉयफ्रेंड के भतीजे ने उठाया।
लड़की ने प्यार से कहा,""जरा अपने अंकल को फोन देना।""
बंटी ने पूछा,""मैं उन्हें आपका क्या नाम बताऊं?""
लड़की ने इतरा कर कहा, ""उनसे कहो कि उनकी जानेमन का फोन है।""
बंटी बोला,""लेकिन फोन में तो आपके नंबर के आगे आइटम नंबर 3 लिखा है।""
"
6 "अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो।
पप्पू: ये हमारी खानदानी परम्परा है।
अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा?
पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे, और मेरे पिताजी एक अध्यापक।
अध्यापक: और अपनी माँ के बारे में बताओ?
पप्पू: सर वो एक औरत हैं।
"
7 "मैं घर गया तो पापा ने पूछा, ""कहाँ पर थे?""
मैंने कहा, ""दोस्त के घर पर था।""
पापा ने मेरे ही सामने मेरे 10 दोस्तों को फोन किया।
4 ने कहा, ""हां अंकल यहीं पर है।""
2 ने कहा, ""अभी निकला है।""
3 ने कहा, ""यहीं है अंकल पढ़ रहा है, फोन दूँ क्या?""
1 ने तो हद ही कर दी कहा, ""बोलो पापा क्या हुआ है?""
पिटवा दिया साले ने।
"
8 "एक बाप अपने बेटे कि शरारतों से बहुत परेशान था, उसका बेटा हमेशा कम्प्यूटर पर गेम्ज खेलता रहता था।
एक दिन पढ़ाई व होमवर्क करने के लिए उसे प्रेरित करते हुए उसके बाप ने कहा,""जब अब्राहम लिंकन तुम्हारी उम्र के थे तो वो लकड़ियों की आग जला कर उसके सामने पढ़ाई किया करते थे।""
बच्चे ने जवाब दिया, ""पर जब लिंकन आपकी उम्र के थे तो यूनाईटेड स्टेटस के राष्ट्रपति थे।""
"
9 "एक भिखारी एक दरवाजे के सामने खड़ा था उसने दरवाजा खटखटाया।
घर के मालिक ने दरवाजा खोला और पूछा क्या चाहिए तुम्हें?
भिखारी ने कहा क्या आप कुछ पैसे देकर इस भिखारी की मदद कर सकते हो।
घर का मालिक अन्दर गया और कुछ सिक्के लेकर बाहर आया और भिखारी को दे दिए।
भिखारी ने जब सिक्कों को देखा तो उसने शिकायती अंदाज में कहा जब आपका लड़का घर पर होता है तो वह तो बहुत पैसे देता है।
घर के मालिक ने कहा मेरा बेटा तुम्हें जितना चाहे उतना पैसा दे सकता है क्योंकि उसके पास एक अमीर बाप है।
"
10 "एक महिला एक बच्चे को गोद में उठाये हुए बस में चढ़ी।
बस ड्राईवर ने उसके बच्चे कि तरफ देखा और कहा, ""मैंने ऐसा बदसूरत बच्चा आज तक नहीं देखा।""
महिला ने कन्डक्टर को किराया पकड़ाया और पीछे जाकर सीट पर बैठ गयी।
उसे ड्राईवर की बात का बुरा लगा था, इसलिए वह थोड़ी उदास सी थी।
उसके साथ बैठे आदमी ने पूछ लिया कि, ""बहनजी क्या बात है? आप कुछ परेशान लग रही है।""
महिला ने कहा, ""अभी अभी ड्राईवर ने मेरी बेइज्जती की है।""
उस आदमी ने उसे सहानुभूति देते हुए कहा, ""क्यों? वह तो जानता का नौकर है उसे इस प्रकार यात्रियों की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए।""
महिला ने कहा, ""आप ठीक कहते हैं, मुझे लगता है कि मुझे उसकी बदतमीजी का जवाब दे देना चाहिए जिससे मेरे मन को शांति मिले।""
उस आदमी ने कहा, ""ये बहुत अच्छी बात कही आपने, आप जाईये और.......... इस बंदर को मुझे दीजिये।""
"
11 "जब कोई बच्चा पैदा होता है तो सारे खानदान वाले उसे देखने आते हैं।
बच्चे का बाप बेटे को गोद में उठा के बोलता है,""मेरे बेटे का चेहरा तो मेरे पे गया है।""
माँ प्यार से देखकर बोलती है,""इसकी आँखें मेरे पे गई हैं।""
बच्चे का मामा देखकर बोलता है,""इसके हाथ पांव तो बिलकुल मेरे पे गए हैं।""
चाचा भी देखता है और बोलता है,""अरे इसकी मुस्कुराहट तो बिलकुल मेरे जैसी है।""
फिर जब वही बच्चा बड़ा होकर लड़कियां छेड़ता है तो सारे खान दान वाले कहते हैं,""पता नहीं ये कमबख्त किस पे गया है?""
"
12 "एक लड़का एक नाई की दुकान में गया और, नाई ने अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा,""ये दुनिया का सबसे मूर्ख बच्चा है तुम देखो मैं अभी कैसे साबित करता हूँ।""
नाई ने अपने एक हाथ में 10 रूपए का नोट रखा और दूसरे में 2 रूपए का सिक्का, तब उस लड़के को अपने पास बुलाया और कहा, ""बेटा तुम्हें कौन सा चाहिए?""
बच्चे ने 2 रूपए का सिक्का उठाया और बाहर चला गया।
नाई ने कहा, ""मैंने तुमसे क्या कहा था ये लड़का कुछ भी नहीं जानता, बाद में जब वो ग्राहक बाल कटवा कर बाहर निकला तो उसे वही बच्चा दिखा जो आइसक्रीम की दुकान के पास खड़ा आइसक्रीम खा रहा था।""
ग्राहक: अरे बेटा क्या मैं तुमसे एक बात पूछूँ? तुमने 10 रूपए लेने के बजाय 2 रूपए का सिक्का क्यों लिया?
बच्चे ने अपनी आइसक्रीम चाटते हुए जवाब दिया, ""अंकल जिस दिन मैंने 10 रूपए का नोट ले लिया उस दिन खेल खत्म।""
"
13 "एक बार तीन बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे और रास्ते में आते हुए वे अपने घर के बारे में बातचीत कर रहे थे बात करते करते वे अपने अपने पापा के बारे में बात करने लगे।
पहला लड़का: अरे मेरे पापा से तेज तो दुनिया में कोई भी नही है वे 90 kmph की रफ़्तार से गेंद फैंकते है और जब तक यह दूसरी तरफ के विकेट तक पहुँचती है तब तक मेरे पापा उसे भागकर पकड़ लेते है।
दूसरा लड़का: अरे मेरे पापा तो तुम्हारे पापा से कई गुना तेज है वे इतने तेज है कि जब वे गोली चलाते है तो टार्गेट पर पहुँचने से पहले ही भागकर उसे पकड़ लेते है।
तभी उनमे से तीसरा लड़का बोला, ""अरे ...तुम दोनों के पापा तो मेरे पापा के सामने कुछ भी नही मेरे पाप सरकारी कर्मचारी है हालांकि वे रोज 5 बजे तक काम करते है फिर भी 4 बजे घर पहुँच जाते है।""
"
14 "पापा: बेटा आगे का क्या प्लान है?
होनहार बेटा: बस दसवीं में 98% आ जाये फिर 2 साल की मेहनत और आईआईटी।
उसके बाद एक साल की और मेहनत फिर आईआईएम तब 20 लाख का जॉब पैकेज .......लाइफ हैप्पी।
नालायक बेटा: बस दसवीं पास हो जाये फिर ""रोडीज"" में से बाइक जीत के आऊंगा।
""स्पलिटविल्ला"" में से आपकी बहु फिर ""इमोशनल अत्याचार"" से उसे प्रमाणित करवाऊंगा।
अच्छी रही तो ठीक, नही तो.....
.
.
.
प्रोसेस रिपीट।
"
15 "शिक्षक: नेपोलियन की मृत्यु किस लड़ाई में हुई?
बच्चा: उसकी आखिरी लड़ाई में।
शिक्षक: स्वतन्त्रता की घोषणा पर कहाँ हस्ताक्षर किये गए?
बच्चा: किताब के पृष्ठ के आखिर पे।
शिक्षक: तलाक का मुख्य कारण क्या होता है?
बच्चा: शादी।
शिक्षक: असफल होने का मुख्य कारण क्या है?
बच्चा: परीक्षा।
शिक्षक: आप ब्रेकफास्ट में क्या नही खा सकते?
बच्चा: लंच और डिनर।
शिक्षक: आधे सेब की तरह क्या दिखता है?
बच्चा: दूसरा आधा सेब।
शिक्षक: अगर आप नीले समुंद्र में लाल पत्थर फेंकेंगे तो ये कैसा हो जायेगा?
बच्चा: यह गिला हो जायेगा।
शिक्षक: कोई आदमी आठ दिन तक बिना सोये कैसे रह सकता है?
बच्चा: कोई समस्या नही है, वह रात को सो जायेगा।
शिक्षक: तुम एक हाथी को एक हाथ से कैसे उठा सकते हो?
बच्चा: आपको ऐसा हाथी ही नही मिलेगा जिसका एक ही हाथ हो।
शिक्षक: अगर एक दीवार को आठ आदमी दस घंटे में बनाते है तो चार आदमी को इस दीवार को बनाने में कितना समय लगेगा?
बच्चा: थोड़ा भी नही, क्योंकि दीवार तो पहले ही बन चुकी है।
"
16 "एक छात्र ने परीक्षा में सारे सवालों के जवाब दिए, फिर भी फेल हो गया।
सवाल: टीपू सुल्तान की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी?
जवाब: उनके आखिरी युद्ध में।
सवाल: गंगा किस स्टेट में बहती है?
जवाब: लिक्विड स्टेट में।
सवाल: महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था?
जवाब: उनके जन्मदिन के दिन।
सवाल: 15 अगस्त को क्या होता है?
जवाब: 15 अगस्त।
सवाल: 6 लोगों के बीच 8 आम कैसे बांटे?
जवाब: मैंगो शेक बनाकर।
"
17 "टीचर क्लास में सो गई, तो एक छोटा शरारती बच्चा उन्हें जगाने गया।
बच्चा बोला,""टीचर, आप क्लास में सो रही हैं।""
टीचर: नहीं बेटा, मैं सो नहीं रही, मैं तो आंखें बंद करके भगवान से बातें कर रही थी।
अगले दिन वह बच्चा क्लास में सो गया, तो टीचर ने उसे जगाया।
टीचर: बेटा, क्लास में सोते नहीं है।
बच्चा: नहीं मैम मैं सो नहीं रहा था। मैं तो भगवान से बातें कर रहा था।
टीचर: अच्छा, तो क्या बोले भगवान?
बच्चा: भगवान बोले कि उनकी तो आपसे कोई बात नहीं हुई थी।
"
18 "पहली क्लास का बच्चा मैडम से,""मैं आपको कैसा लगता हूँ?""
मैडम: बहुत ही प्यारे।
बच्चा: तो फिर मैं अपने मम्मी-पापा को आपके घर कब भेजू?
मैडम: वह क्यों?
बच्चा: ताकि वो हमारी बात आगे चलाये।
मैडम: ये क्या बकवास हैं?
बच्चा: अरे मैडम ट्यूशन पढ़ाने के लिए, आप भी ना क़सम से टीवी देख देख कर खराब हो गयी हैं।
"
19 "सेवा में,
प्रधानाचार्य
हाई स्कूल,पटना
सर,
बात ये हुई कि मेरे पिताजी ने मुझे फीस के लिए 500 रुपये दिए थे, 100 रुपये की फिल्म देखी, 150 की ड्रिंक, 50 रुपये का गर्लफ्रेंड का रिचार्ज करवा दिया, 200 रुपये कॉमर्स वाली मैडम की वजह से शर्त में हार गया, मैं समझता था कि उसका सिर्फ गणित वाले सर से चक्कर है, पर उसका तो आपके साथ भी चक्कर निकला।
अब आपके पास दो ही रास्ते हैं, मेरी फीस माफ़ या आपके राज़ का पर्दाफाश।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी
आपकी बेटी का बॉयफ्रेंड
"
20 "एक बार एक शिक्षक महोदय महान वैज्ञानिक न्यूटन के बारे में बता रहे थे।
शिक्षक: बच्चों क्या आप जानते हो एक बार न्यूटन बगीचे में बैठा हुआ था कि तभी एक सेब उसके सिर पर आकर गिरा। और तब उसने गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज की। तो अब आप बताओ की इस घटना से आपको क्या सिख मिलती है?
शिक्षक की बात सुन कर किसी बच्चे ने हाथ नहीं उठाया बस हमेशा की तरह पप्पू ने हाथ उठा दिया।
शिक्षक: हाँ बेटा पप्पू बताओ।
पप्पू: बात बिलकुल साफ है मास्टर जी कि अगर न्यूटन बगीचे न बैठकर कक्षा में बैठा होता, जैसे कि हम लोग बैठे हुए हैं, तो किसी चीज की भी खोज न कर पाता।
"
21 "एक बार विज्ञान की शिक्षिका ने पप्पू से पूछा, ""पप्पू बताओ चाँद पर पहला कदम किसने रखा था?""
पप्पू: नील आर्मस्ट्रांग।
शिक्षिका: शाबाश, और दूसरा ?
पप्पू: दूसरा भी उसी ने रखा होगा मैडम, लंगड़ा थोड़े ना था वो।
"
22 "पढाई में अच्छा ना होने की वजह से संता अपने बेटे पप्पू को हमेशा डांटता रहता था।
एक दिन जब दोनों इकट्ठे बैठ कर टीवी देख रहे थे तो अचानक से पप्पू, संता से बोला, ""पापा मैं जब अपना व्यापार करूँगा तो देख लेना अच्छे-अच्छो के हाथ में कटोरा पकड़ा दूंगा""।
संता ने ये सुना और हैरानी से पप्पू से पूछा, ""बेटा वो कैसे?""
बेटा मुस्कुराते हुए बोला, ""गोल-गप्पे बेचकर""।
"
23 "एक बार पप्पू की गर्लफ्रेंड ने उसे फ़ोन किया और उससे बोली, "" हेल्लो जानू, मैं कल तुमसे मिलने नहीं आ सकती।""
पप्पू: पर क्यों?
गर्लफ्रेंड: बस कुछ ज़रूरी काम है।
पप्पू: ओह! चलो कोई बात नहीं तो फिर मैं तुम्हारा गिफ्ट किसी और को दे देता हूं।
गर्लफ्रेंड: जानू मेरा मतलब था, मैं कल नहीं आ सकती इसीलिए क्या हम आज मिल सकते हैं?
"
24 "शरारती पप्पू की क्लास टीचर छुट्टी पर थीं, सो वैकल्पिक अध्यापिका के रूप में भेजी गई मैडम ने बच्चों से उनकी पसंदीदा फिल्मों के बारे में बातचीत करना शुरू किया।
चर्चा के दौरान पता चला कि लगभग सभी बच्चों को आमिर खान और करीना कपूर अभिनीत 'थ्री इडियट्स' बेहद पसंद आई थी, तो मैडम ने पूछा,""क्या तुम लोग बता सकते हो, '3 इडियट्स' से हमें क्या-क्या सीखने को मिला?""
तुरन्त ढेरों बच्चों ने जवाब देने के लिए हाथ खड़ा कर दिया।
मैडम ने एक बच्चे को इशारा किया और कहा, ""हां बेटे, बताओ।""
बच्चे ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ""मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह पता चलता है कि इंजानियरिंग करते हुए भी मेडिकल कॉलेज की लड़की पटाई जा सकती है।""
मैडम भौंचक्की-सी रह गई और तुरन्त बोलीं, ""अच्छा, अच्छा... बैठ जाओ।""
उसके बाद दूसरे बच्चे को खड़ा किया, उसने कहा, ""मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह शिक्षा मिलती है कि कॉलेज के पहले दिन अंडरवियर ज़रूर पहनना चाहिए।""
मैडम का पारा चढ़ गया और डपटकर बोलीं, ""बकवास बंद करो और बैठ जाओ।""
अब उन्होंने तीसरे बच्चे को इशारा किया, और कहा, ""तुम बताओ, और कोई बकवास मत करना।""
बच्चे ने चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ कहा, ""मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह पता चलता है कि डॉक्टर ही नहीं, इंजीनियर भी डिलीवरी करवा सकता है।""
अब तो मैडम आगबबूला हो गई और बोलीं, ""तुम सब बेहद बदतमीज़ हो... चुपचाप बैठ जाओ।""
सभी बच्चों ने डरकर हाथ नीचे कर लिए, लेकिन शरारती पप्पू अपना हाथ ज़ोर-ज़ोर से लहराने लगा।
मैडम ने उसकी तरफ घूरकर देखा, लेकिन कोई असर न होते देखकर बोलीं, ""ठीक है, लेकिन सोच लो, कोई काम की बात ही कहना।""
पप्पू ने तपाक से जवाब दिया, ""मैडम, '3 इडियट्स' से हमें यह शिक्षा मिलती है कि किस करते वक्त नाक बीच में नहीं आती।""
"
25 "पप्पू दबंग देखकर स्कूल में आया तो मास्टर जी बोले, ""बेटा तुम्हारे सारे उत्तर तो गलत हैं नंबर दें तो कहाँ?""
पप्पू: कमाल है मास्टर जी, नंबर ही तो मांग रहे हैं, चुप चाप दे दो, वर्ना हम थप्पड़ मार के भी ले सकते हैं।
मास्टर: बदतमीज़।
पप्पू: बदतमीज़ से याद आया आपके पापा कैसे हैं?
मास्टर: निकल जा मेरी क्लास से।
पप्पू: चुपचाप से नंबर दे दो वर्ना उत्तर पुस्तिका में इतने छेद करेंगे कि कंफ्यूज हो जाओगे कि नंबर कहाँ दें और जीरो कहाँ दें।
"
26 "एक दिन पप्पू ढेर सारी चॉकलेट खा रहा था।
एक आदमी ने देखा तो उससे रहा नहीं गया और वह पप्पू को सलाह देने लगा।
आदमी: बेटा इतनी ज्यादा चॉकलेट नहीं खाते, सेहत के लिए ठीक नहीं होती।
पप्पू: एक बात बोलूं मेरे दादा जी 105 साल के हैं।
आदमी: अच्छा! क्या वो भी बहुत सारी चॉकलेट खाते हैं?
पप्पू: नहीं।
आदमी: तो, फिर?
पप्पू: उल्लू के पट्ठे, वो अपने काम से काम रखते हैं, तेरी तरह ऊँगलीबाजी नहीं करते।
"
27 "एक आदमी अपने दोस्त के घर गया और दरवाज़े की घंटी बजाई, जो सुन कर एक बच्चा बाहर आया।
आदमी: बेटा पापा घर पर हैं?
बच्चा: अंकल पापा तो बाजार गए हैं।
आदमी: चलो बड़े भाई को बुला दो?
बच्चा: जी वो क्रिकेट खेलने गया है।
आदमी: बेटा मम्मी तो होंगी घर पर?
बच्चा: जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं।
आदमी गुस्से में, ""तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ।""
बच्चा: जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूं।
"
28 "पप्पू ट्रेन में सफ़र कर रहा था।
उसने सामने खड़े आदमी की जेब में हाथ डाला।
आदमी ने ये देखा और गुस्से से चिल्लाकर बोला।
आदमी: तुमने मेरी जेब में हाथ क्यों डाला?
पप्पू मुस्कुराते हुए बोला, ""मुझे माचिस चाहिए थी, इसलिए।""
आदमी हैरानी से, ""अबे, पर तुम मुझसे मांग भी तो सकते थे ना?""
पप्पू: पर मैं अजनबियों से बात नहीं करता।
"
29 "एक बार एक शिक्षक ने क्लास में बच्चों से एक सवाल पूछा।
शिक्षक: बच्चों अगर तुम देखो की तुम्हारे स्कूल के सामने एक बदमाश बम रख कर जा रहा है तो तुम क्या करोगे?
शिक्षक का सवाल सुन कर बच्चे एक दूसरे का मुंह ताकने लगे पर जवाब किसी को नहीं सुझा, तो आखिरी बेंच पर शिक्षक ने देखा की पप्पू बैठा हुआ मुस्कुरा रहा है। पप्पू को मुस्कुराता हुआ देख कर शिक्षक ने उस से पूछा, ""बेटा पप्पू क्या तुम जवाब जानते हो""?
पप्पू: जी मास्टरजी जवाब तो मेरे पास है पर मैं बताउंगा नहीं क्योंकि उसके बाद आप मुझे मारोगे।
शिक्षक: नहीं बेटा नहीं मारूंगा तुम जवाब बताओ।
पप्पू: मास्टरजी पहले तो हम कुछ देर इंतज़ार करेंगे कि पुलिस आकर उस बम को निष्क्रिया कर दे और अगर पुलिस नहीं आयी तो हम चुपचाप वह बम लाकर स्टाफ रूम में रख देंगे।
"
30 "अध्यापक: बच्चो कसम खाओ कि कभी, शराब, सिगरेट नहीं पियोगे, नॉन व़ेज नहीं खाओगे।
बच्चे: नहीं खायेंगे सर जी।
अध्यापक: कभी लड़कियां नहीं छेड़ोगे।
बच्चे: ठीक है सर।
अध्यापक: कभी जुआ नहीं खेलोगे।
बच्चे: जी सर।
अध्यापक: देश के लिए जान भी दे दोगे।
पप्पू: दे ही देंगे सर, भला ऐसी जान का करेंगे भी क्या?"
31 "एक बार गणित के शिक्षक ने पप्पू को बुलाया और अपनी कापी चेक कराने के लिए कहा।
पप्पू: मास्टरजी मैंने तो होमवर्क किया ही नहीं।
मास्टर: तुम्हारा तो पढने में मन ही नहीं लगता, अब बताओ की होमवर्क ना करने का तुम्हारे पास क्या बहाना है?
पप्पू: जी मास्टर जी वो कल आपने जो गुणा-भाग समझाया था ना वो मुझे समझ नहीं आया।
मास्टर: नालायक तुम्हे वह सामान्य सा गुणा-भाग समझ नहीं आया, मैं जब तुम्हारी उम्र का था तो 15-15 अंकों वाला गुणा-भाग चुटकियों में कर देता था।
पप्पू: कर देते होंगे मास्टर जी, क्योंकि आपको पक्का कोई अच्छा टीचर पढाता होगे।
"
32 "एक बार पप्पू अपनी क्लास टीचर के पास गया और उस से बोला, ""मैडम जी एक बात पूछूं?""
शिक्षिका: हाँ बेटा पप्पू बोलो।
पप्पू: मैडम जी मैं आपको कैसा लगता हूँ?
शिक्षिका ने मुस्कुराते हुए पप्पू के गाल को थपथपाया और बोली, ""बहुत ही प्यारे लगते हो""।
यह सून पप्पू ने अपने साथ बैठे लड़के को कोहनी मारी और बोला, ""बोला था ना लाइन मारती है""।
"
33 "एक बार पप्पू अपने पड़ोस में जाता है और दरवाज़े की घंटी बजाता है जो सुन कर उस घर में रहने वाली महिला दरवाज़ा खोलती है।
महिला: अरे बेटा पप्पू क्या हुआ?
पप्पू: आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है।
महिला मुस्कुरा कर पप्पू का सिर सहलाते हुए कहती है, ""अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने?""
पप्पू: कहा है कि अगर वो डायन न दे तो सामने वाली चुड़ैल से ले आना।
"
34 "एक बार पप्पू, गोलू और राजू इस बारे में चर्चा कर रहे होते हैं कि किस देश के आदमी कैसे होते है!
पहले पप्पू ने जापानी लोगों के बारे में बताया;
पप्पू: इनकी एक पत्नी और एक गर्लफ्रेंड होती है, लेकिन वो अपनी पत्नी को ज्यादा पसंद करते है!
उसके बाद गोलू ने अमेरिकी लोगों के बारे में बताया;
गोलू: इनकी एक पत्नी और एक गर्लफेंड्र होती है, लेकिन ये अपनी गर्लफेंड्र को ज्यादा प्यार करते है;
सबसे अंत में राजू की बारी आई तो वो कुछ देर सोच में पड़ गया और कुछ देर के बाद भारतीयों के बारे में बोलना शुरू किया;
राजू: इनकी एक पत्नी और चार गर्लफेंड्र होती है, लेकिन ये अपने घर की नौकरानी से ज्यादा प्यार करते हैं!"
35 "एक बार एक शिक्षक कक्षा में बच्चों को रक्त प्रवाह (ब्लड प्रेशर ) के बारे में पढ़ा रहा होता है!
शिक्षक: बच्चों जैसा की आप जानते हैं की अगर मैं अपने सिर के बल खड़ा हो जाऊँगा तो मेरा रक्त मेरे सिर की ओर तेजी से प्रवाहित होने लगेगा जिसकी वजह से मेरा चेहरा लाल पड़ जाएगा!
बच्चे: जी मास्टर जी!
शिक्षक: तो फिर बच्चों एक बात बताओ अभी जैसे मैं अपने पैरो पर खड़ा हुआ हूँ तो रक्त का प्रवाह मेरे पैरों की तरफ क्यों नहीं हो रहा!
शिक्षक की बात सुन कर एक बच्चा उठता है और कहता है;
बच्चा: मास्टरजी मैं बताऊँ?
शिक्षक: हाँ बताओ बेटा!
बच्चा: मास्टरजी क्योंकि आपके सिर की तरह आपके पैर खाली नहीं हैं!"
36 "एक बार एक शिक्षक कक्षा में बच्चों को मनोविज्ञान का प्रयोग करके दिखा रहा होता है! प्रयोग की शुरुआत मैं वह एक चूहा लेता है और उसके एक तरफ केक और दूसरी तरफ एक चुहिया रख देता है, और बच्चों से कहता है;
शिक्षक: बच्चों अब ध्यान से देखिएगा की यह चूहा केक की तरफ जाता है या चुहिया की तरफ?
जैसे ही शिक्षक की बात ख़त्म होती है चूहा केक की तरफ जाता है और केक खा लेता है, उसके बाद शिक्षक फिर वही प्रयोग दोहराता है और केक की जगह रोटी रख देता है!
इस बार फिर चूहा चुहिया की तरफ ना जा कर रोटी की तरफ जाता है और रोटी खाने लगता है, यह देख शिक्षक बच्चों से कहता है;
शिक्षक: देखा बच्चों दोनों बार चूहा खाने की तरफ गया, तो इसका यह अभिप्राय है कि भूख ही सबसे बड़ी अभिप्रेरणा होती है!
शिक्षक की बात सुन कक्षा में बैठा हुआ एक बच्चा उठा और शिक्षक से बोला;
बच्चा: मास्टर जी आप ने दो बार खाने की चीजें बदली और दोनों ही बार चूहा खाने तरफ गया, एक बार ज़रा चुहिया भी बदल कर देख लेते!
"
37 "एक बार अध्यापिका नें कक्षा में बच्चों से एक सवाल पूछा;
अध्यापिका: बच्चों अगर समुद्र में नींबू का पेड़ हो तो तुम नींबू कैसे तोड़ोगे?
अध्यापिका का सवाल सुन कर इस से पहले कि कोई और कुछ कहता पप्पू ने हाथ उठा दिया, जिसे देख अध्यापिका ने उस से कहा;
अध्यापिका: हाँ बेटा पप्पू बताओ?
पप्पू: मैडम जी मैं चिडि़या बनकर नींबू तोड़ लाऊँगा!
पप्पू का जवाब सुन अध्यापिका गुस्से में बोली;
अध्यापिका: नालायक, तुझे चिडि़या क्या तेरा बाप बनाएगा?
अध्यापिका की बात सुन पप्पू ने भी तपाक से जवाब दिया;
पप्पू: मैडम जी तो क्या समुद्र में नीबू का पेड़ आपका बाप लगाएगा?
"
38 "एक बार शिक्षिका ने क्लास में बच्चों कि समझदारी जानने के लिए पूछा;
शिक्षिका: बताओ बच्चो,कि इश्क और प्यार में क्या फर्क है?
इस से पहले कि कोई बच्चा कुछ बोलता पप्पू खड़ा हुआ और बोला;
पप्पू: मैडम प्यार वो है जो आप अपनी बेटी से करती हो और इश्क वो है जो हम आपकी बेटी से करते है!
"
39 "एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा;
मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए, यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा;
मैडम: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;
पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!"
40 "आज कल के बच्चे भी बड़े सयाने (समझदार) होते हैं!
मैडम: एक दफा का ज़िक्र था अकबर बादशाह अपने बिस्तर पर लेटा था कि...
(एक लड़का उनके बीच में आ जाता है)
बच्चा: मिस, राहुल मेरे लंच बॉक्स को खोल रहा है!
मैडम: राहुल, मैं थप्पड़ मार दूंगी, बैठ जाओ!
मैडम: अच्छा बच्चों मैं कहा थी?
बच्चे: अकबर के बिस्तर पर!
"
41 "एक बार एक शिक्षिका ने बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में बताते हुए बच्चों से एक सवाल पूछा;
शिक्षिका: अगर गलती से तुम्हारा पैर एक वृद्ध महिला पर पड़ गया तो क्या करोगे?
बच्चा: जी मैं माफ़ी मांगूंगा!
शिक्षिका: बहुत अच्छा, अगर वह खुश होकर तुम्हें चाकलेट दे तो फिर तुम क्या करोगे?
बच्चा: जी दूसरे पैर पर चढ़ जाऊंगा ताकि एक और चाकलेट मिले!
"
42 "एक बार शिक्षक ने कक्षा में पप्पू से एक सवाल पूछा;
शिक्षक: अगर तुम्हारे पिता 10% के हिसाब से मुझसे 50,000 रुपए का लोन लेते हैं तो बताओ एक वर्ष बाद वह कितना पैसा वापस करेंगे?
पप्पू: एक भी नहीं!
शिक्षक: तुम गणित नहीं जानते क्या?
पप्पू: मास्टरजी मैं तो गणित जानता हूँ पर आप मेरे पापा को नहीं जानते!
"
43 "शिक्षक के कक्षा में घुसते ही एक बच्चा बोला;
बच्चा: सर क्या आप मुझे उस काम की सजा देंगे जो मैंने किया ही नहीं?
शिक्षक: बिल्कुल नहीं, मैं ऐसा क्यों करूंगा रामू!
रामू: सर, मैं आज फिर होमवर्क करना भूल गया हूं!
"
44 "एक बार एक एक बुज़ुर्ग आदमी ने देखा कि एक बच्चा घर के दरवाज़े पर लगी घंटी बजाने कि कोशिश कर रहा होता परन्तु उसका हाथ घंटी तक नहीं पहुँच पा रहा होता है, यह देख बुज़ुर्ग आदमी उस बच्चे के पास जाता है और उस से पूछता है;
बुज़ुर्ग: क्या हुआ बेटा?
बच्चा: कुछ नहीं मुझे यह घंटी बजानी है पर मेरा हाथ नहीं पहुँच रहा तो क्या आप मेरे लिए ये घंटी बजा देंगे!
यह सुन बूढ़ा आदमी तुरंत हाँ कर देता है और घंटी बजा देता है, और घंटी बजाने के बाद बच्चे से पूछता है;
बुज़ुर्ग: और बताओ बेटा क्या मै तुम्हारे लिए कुछ और कर सकता हूँ?
यह सुन बच्चा जवाब देता है;
बच्चा: हाँ अब मेरे साथ भाग बुढ्ढे वरना तू भी पिटेगा अगर मकान का मालिक बाहर आ गया तो!
"
45 "एक बार एक आदमी ने एक घर की घंटी बजाई तो एक बच्चा बाहर आया
आदमी: बेटा पापा घर पर हैं?
बच्चा: अंकल, पापा तो बाज़ार गए हैं!
आदमी: चलो बड़े भाई को बुला दो!
बच्चा: वह क्रिकेट खेलने गया है!
आदमी: बेटा, मम्मी तो होंगी घर पर?
बच्चा: जी वह किट्टी पार्टी में गई हैं!
आदमी गुस्से में आकर बोला: तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो? तुम भी कहीं चले जाओ!
बच्चा: जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूं!
"
46 "एक बार एक शिक्षिका कक्षा में बच्चों से सवाल पूछती है;
शिक्षिका: खाली स्थान की पूर्ति करो, 900 चूहे खा कर बिल्ली ________ चली?
पप्पू: 900 चूहे खा कर बिल्ली धीरे-धीरे चली!
शिक्षिका (गुस्से से): खड़े हो जाओ, मजाक करते हो!
पप्पू: मैडम जी ये भी मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया वरना 900 चूहे खा कर बिल्ली तो क्या बिल्ली का बाप भी नहीं चल सकता!
"
47 "एक बार पप्पू अपने स्कूल पहुँचने में लेट हो जाता है तो अध्यापक उसे डांटते हुए देर से आने का कारण पूछता है;
अध्यापक: तुम लेट क्यों आए हो?
पप्पू: मम्मी पापा लड़ रहे थे!
अध्यापक: वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों लेट आये?
पप्पू: मेरा एक जूता मम्मी के पास था और दूसरा पापा के पास!
"
48 "एक बच्चा दौड़ा-दौड़ा पुलिस स्टेशन गया और बोला, ""इंस्पेक्टर साहब, जल्दी चलिए, एक चोर एक घंटे से मेरे पिताजी को पीट रहा है!""
बच्चे की बात सुन इंस्पेक्टर बड़ा हैरान हुआ और कड़क आवाज़ में बोला,"" जब चोर तुम्हारे पिता को एक घंटे से पीट रहा था तो क्या तुम इतनी देर से खड़े तमाशा देख रहे थे?""
बच्चा घबराते हुए जवाब देता है, "" नहीं अंकल इससे पहले पिताजी चोर को पीट रहे थे!""
"
49 "पप्पू - पापा आपकी दाल!
पिता- पप्पू, कितनी बार कहा है, कि खाना खाते वक्त बीच में मत बोला करो!
पप्पू डर के मारे चुप हो जाता है और खाना खाने लगता है, खाना खाने के बाद पप्पू के पिता जी उससे पूछते हैं!
पिता - ""हाँ पप्पू, अब बताओ उस वक़्त तुम क्या कह रहे थे?""
पप्पू- ""पापा, मैं तो केवल इतना कह रहा था आपकी दाल में मक्खी गिर गयी है!""
"
50 "एक दिन बच्चा अपने पिता से सवाल करता है,"" पापा हम दोनों में से ज्यादा काबिल कौन है मै या आप?""
यह सुन पिता जवाब देते हैं, "" मैं हूँ , क्योंकि एक तो मैं तुम्हारा बाप हूं और दूसरा तुम से उम्र में बड़ा हूं और मेरा तर्जुबा भी तुम से ज्यादा है!""
बच्चा कुछ देर सोचने के बाद फिर एक सवाल पूछता है,"" फिर तो आपको पता ही होगा कि अमेरिका की खोज किसने की थी?""
पिता जवाब देता है ,"" हां मुझे पता है, कोलंबस ने की थी!""
यह सुन बच्चा तुरंत जवाब देता है,"" कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा भी तो कोलम्बस से ज्यादा ही रहा होगा ना पिताजी?""
"
51 "एक महिला और उसका बेटा बस स्टॉप पर खड़े बस का इंतज़ार कर रहे थे और माँ अपने बेटे से कहती है,"" बेटा अगर बस में कंडक्टर तुमसे तुम्हारी उम्र पूछे तो कहना कि तुम पांच साल के हो! इससे तुम्हारा किराया माफ़ हो जाएगा और तुम बस में निशुल्क सफ़र कर सकोगे!""!""
जैसे ही वह बस में चढ़ते हैं, कंडक्टर बच्चे से उसकी उम्र पूछता है!!""
यह सुन बच्चा बड़े ही गर्व से जवाब देता है, ""मैं 5 साल का हूँ ""!!""
क्योंकि कंडक्टर का भी उतनी ही उम्र का एक बेटा होता है इसीलिए वह मुस्कुरा कर बच्चे से पूछता है, "" और आप 6 साल के कब हो जाओगे?""!""
बच्चा बड़ी मासूमियत से जवाब देता है, ""जैसे ही मैं इस बस से उतरूंगा!""
"
52 "एक बार छह वर्षीय पप्पू जोर-जोर से रोता, सीढियों से नीचे उतरता हुआ आ रहा था!
यह देख उसकी माँ ने पूछा, ""क्या बात है?""
सिसकियाँ भरते हुए पप्पू बोला, ""पिताजी ऊपर दीवार पर एक चित्र लटकाने के लिए कील लगा रहे थे, तो गलती से उन्होंने हथौड़ा अपने ही अंगूठे पर मार लिया!""
पप्पू को चुप कराते हुए उसकी माँ बोली, "" बेटा यह कोई बहुत गंभीर या घबराने वाली बात तो नहीं है, तो चलो अब ज़रा बहादुर बच्चों जैसे हँस कर दिखाओ!
पप्पू रोते हुए जवाब देता है, "" ऊपर वही तो किया था!""
"
53 "एक बार एक स्कूल में प्राचार्य के कार्यालय में टेलीफोन बजता है!
फ़ोन उठाकर प्राचार्य कहते हैं ""नमस्ते, मै शिशु विद्यालय से बोल रहा हूँ!""
तभी दूसरी ओर से आवाज़ आती है ""नमस्कार राजू अगले सप्ताह स्कूल नहीं आ सकेगा!
प्राचार्य जवाब देते हैं, ठीक है पर क्या मैं छुट्टी लेने का कारण जान सकता हूँ?
दूसरी तरफ से जवाब आता है, ""क्योंकि हम सारे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जा रहे हैं!""
जवाब में प्राचार्य कहते हैं, ठीक है पर क्या मैं जान सकता हूँ कि आप कौन बोल रहे हैं?
जी, मैं अपना पिता बोल रहा हूँ !
"
54 "एक बार एक नर्सरी स्कूल का शिक्षक स्कूल बस में बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था, कि तभी अचानक पास से एक अग्निशमन वाहन बड़ी तेजी से निकला, जिसमे कि एक कुत्ता आगे वाली सीट पर बैठा था जिसे देख बच्चों में चर्चा छिड गयी कि अग्निशमन गाडी में कुत्ता क्या करता होगा!
पहला बच्चा बोला, ""वे उसे भीड़ को पीछे रखने के लिए इस्तेमाल करते होंगे!""
तभी दूसरा बच्चा बोला नहीं वे उसे सिर्फ अच्छे भाग्य कि कामना हेतु रखते होंगे!
तभी इन दोनों बच्चों कि बात सुन कर एक तीसरा बच्चा बोला, मुझे तो लगता है कि वे इसे आग बुझाने के लिए नल ढूँढने के काम में लाते होंगे!
"
55 "एक सामाजिक अध्ययन का अध्यापक कक्षा में 'युद्ध और शांति' विषय पर पढ़ा रहा था, जब चैप्टर समाप्त हुआ तो अध्यापक ने बच्चों से पूछा:
तो तुम में से कितने लोग हैं जो युद्ध का विरोध करते हैं?
सभी ने बिना किसी झिझक के हाथ उठा दिए!
अध्यापक ने फिर पूछा आप में से कोई मुझे कारण देकर बता सकता है कि आप युद्ध का विरोध क्यों करते हैं?
कक्षा में सबसे पीछे बैठे हुए बच्चों ने सुस्ताते हुए अपने हाथ ऊपर उठाये और उन में से पप्पू खड़ा हो गया!
पप्पू ने कहा सर मैं बताता हूँ:
मैं युद्ध पसंद नही करता क्योंकि युद्ध से इतिहास बनते है और मुझे इतिहास (विषय) बिल्कुल पसंद नही!
"
56 "नेपोलियन की मृत्यु किस लड़ाई में हुई?
उसकी आखिरी लड़ाई में!
स्वतन्त्रता की घोषणा पर कहाँ हस्ताक्षर किये गए?
किताब के पृष्ठ के आखिर में!
तलाक का मुख्य कारण क्या होता है?
शादी!
असफल होने का मुख्य कारण क्या है?
परीक्षा!
आप ब्रेकफास्ट में क्या नही खा सकते?
लंच और डिनर!
आधे सेब की तरह क्या दिखता है?
दूसरा आधा सेब!
अगर आप नीले समुंद्र में लाल पत्थर फेंकेंगे तो ये कैसा हो जायेगा?
यह गिला हो जायेगा!
कोई आदमी आठ दिन तक बिना सोये कैसे रह सकता है?
कोई समस्या नही है, वह रात को सो जायेगा!
तुम एक हाथी को एक हाथ से कैसे उठा सकते हो?
आपको ऐसा हाथी ही नही मिलेगा जिसका एक ही हाथ हो!
अगर एक दीवार को आठ आदमी दस घंटे में बनाते है तो चार आदमी को इस दीवार को बनाने में कितना समय लगेगा?
थोड़ा भी नही, क्योंकि दीवार तो पहले ही बन चुकी है!
"
57 "एक आदमी अपने दोस्त के घर गया
डोरबेल बजाई ..
डिंग डोंग.. टिंग टोंग
एक बच्चा बाहर आया
आदमी: बेटा पापा घर पर हैं?
बच्चा: अंकल पापा तो बाज़ार गए हैं!
आदमी: चलो बड़े भाई को बुला दो?
बच्चा: जी वो क्रिकेट खेलने गया है!
आदमी: बेटा मम्मी तो होंगी घर पर?
बच्चा: जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं!
आदमी गुस्से में: तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ
बच्चा: जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूँ!
"
58 "होनहार बेटा बनाम नालायक बेटा:
पापा: बेटा आगे का क्या प्लान है?
होनहार बेटा: बस दसवीं में 98% आ जाये फिर 2 साल की मेहनत और आईआईटी!
उसके बाद एक साल की और मेहनत फिर आईआईएम!
तब 20 लाख का जॉब पैकेज .......लाइफ हैप्पी!
नालायक बेटा: बस दसवीं पास हो जाये फिर रोडीज में से बाइक जीत के आऊंगा!
स्पलिटविल्ला में से आपकी बहु फिर इमोशनल अत्याचार से उसे प्रमाणित करवाऊंगा!
अच्छी रही तो ठीक नही तो.....
.
.
.
प्रोसेस रिपीट!
"
59 "टीचर: जब तुम बड़े हो जाओगे तो क्या करोगे?
स्टुडेंट: फसबुकिंग!
टीचर: मेरा कहने का मतलब है तुम क्या बनोगे?
स्टुडेंट: फेसबुक पृष्ठों का व्यवस्थापक!
टीचर: हे भगवान ....मेरा मतलब है तुम बड़े होकर क्या प्राप्त करना चाहते हो?
स्टुडेंट: फेसबुक व्यस्थापक अधिकार!
टीचर: अरे बेवकूफ! मेरा मतलब है तुम अपने माता पिता के लिए क्या करोगे?
स्टुडेंट: मैं उनके लिए फेसबुक पर अलग से 'मेरे माता पिता' के नाम से एक पृष्ठ खोलूँगा!
टीचर: नालायक ....तुम्हारे मम्मी पापा तुमसे क्या चाहते हैं?
स्टुडेंट: मेरा फेसबुक पासवर्ड!
टीचर: हे भगवान! तुम्हारे जीवन का उद्देश्य क्या है?
स्टुडेंट: फेसबुक .....................पर कभी भी आपकी किताबों को फेस न करना!
"
60 "पप्पू गणित में काफी कमज़ोर था, अतः उसके माता-पिता ने उसका नामांकन एक कॉन्वेंट स्कूल में करवा दिया!
अपने नए स्कूल से पहले दिन वापस आते ही वह सीधा अपने कमरे में जाकर गणित के गृहकार्य करने लगा रात का खाना खाने के बाद वह फिर ऊपर अपने कमरे में जा कर जोड़ घटाव करने लगा!
उसकी माँ उसके कमरे में जाती है और कहती है, तुम अपमे होमवर्क के लिए अत्यधिक कठिन परिश्रम कर रहे हो!
हाँ पप्पू उत्तर देता है, आज जब मैंने उस आदमी को जोड़ के चिन्ह के सामने झुकते देखा तो, मैंने समझा कि वह किसी को मूर्ख नहीं बना रहा है!
"
61 "टीचर: होमवर्क क्यों नही किया?
पप्पू: सर, लाइट नही थी!
टीचर: तो मोमबत्ती जला लेते!
पप्पू: सर, माचिस नही थी!
टीचर: माचिस क्यों नही थी!
पप्पू: पूजाघर में रखी थी!
टीचर: तो वहां से ले आते!
पप्पू: नहाया हुआ नही था!
टीचर: नहाये क्यों नही थे!
पप्पू: पानी नही था सर!
टीचर: पानी क्यों नही था?
पप्पू: सर मोटर नही चल रही थी!
टीचर: उल्लू के पट्ठे, मोटर क्यों नहीं चल रही थी?
पप्पू: सर बताया तो था, लाइट नही थी!
"
62 "एक बार पप्पू रेलवे ट्रैक से जा रहा था अचानक से उसका पैर ट्रैक से जुड़े ज्वाइंट में फंस गया वह इसे निकालने की कोशिश कर रहा था पर वह निकल ही नही पा रहा था तभी उसे ट्रेन के आने की आवाज सुनाई दी जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए!
जब उसे कोई रास्ता नजर नहीं आया तो वह भगवान से प्रार्थना करने लगा हे भगवान! मेरा पैर बाहर निकाल दे इसके बाद मैं अपनी सारी बुराईयाँ छोड़ दूंगा!
पर कुछ नहीं हुआ उसका पैर वैसे ही फंसा रहा उसने फिर प्रार्थना की हे भगवान! मैं गाली गलौच देना और भी सारी बुराईयाँ छोड़ दूंगा मुझे बचा ले!
फिर भी कुछ नहीं हुआ ट्रेन उससे कुछ ही दूरी पर थी वह लगातार पैर निकालने की कोशिश में लगा था पर कुछ नहीं हो पा रहा था उसने अंतिम बार भगवान से प्रार्थना की!
हे भगवान! एक बार मेरा पैर निकाल दे मैं सारी बुराईयाँ, गाली गलौच देना और लड़कियों को देखना सब कुछ छोड़ दूंगा!
तब तक ट्रेन बिलकुल पास पहुँच चुकी थी थोड़ी कोशिश करने के बाद अचानक उसका पाँव निकल गया और वह सीधा जाकर जमीन पर गया अपने कपड़ों से धूल झाड़ते हुए उसने आसमान की तरफ देखा और हल्का सा धन्यवाद करके कहा वैसे इस बार मैं अपनी कोशिश से बचा हूँ!
"
63 "एक बच्चा बाजार के बाहर अपनी माँ के आने का इन्तजार कर रहा था, तभी वहां से एक बाबाजी कुछ इधर उधर देखते हुए बच्चे की तरफ आ रहे थे उसने बच्चे को देखा तो यकायक पूछ लिया बेटा, जरा मुझे ये तो बताओ की ये पोस्ट ऑफिस कहाँ है?
बच्चे ने कहा बाबा यहाँ से सीधे आगे चले जाईये, आगे से अपने सीधे हाथ की तरफ मूढ़ जाईये, वहां तीन चार सीढ़ियाँ नजर आएँगी बस उनको पार कर लेना वहीँ सामने पोस्ट ऑफिस है!
बाबा ने बच्चे का धन्यवाद किया और कहा कि मैं एक बहुत बड़े मठ का बाबा हूँ कभी हमारे मठ में आना मैं तुम्हें स्वर्ग जाने का रास्ता दिखाऊंगा!
बच्चे ने मजाकिया लहजे में कहा बाबा जाईये जाईये अभी पोस्ट ऑफिस का रास्ता तो पता नहीं स्वर्ग का रास्ता क्या खाक दिखाएंगे!
"
64 "पत्नी मायके गई तो तीन वर्षीय बच्चे को पति की देखभाल में छोड़ गई रात हुई तो पति ने आराम से सोने के लिए बच्चे को अलग चारपाई पर लिटा दिया घंटे भर बाद बच्चा कुनमुनाया पापा, पापा प्यास लगी है चुपचाप सो जाओ, सुबह पी लेना पिता ने नींद में ही जवाब दिया!
थोड़ी देर बाद फिर बच्चे की आवाज आई पापा प्यास लगी है एक गिलास पानी दे दो न!
उसने डांटते हुए कहा चुपचाप सो जा नहीं तो आकर एक थप्पड़ मारूंगा!
कुछ देर बाद बच्चा फिर कुनमुनाया पापा!
क्या है?
बच्चा: थप्पड़ मारने आओ तो एक गिलास पानी भी ले आना!
"
65 "तीन दोस्त आपस में बात कर रहे थे!
पहला: मेरा लड़का तो स्वीमिंग पुल में मछली की तरह तैरता है!
दूसरा: यह तो कुछ भी नहीं मेरा लड़का तो स्वीमिंग पुल में हवा की तरह तैरता है!
तीसरे ने कहा इसमें कौन सी बड़ी बात है मेरा लड़का तो दोनों से तेज है!
पहला और दूसरा वो कैसे?
क्योंकि मेरा बेटा तो बिस्तर में ही स्वीमिंग पुल बनाता है!
"
66 "एक पहली कक्षा की अध्यापिका अपने एक स्टुडेंट से बहुत परेशान थी, अध्यापिका ने उससे पूछा पप्पू तुम्हारी परेशानी क्या है?
पप्पू ने कहा मैडम मैं पढ़ाई में इतना अच्छा हूँ फिर भी आपने मुझे पहली कक्षा में ही रखा है जबकि मेरी बहन मुझसे पढ़ाई में ज्यादा अच्छी नहीं है फिर भी वो तीसरी कक्षा में है, मैं चाहता हूँ की आप मुझे भी तीसरी कक्षा में बिठाएं अध्यापिका ने कहा ये मेरे बस में नहीं है चलो प्रिंसिपल से बात करते हैं, अध्यापिका प्रिंसिपल के ऑफिस में गयी और पप्पू को बाहर रुकने को कहा प्रिंसिपल ने पूछा क्या बात है, अध्यापिका ने प्रिंसिपल से सारी बात कही प्रिंसिपल ने कहा ठीक है पहले मैं उससे कुछ प्रश्न पूछुंगा अगर उसने उसके जवाब दे दिए तो फिर सोचेंगे उसे किस कक्षा में बिठाना है प्रिंसिपल ने कहा आप उसे भीतर बुलाईये पप्पू अन्दर आया तो प्रिंसिपल ने उससे पहला प्रश्न पूछा
3 x 3 कितने होते हैं? पप्पू ने झट से कहा 9!
6 x 6 कितना होता है? 36 पप्पू ने जवाब दिया!
प्रिंसिपल ने लगभग तीसरी कक्षा के स्तर के बहुत से प्रश्न उसे पूछे और पप्पू ने झट से सभी के जवाब दिए प्रिंसिपल ने कहा जिस तरीके से पप्पू ने जवाब दिए है उस हिसाब से तो इसे तीसरी कक्षा में होना चाहिए!
ऐसा सुनकर अध्यापिका ने कहा सर मैं भी इससे कुछ प्रश्न पूछना चाहती हूँ, प्रिंसिपल और पप्पू दोनों राजी हो गए!
अध्यापिका ने पहला प्रश्न पूछा वो कौन सी चीज है जो गाए के पास चार है मेरे पास दो है? पप्पू ने थोड़ा सोचा और कहा 'पाँव'!
अध्यापिका तुम्हारी पैंट के अन्दर ऐसी क्या चीज है जो मेरे पास नहीं है? प्रिंसिपल इस प्रश्न को सुनकर थोड़ा सकपका गया वो कुछ कहना चाहता था इससे पहले ही पप्पू ने जवाब दे दिया 'जेब'
अध्यापिका ने फिर पूछा ऐसा कौन सा शब्द है जो 'F' से शुरू होता है 'K' पर ख़त्म होता है जिसका नाम सुनकर आदमी उत्तेजित हो जाता है पप्पू ने झट से कहा 'Firetruck' प्रिंसिपल ने राहत की सांस ली और अध्यापिका से कहा पप्पू को 5वी कक्षा में बिठा दो इन तीन प्रश्नों के जवाब तो मुझे भी नहीं आते थे!
"
67 "एक दम्पति के दो बच्चे थे एक 8 साल का दूसरा 10 साल का जो काफी शरारती थे वे हमेशा कोई न कोई शरारत करते और मुसीबत में फंस जाते उनकी माँ उनकी शरारतों से बहुत परेशान थी, अगर उनके आस पड़ोस में किसी भी तरह की कोई शरारत या कोई गड़बड़ होती तो उनके माता-पिता को लगता कि ये सब उन दोनों ने ही किया है!
उन की माँ ने अपने कस्बे में किसी बाबा के बारे में सुना जो बच्चों को अनुशासन सिखाते थे, वो बाबा के पास गयी और अपने बच्चो के बारे में बताया बाबा ने कहा बेटी कोई बात नहीं इस उम्र में बच्चो का यही हाल होता है फिर मैं कोशिश करता हूँ!
बाबा ने कहा कि मैं तुम्हारे दोनों बच्चों को एक एक कर मिलूँगा इसलिए पहले तुम अपने छोटे बच्चे को मेरे पास भेजना!
अगले दिन सुबह ही उनकी माँ ने छोटे वाले बच्चे को बाबा के पास भेज दिया और बड़े वाले को दोपहर में भेजना था, जब बच्चा बाबा के सामने पहुंचा तो उसने देखा बाबा बहुत ही रौबदार और लम्बी लम्बी दाड़ी वाले हैं, बाबा ने बच्चे को बहुत प्यार से अपने पास बुलाया और एक कर्कश आवाज में पूछा बताओ भगवान कहाँ है?
ये सुनकर बच्चे का मुहं खुला का खुला ही रह गया और आँखें बड़ी बड़ी हो गयी!
बाबा ने फिर पूछा बताओ भगवान कहाँ है?
बच्चे ने फिर से उसकी बात का कोई उतर नहीं दिया अब बाबा ने और ज्यादा रौब से बच्चे की तरफ ऊँगली करते हुए पूछा बताओ भगवान कहाँ है?
बच्चा जोर से चिल्लाया और वहां से भागता हुआ सीधे घर पहुँच गया घर जाते ही चुपके से अलमारी के अन्दर छिप गया और जोर से अलमारी के दरवाजे को बंद कर दिया जब उसके भाई ने उसे अलमारी में ढूंढा तो उसने पूछा क्या हुआ?
तो छोटे भाई ने हांफते हुए बताया कि भाई हम बड़ी मुसीबत में फंस गए है भगवान कहीं खो गए हैं, और वो सोच रहे हैं ये हमने किया है!
"
68 "एक बच्चे को एक दूकान से घड़ी चुराने के आरोप में पुलिस ने पकड़ लिया उसे पुलिस स्टेशन ले गए और जेल में डाल दिया!
एक कुख्यात आरोपी पहले से ही जेल में कैद था, उसने बच्चे को देखा और सहानुभूति से कहा, तुम छोटी छोटी चीजों पर अपना समय गवा रहे हो, तुमने कोई बैंक क्यों नहीं लुटा?
बच्चे ने उतर दिया अरे यार जैसे ही मैं घर से निकला देखा तो सारे बैंक बंद थे नहीं तो...
"
69 "एक लड़का गली में भागता हुआ आया और इधर उधर पुलिस को ढूंढने लगा!
उसे एक पुलिस वाला नजर आया उसने कहा सर प्लीज जल्दी मेरे साथ बार में चलिए वहां मेरे पापा का झगड़ा हो रहा है!
ठीक है! वे जल्दी से बार में पहुँच गए और वहां देखा तो तीन आदमी बुरी तरह से आपस में लड़ रहे थे!
कुछ देर बाद पुलिस वाला उस बच्चे की तरफ मुड़ा और पूछा की इनमें तुम्हारे पापा कौन से है!
बच्चे ने पुलिस वाले की तरफ देखा और कहा मैं नहीं जानता सर, इसी बात को लेकर तो इनमें झगड़ा हो रहा है!
"
70 "एक अमीर आदमी एक स्कूल में गया और वहां बच्चों के बीच में जाकर उनसे कुछ प्रश्न पूछने लगा बच्चों अगर मैं अपना घर, कार बहुत बड़ा गैरेज बेच दूँ और सारा पैसा दान में दे दूँ तो क्या मुझे स्वर्ग मिलेगा!
नहीं बच्चों ने उतर दिया!
अगर में रोज मंदिरों की सफाई करूँ, रोज पूजा पाठ करूँ और अपने आप को साफ़ सुथरा रखूं तो क्या मुझे स्वर्ग मिलेगा?
बच्चों ने फिर कहा नहीं!
तो फिर मैं सभी जीवों के लिए दयालु बन जाऊं, बच्चों को टॉफियां दूँ, अपनी बीवी को प्यार करूँ तो क्या मुझे स्वर्ग मिल जायेगा वो आदमी बार बार बच्चों से पूछने लगा बच्चे बार बार कहने लगे नहीं नहीं!
तो उस आदमी ने कहा फिर तुम मुझे बताओ मुझे स्वर्ग कैसे मिलेगा?
एक छोटा सा बच्चा खड़ा हुआ और जोर से कहा इसके लिए आपको मरना पड़ेगा!
"
71 "एक लड़का एक नाई की दुकान में गया और, नाई ने अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा ये दुनिया का सबसे मूर्ख बच्चा है तुम देखो मैं अभी कैसे साबित करता हूँ!
नाई ने अपने एक हाथ में 10 रूपए का नोट रखा और दूसरे में 2 रूपए का सिक्का, तब उस लड़के को अपने पास बुलाया और कहा बेटा तुम्हें कौन सा चाहिए?
बच्चे ने 2 रूपए का सिक्का उठाया और बाहर चला गया!
नाई ने कहा मैंने तुमसे क्या कहा था ये लड़का कुछ भी नहीं जानता, बाद में जब वो ग्राहक बाल कटवा कर बाहर निकला तो उसे वही बच्चा दिखा जो आइसक्रीम की दुकान के पास खड़ा आइसक्रीम खा रहा था!
अरे बेटा क्या मैं तुमसे एक बात पूछूँ? तुमने 10 रूपए लेने के बजाय 2 रूपए का सिक्का क्यों लिया?
बच्चे ने अपनी आइसक्रीम चाटते हुए जवाब दिया, अंकल जिस दिन मैंने 10 रूपए का नोट ले लिया उस दिन खेल खत्म!
"
72 "एक तीन साल का बच्चा हॉस्पिटल के बाहर बैठा अपनी माँ का इन्तजार कर रहा था जो अंदर डाक्टर के पास गयी थी, तभी एक गर्भवती महिला वहां आयी!
बच्चे ने बड़ी उत्सुकता से उस महिला को पूछा, आपका पेट इतना बड़ा क्यों है? उसने कहा मेरे पेट में बच्चा है!
उसने हैरानी से कहा क्या आपके पेट में बच्चा है?
उसने कहा हाँ बिलकुल!
तब छोटे से बच्चे ने बड़ी उलझन के साथ कहा, क्या यह असली बच्चा है?
उसने कहा, हाँ बिलकुल, ये असली बच्चा है!
फिर उसने हैरानी और चौंकते हुए उसकी तरफ देखते हुए कहा, फिर तुमने इसे क्यों खाया?"
73 "एक छोटी सी लड़की ने अपनी माँ से पूछा, माँ मानव जाति कब और कहाँ से आयी?
माँ ने जवाब दिया भगवान ने ""एडम और ईव"" को बनाया उनके बच्चों से सारी मानव जाति विकसित हुई!
दो दिन बाद लड़की ने वही प्रश्न अपने पापा से पूछा!
पापा ने जवाब दिया: कई वर्ष पहले बंदरों की एक प्रजाति से मानव जाति विकसित हुई!
उलझन में पड़ी लड़की फिर से अपनी माँ के पास आयी और कहने लगी, माँ ये कैसे हो सकता है की मानव प्रजाति के बारे में आपने कहा की वो भगवान ने बनाई है और पापा कहते हैं ये बंदरों की एक प्रजाति से विकसित हुई है!
माँ ने उत्तर दिया बेटा ये बड़ी सीधी बात है मैंने तुम्हें अपने परिवार की प्रजाति बताई और तुम्हारे पापा ने अपने परिवार की!
"
74 "अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो!
पप्पू: ये हमारी खानदानी परम्परा है!
अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा?
पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे, और मेरे पिताजी एक अध्यापक!
अध्यापक: और अपनी माँ के बारे में बताओ?
पप्पू: सर वो एक औरत हैं....!
"
75 "एक छोटी सी लड़की अपने दादा से बातें कर रही थी उसने अपने दादा को पूछा दादा जी क्या आपको भगवान ने बनाया है?
हाँ बेटा, मुझे भगवान ने बनाया है दादा ने उत्तर दिया!
थोड़ी देर बाद लड़की ने फिर पूछा दादाजी क्या मुझे भी भगवान ने बनाया है?
हाँ, तुम्हें भी दादा ने उत्तर दिया!
कुछ देर बाद वो लड़की अपने दादा को बड़ी गौर से देखने लगी, और अपनी परछाई को भी आईने में देखने लगी उसका दादा हैरानी से उसको देख रहा था, और सोचने लगा इसके मन में क्या चला होगा,आखिर वो लड़की बोल पड़ी!
दादा जी, आप जानते है भगवान ने अब जाकर एक बेहतर काम किया है!
"
76 "टीचर ने पांचवी कक्षा की कहानी पढ़ा कर पूरी की और उनकी सामान्य जानकारी जानने के लिए उनसे शब्दार्थ पूछने लगी!
उसने पूछा ""किशोरावस्था"" का क्या अर्थ होता है?
30 बच्चों की क्लास में किसी ने भी हाथ नहीं उठाया!
कुछ देर चुप रहने के बाद उसने उन्हें संकेत दिया!
किशोरावस्था, जैसे तुम सभी हो पर मैं नहीं!
अंत में पप्पू ने अपना हाथ उठाया और धीरे से कहा ""कुंवारी""!
"
77 "आमतौर पर विद्यार्थिओं को फेल होने या कम नम्बर आने के लिए दोषी ठहराया जाता है पर हम विद्यार्थी अगर फेल होते हैं तो इसमें हमारा कोई दोष नहीं अगर कोई विद्यार्थी फेल होता है तो साल में सिर्फ 365 दिन होते हैं जिसमें 52 रविवार होते हैं (वो आराम करने और टी.वी देखने के लिए) बचे 313 दिन 60 गर्मियों कि छुट्टियाँ तब इतनी गर्मी होती है कि पढ़ाई करना मुश्किल 8 घंटे रोज का सोना कुल मिलाकर साल में 122 दिन, अब बचे 131 दिन 1 घंटा रोज बात करने के लिए (क्योंकि आदमी सामाजिक प्राणी है) जिसका मतलब हुआ साल में 15 दिन अब बचे 116 दिन, 2 घंटे हर दिन के खाने और दूसरे आवश्यक कामों के लिए जिसका मतलब 30 दिन, अब बचे 86 दिन 1 घंटा रोज का खेलने के लिए मतलब 15 दिन साल में अब बचे साल के 71 दिन पूरे साल परीक्षाएं चलती हैं 21 दिन अब रह गए 50 दिन सर्दी कि छुटियाँ मॉनसून कि छुट्टियाँ, राष्ट्रीय पर्वों कि छुट्टियाँ पिकनिक और दूसरी छुट्टियाँ मिलाकर लगभग 40 अब बचे 10 दिन 6 दिन बीमारी के लिए अब रहे 4 दिन साल में तीन दिन फिल्मों के लिए अब बचा 1 दिन वार्षिक परीक्षों के लिए सिर्फ एक दिन! तो हमारे अध्यापक हमें बताएँ, कि परीक्षा कि तैयारी हम कब करें ताकि हम परीक्षाओं में अच्छा कर सके!
"
78 "एक बच्चे ने टी.वी पर जीसस क्राईस्ट का नाम सुना, उसने जीसस की अच्छाई और महानता के बारे में भी सुना, वो उससे बहुत प्रभावित हुआ और जीसस के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गया, वो भागता हुआ पहले अपनी माँ से पूछने लगा, कि जीसस कौन थे?
तो माँ ने कहा की वो अभी व्यस्त है, फिर वो अपने पापा के पास गया और पापा भी व्यस्त थे, फिर वो अपने भाई के पास गया और उससे पूछा, उसने उसे लात मार कर बाहर कर दिया और कहा, क्या मूर्खों वाला प्रश्न पूछ रहा है, बहुत उत्सुकता के साथ वो घर से बाहर गया, उसे एक भिखारी सा आदमी दिखा!
उसने उससे पूछा, जीसस क्राईस्ट कौन है? उस भिखारी ने कहा मैं हूँ!
बच्चे को उसकी बात पर विशवास नहीं हुआ उसने पूछा इसका क्या सबूत है? तब वो भिखारी उस बच्चे को गली में एक बार के पास ले गया, अभी वो बार के सामने से गुजर ही रहे थे की बार वाले ने एक आवाज देकर कहा, अरे जीसस क्राईस्ट तुम फिर यहाँ आ गए!
"
79 "एक बाप अपने बेटे कि शरारतों से बहुत परेशान था, उसका बेटा हमेशा कम्प्यूटर पर गेम्ज खेलता रहता था!
एक दिन पढ़ाई व होमवर्क करने के लिए उसे प्रेरित करते हुए उसके बाप ने कहा जब अब्राहम लिंकन तुम्हारी उम्र के थे तो वो लकड़ियों की आग जला कर उसके सामने पढ़ाई किया करते थे!
बच्चे ने जवाब दिया, पर जब लिंकन आपकी उम्र के थे तो यूनाईटेड स्टेटस के राष्ट्रपति थे!
"
80 "एक टीचर अपनी क्लास के बच्चों को कहती है की वो अमेरिकन है, वो अपनी क्लास के बच्चों से कहती है की यदि वो भी अमेरिकन है तो हाथ उठायें, वो नहीं जानते थे की ऐसा क्यों कह रही है पर अपनी टीचर की तरह लगने के लिए, उन्होंने अपने हाथ आग की लपटों की तरह हवा में उठा दिए!
पर वहां एक लड़की अपवाद की तरह बैठी थी!
उसका नाम गीता था और वो भीड़ के साथ नहीं भागी!
टीचर ने उसको पूछा, वो सबसे अलग क्यों रहना चाहती है गीता ने कहा, क्योंकि वो अमेरिकन नहीं है!
तब टीचर ने पूछा तो तुम क्या हो?
उसने गर्व से कहा, मैं भारतीय हूँ, और इस पर मुझे गर्व है!
टीचर को अब गुस्सा आ गया उसका चेहरा गुस्से से लाल हो गया उसने पूछा, तुम भारतीय क्यों हो?
गीता ने कहा क्योंकि मेरे मम्मी पापा भारतीय हैं, इसलिए मैं भी भारतीय हूँ!
अब टीचर का गुस्सा और बढ़ गया!
ये कोई कारण नहीं है उसने चिल्लाते हुए कहा, अगर तुम्हारी मम्मी और पापा ""ईडीयट"" है तो तुम क्या हो?
थोड़ी देर रुकने के बाद हल्की सी मुस्कान के साथ!
गीता ने कहा फिर मैं अमेरिकन हूँ!
"
81 "एक प्रेस रिपोर्टर को समाचार बड़े विस्तार के साथ लिखकर भेजने की आदत थी। उसके संपादक ने उसे कहा कि वह समाचार कम से कम शब्दों में लिखकर भेजा करे। अगली बार प्रेस रिपोर्टर ने निम्न समाचार भेजा।
स्थानीय तेल कंपनी के एक कर्मचारी ने माचिस जलाकर यह देखने के लिए पेट्रोल है या नहीं, पेट्रोल की टंकी में झाँका। पेट्रोल था। आयु पच्चीस वर्ष।"
82 "मुल्ला नसरुद्दीन पर अदालत में मुकदमा था कि उसने गाँव के सबसे सीधे-सादे आदमी को लूट लिया। मजिस्ट्रेट ने कहा कि नसरुद्दीन थोड़ी तो शर्म खाते। तुम्हें गाँव में कोई और लूटने को न मिला। यह सीधा-सादा आदमी, यह जो गाँव का सबसे सीधा-सादा आदमी है, यह एक नमूना है सतयुग का, इसको तुमने लूटा?
नसरुद्दीन ने कहा - मालिक, आप भी क्या बात करते हैं। इसको मैं न लूटूँ, तो किसको लूटूँ? यह भी भर लुट सकता है इस गाँव में, बाकी तो सब पहुँचे हुए लोग हैं। मेरी भी मजबूरी समझो। मैं और किसको लूटूँ? और तो मुझे ही लूट लेंगे। यह एक ही बचा मेरे लिए तो। यह तो मेरे धन्यभाग कि एक सतयुगी भी है, नहीं तो मेरा तो किसी पर उपाय ही न चलेगा।"
83 "बनिया और जाट काम से दूसरे गाँव जा रहे थे।
जाट को बनिये के 2000 रुपए चुकाने थे, पर वह टालमटोल करता रहता था। सुनसान रास्ता आया तो सामने से कुछ लुटेरे आते दिखाई पड़े। लुटेरों ने दूर से ही कड़क कर उन्हें ललकारा।
जाट ने जल्दी से अपनी धोती की फेंट में से नोटों की गड्डी निकालकर बनिये को थमाते हुए कहा - लाला जी, ये 1800 रुपए सँभाल लो। अब 200 ही रह गए।"
"84
" "लल्लू एक लड़की के प्रेम में था। सभी प्रेमी अपने प्रेम की प्रशंसा करते हैं। उस लड़की से कह रहा था कि सुबह उठते ही तेरा नाम लेता हूँ।' तो उस लड़की ने कहा, 'यही तो तुम्हारा छोटा भाई कहता है।'
लल्लू बोला - लेकिन एक बात ख्याल रखना, मैं उससे पहले सोकर उठता हूँ।"
85 "संता: सुहागरात के बाद सबसे मुश्किल काम क्या है?
बंता: लड़की से बात करना.
संता: नहीं.
बंता: किस करना.
संता: नहीं.
बंता: गले लगाना.
संता: नहीं.
बंता: फिर प्यार करना.
संता: ना यार.
बंता: तो फिर क्या मेरे बाप?
संता: अगले दिन, सुबह घर वालों से नज़रें मिलाना.."
86 "एक छोटा बच्चा लगातार चॉकलेट खा रहा था.
एक व्यक्ति ने कहा: बेटे इतनी चॉकलेट खाना अच्छी बात नहीं होती.
बच्चे ने मुस्कुराते हुए कहा: अंकल क्या आप जानते हैं, मेरे दादाजी जब गुजरे, उनकी उम्र 105 साल थी.
व्यक्ति: क्या वे भी ऐसे ही चॉकलेट खाते थे?
बच्चे ने तपाक से कहा: नहीं, वह अपने काम से काम रखते थे."
87 "सोनू की मां: पता है मैं पूरे बीस साल तक मां नहीं बनी!
पूनम: अच्छा! फिर क्या किया तुमने, जो सोनू पैदा हुआ.
सोनू की मां: जब मैं इक्कीस साल की हुई तो मेरे पिता ने मेरी शादी कर दी. फिर सोनू का जन्म हुआ."
88 पन्नूजी अपने बेटे के साथ चीनी लेने दुकान पर पहुँचे। दुकानदार बोला: चीनी तो आउट ऑफ स्टॉक है। यह सुन बेटे ने पूछा: पापा! आउट ऑफ स्टॉक का क्या मतलब? पन्नू जी ने बताया: बेटे! कोई चीज जब मौजूद न हो तो उसे आउट ऑफ स्टॉक कहा जाता है। खैर, दोनों घर पहुँचे तभी किसी ने बाहर से आवाज दी। पन्नूजी ने बेटे से कहा: कह दे पापा घर में नहीं हैं। साहबजादे ने बाहर जाकर फरमाया: अंकल! मेरे पापा आउट ऑफ स्टॉक हैं।
89 टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाएं तो वो जरूर सफल होती है छात्र- रहने दो सर अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं ससुर होते!!
90 नर्सरी क्लास में छोटे बच्चों से पूछा गया 'भगवान कहां हैं?' एक बच्चे ने जोर-जोर से हाथ हिलाया 'मुझे पता है!!' टीचर ने कहां 'अच्छा बताओ' बच्चे ने बताया 'हमारे बाथरूम में' एक पल के लिए टीचर चुप! फिर संभलते हुए बोली 'तुम्हें कैसे पता?' बच्चा बोला 'रोज सुबह जब पापा उठते हैं, बाथरूम का दरवाजा पीटते हुए कहते हैं- हे भगवान ! तुम अब तक अंदर ही हो!
91 पिता- बेटा, 5 के बाद क्या आता है? बेटा- 6 और 7? पिता- वाह मेरा समझदार बेटा। और 6,7 के बाद? बेटा- 8,9,10। पिता- क्या बात है बेटा वाह, और उसके बाद? बेटा- गुलाम, बेगम, बादशाह
92 बेटा- पापा, आप इंजीनियर कैसे बने? पापा- उसके लिए बहुत दिमाग की जरूरत पड़ती है। बेटा- हां पता है, इसीलिए मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि आप इंजीनियर कैसे बने!
93 चिंटू आराम से बैठा था। मींटू (चिंटू से)- कुछ काम करो। चिंटू (मींटू से)- मैं गर्मियों में काम नहीं करता हूं। मींटू- और सर्दियों में? चिंटू- गर्मियां आने का इंतजार!
94 एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो ? दूसरे बच्चे ने कहा - हां, अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो....
95 अध्यापक- इतने दिन से कहां था? छात्र- बर्ड फ्लू हो गया था। अध्यापक- पर ये तो बर्ड में होता है इंसाानों में नहीं। छात्र (गुस्से में)- इंसान समझा ही कहां आपने... रोज तो मुर्गा बना देते हो।
96 "अध्यापक- हिंदी हमारी मातृभाषा है, इसे पितृ भाषा क्यों नही कहते? छात्र- क्योंकि माता जी ने कभी पिताजी को बोलने का मौका ही नही दिया।
"
97 सोनू- तुम्हारी दुकान में इतनी मिठाई रखी रहती है, कभी खाने का मन नही करता। मोनू- मन तो बहुत करता है पर पापा मारेंगे, इसलिए चाटकर रख देता हूं।
98 बेटा- पापा, आज मैं आपको एक बात बताता हूं। पिता- बोलो बेटा- डैड, मैंने फेसबुक पर लड़कियों के नाम से 5 फेक आईडी बना रखी है। पिता- गधे, नालायक...तेरे पास और कोई काम नहीं है??? ...और ये बातें तू मुझे क्यों सुना रहा है? बेटा- डैड, आप जिस रश्मि को पिछले दो महीने से पटाने की कोशिश में हो वह मैं ही हूं।
99 छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला, पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं । पिता - कैसे बेटा? बच्चा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं। आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी ।
100 अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया- विषय था- आलस्य क्या है? एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े- बड़े अक्षरों में लिखा - यही आलस्य है।
101 अध्यापक- आकाश , अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हों जिनमें से छ: तुम मीना को दे दो , चार सोनिया को दे दो और पांच पिंकी को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा ? आकाश- सर ! मुझे तीन नई गर्लफ्रेंड मिलेगी
102 अध्यापक ने छात्र से पूछा - बताओं बच्चों! दिन में तारे किस समय दिखाई देते है? एक छात्र ने उत्तर दिया - जब तमाचे पड़ते है।
103 अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए? चिंटू - सर , कल मैं सपने में अमरीका चला गया था । अध्यापक - ठीक है! पिन्टू तुम क्यों नहीं आए? पिन्टू - सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था।
104 "अध्यापक - शाबाश चिंटू , मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए । आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना ।चिंटू - अच्छा सर , पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा "
105 बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ? मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा। बच्चा - क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया।
106 अध्यापक- तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती हैं। छात्र- सर , आज तक किसी ने बकरे या घोड़े को चश्मा लगाते देखा है क्या
107 सर: बेटा तुम्हारे सारे उत्तर गलत हैं मार्क्स दें तो कहां? बच्चा: कमाल करते हैं मास्टर जी मार्क्स ही तो मांग रहे हैं, चुपचाप दे दो वरना थप्पड़ मार के भी ले सकते हैं। सर: बदतमीज । बच्चा: बदतमीज़ से याद आया आप के पापा कैसे हैं? सर: निकल जा मेरी क्लास से। बच्चा: चुपचाप से मार्क्स दे दो वरना आंसर सीट में इतने छेद करेंगे कि कन्फ्यूज हो जाओगे कि मार्क्स कहां दें और जीरो कहां दें!
108 पापा: बेटा आगे का क्या प्लान है? होनहार बेटा: बस दसवीं में 98 परसेंट आ जायें फिर 2 साल की मेहनत और आईआईटी। उसके बाद एक साल की और मेहनत फिर आईआईएम तब 20 लाख का जॉब पैकेज .......लाइफ हैप्पी। नालायक बेटा: बस दसवीं पास हो जाये फिर "रोडीज" में से बाइक जीत के आऊंगा। "स्पलिटविल्ला" में से आपकी बहु फिर "इमोशनल अत्याचार" से उसे प्रमाणित करवाऊंगा। अच्छी रही तो ठीक, नही तो..... प्रोसेस रिपीट।
109 "स्टूडेंट को एग्जाम रूम से बाहर निकलता देख-
टीचरः कुछ किया भी है, या ऐसे ही आ गए? स्टूडेंटः सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूं, और आप"
110 "बच्चा: पापा, एक छोटा सा गेट-टुगेदर रखा है स्कूल में।
पापा: अच्छा, कौन-कौन आएगा? बच्चा: आप, मैं और प्रिंसिपल।"
111 "टीचर ने परीक्षा में 4 पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया। विषय था- आलस्य क्या है?
एक बच्चे ने 3 पृष्ठों को खाली छोड़ दिया, और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा... 'यही आलस्य है।'"
112 "पंडित जी : तो बताइए, आप अपने पति के भविष्य के बारे में क्या जानना चाहती हैं? महिला : पंडित जी, आप मुझे मेरे पति के बीते कल के बारे में बता दीजिए। उसके हिसाब से उनका भविष्य तो मैं तय करूंगी।
"
113 "एक दिन मैं घर आने में लेट हो गया तो पापा ने पूछा अब तक कहां थे तुम?
मैंने कहा दोस्त के घर पर था। पापा ने मेरे ही सामने मेरे 10 दोस्तों को फोन लगाया। 4 ने कहा, हां अंकल, यहीं पर था। 3 ने कहा, बस अभी-अभी निकला है। 2 ने कहा, यहीं पढ़ रहा है। ...लेकिन करूं तो क्या करूं। एक ने तो हद ही कर दी बोला- हां पापा बोलो क्या"
114 "क खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया, और जोर से चिल्लाया, तुम सबके पास यहां से निकलने के लिए केवल एक मिनट का टाइम है। उसकी बात सुनकर कछुआ बोला, वाह, साले वाह!! सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं। बचपन की हार का बदला लेने आया है तू।
"
115 "बेटा: पापा एक बात बतानी है आपको। पापा: क्या? बेटा: मैंने फेसबुक पर लड़कियों के नाम से 10 फेक आईडी बना रखी हैं। पापा: तो मुझे क्यों बता रहा है नालायक? बेटा: वह जो आप बार-बार नेहा कटारिया को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं न, दरअसल वह मेरी ही फेक आईडी है।
"
116 "एक छोटी लड़की ने अपनी दादी से पूछा, 'दादी मां, रोज रात को हमारे घर एक आदमी और एक औरत आते हैं और सुबह गायब हो जाते हैं। वे दोनों कौन हैं?' दादी मां : 'हे भगवान, तो तूने उन्हें देख लिया। बेटी, वे दोनों तेरे मम्मी-पापा हैं, जो कई साल से नोएडा में हमारे साथ रहते हैं और गुड़गांव में जॉब करते हैं।
"
117 "अध्यापक (छात्रों से): उसने आत्महत्या कर ली और उसे आत्महत्या करनी पड़ी। इन दोनो में अंतर बताओ।
छात्र : सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने और दूसरे से उसके विवाहित होने का पता चलता है।
"
118 "मास्टर जी ने स्टूडेंट का लंच पूरा खा लिया और डकारते हुए बोले : बेटा, घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे कि मैंने तुम्हारा लंच खा लिया...
बच्चा मासूमियत के साथ : नहीं मास्टर जी, मैं घर जाकर बोल दूंगा कि...
कि मेरा खाना कुत्ता खा गया..."
119 "लड़का: I Love you
लड़की: लेकिन मैं किसी और से प्यार करती हूं।
लड़का: ओके, कोई बात नहीं। मेरे लिए तो तुम्हारी खुशी ही सबसे बड़ी चीज है।
इस कहानी से शिक्षा मिलती है कि जहां और कुछ नहीं कर सकते, वहां डायलॉग तो अच्छा मार ही देना चाहिए।"
120 "2 बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी। फेरों के टाइम एक बच्चा रोने लगा। मां का जवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया।
मां बोली, चुप हो जा, नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी।"
121 "लड़की- तुम सारे लड़के एक जैसे ही क्यों होते हो?
लड़का- ऐक्चुअली हम मेकअप नहीं करते न।
"
122 "रामू हर रोज नए जूते पहनकर काम करने जाता था।
रामू के मित्रों को रहा नहीं गया।
उन्होंने रामू को पूछा, यार रामू क्या तुमने जूते की दुकान खोल रखी है जो रोज नए जूते पहनकर आते हो।
रामू हंसकर बोला, नहीं यार मेरे घर के सामने नया मंदिर बन गया है।
"
123 "एक बच्चे ने पिता से एक शादी समारोह में पूछा-पापा, शादी के मंडप में दूल्हा, दुल्हन का हाथ क्यों पकड़ता है?
पिता ने लंबी सांस भरते हुए कहा- बेटा यह तो एक रस्म है, कुश्ती से पहले पहलवान भी अखाड़े में हाथ मिलाते हैं।"
124 "पार्क के किनारे एक युवती को अकेला पाकर पोंचूजी हाथ में फूल लिए उसका पीछा कर रहे थे।
युवती- तुम्हे पता है! पीछे मेरी मां आ रही हैं?
पोंचूजी- अरे, हम तो खानदानी आशिक है। तुम्हारी मां के पीछे मेरे पिता"
125 "चम्पूजी को देखने गए घरवालों ने उनको बात करने के लिए अकेले बैठा दिया।
लड़की डरते हुए- भाई आप कितने भाई-बहन हो!!
चम्पूजी-अभी तक तो 3 थे अब 4 हो गए।
"
126 "लडका- कितना प्यार करती हो?
लडक़ी- जितना तुम करते हो?
लडका- मतलब कि तुम भी मुझे धोखा दे रही हो?"
127 "टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है।
छात्र-रहने दो सर अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं ससुर होते!!
"
128 "एक अमेरिकन ने एक भारतीय बच्चे से पूछा- तुम्हारी उम्र क्या है?
बच्चे ने जवाब दिया- घर पर 13 साल, स्कूल में 12 साल, बस में 9 साल, ट्रेन में 7 साल और फेसबुक पर 18 साल।
"
129 "पापा- बेटा, आज क्या बात है..तुम्हारी मां बहुत चुपचाप बैठी हैं।
बेटा- पापा, अब और दुखी मत कीजिए, मां मेरी वजह से चुप हैं।
पापा (खुशी से)-अच्छा!!! ऐसा क्या किया तूने???
बेटा- मां ने मुझे बाजार से लिपस्टिक लाने भेजा था, मैं फेविस्टिक ले आया।"
130 "टीचर- तीन ऐसी जगह बताओ, जहां इंसान मरता नहीं।
चिंटू- स्वर्ग, नरक और..
स्टार प्लस"
131 "स्टूडेंट (टीचर से)- मेरी अटेंडेंस के बारे में ज्यादा मत सोचना..
मैं कॉलेज में आता हूं, लेक्चर में नहीं!
"
132 "परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था।
टीचर- यह क्या कर रहे हो? फूल क्यों बना रहे हो?
छात्र- सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है, जो अभी-अभी गुजर गई।
"
133 "एक बच्चा अपने पापा से बोलता है
बच्चा- जब आप रोते हो कोई नहीं देखता
जब आप दुखी होते हो कोई नहीं देखता
जब आप खुश होते हो कोई नहीं देखता।
पापा- तो क्या हुआ?
बच्चा-लेकिन.एक दिन आप डेट पर चले जाओ.
पूरा खानदान देख लेता है!!"
134 "लड़की-दादी मैं स्कूल नहीं जाऊंगी, रास्ते में लड़के छेड़ते हैं।
दादी-बहाने मत बनाओ।
मैं भी उसी रास्ते से रोज बाजार जाती हूं, मुझे तो कोई नहीं छेड़ता!"
135 "हाई स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं।
पहली लड़की- यार मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा।
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की-बस रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है।"
136 "अध्यापक- पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो।
पप्पू- ये हमारी खानदानी परंपरा है।
अध्यापक-क्या मतलब है तुम्हारा?
पप्पू-सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे और मेरे पिताजी एक अध्यापक।
अध्यापक-और अपनी मां के बारे में बताओ?
मतलब क्या है ? सर वो एक औरत हैं!!!!"
137 "दो छात्र रात में पढ़ते हुए
पहला - कितने बजे हैं यार.???
दूसरा छात्र उठा और एक पत्थर सामने वाले गर्ल्स होस्टल में दे मारा..
उधर से एक लड़की बाहर आई और बोली -कमीनो! अब तो सो जाओ, रात के दो बज रहे हैं..।"
138 "पापा (राजू से)- तुम्हारे मैथ्स में इतने कम मार्कस क्यों आए?
राजू- ऐब्सेंट होने की वजह से।
पापा-क्या! पर तुम तो उस दिन स्कूल गए थे। कहीं तुमने स्कूल बंक तो नहीं किया था?
राजू - अरे नहीं नहीं पापा! मेरे नहीं, एग्जाम में मेरे आगे बैठने वाली लड़की के ऐब्सेंट होने की वजह से।
"
139 "स्टूडेंट्स के फनी मोमेंट्स..
एग्जाम के दौरान:
ये भी हो गया
ये भी हो गया
ये भी हो गया
रिजल्ट्स में- 'ये क्या हो गया.."
140 "अंदर ही हो!
नर्सरी क्लास में छोटे बच्चों से पूछा गया 'भगवान कहां हैं?'
एक बच्चे ने जोर-जोर से हाथ हिलाया 'मुझे पता है!!'
टीचर ने कहां 'अच्छा बताओं'
बच्चे ने बताया 'हमारे बाथरूम में'
एक पल के लिए टीचर चुप! फि़र संभलते हुए बोली 'तुम्हें कैसे पता?'
बच्चा बोला 'रोज सुबह जब पापा उठते हैं, बाथरूम का दरवाजा पिटते हुए कहते हैं-हे भगवान ! तुम अब तक अंदर ही हो!"
141 "अपने चक्कर में
पिंकी- मम्मी मेरा टीचर कितना प्यारा है।
जीतो-बेटी टीचर बाप के बराबर होता है।
पिंकी-आप हमेशा अपने चक्कर में ही रहना, हमारे लिए ना सोचना।"
142 "तने बाल क्यों ??
बेटा (मम्मी से)-पापा तो बिल्कुल गंजे हैं।
मम्मी (बेटे से)- नहीं बेटा, ऐसा नहीं कहते। जानते हो, जिसके सिर पर बाल नहीं होते, वह बहुत ही होशियार इंसान होते हैं।
बेटा-अच्छा, अब मैं समझा कि आपके सिर पर इतने बाल क्यों है।"
143 "एक मुर्गा फार्म का मालिक एक दिन
सभी मुर्गियों से बोलता है, 'कल से सबको दो-दो अंडे देने हैं, जो नहीं देगा उसे मैं काट डालूंगा'
अगली सुबह सब मुर्गियों ने दो-दो अंडे दिए मगर एक ने सिर्फ एक ही अंडा दिया।
मालिक ने इसकी वजह पूछी तो वह मुर्गी बोली, 'जनाब, यह भी आपके डर से दिया वरना मैं तो मुर्गा हूं।'
"
144 "अध्यापक-बताओ! सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है?
एक बच्चा-किताबों में..।
अध्यापक-वो कैसे? मैं समझा नहीं।
बच्चा-किताब खोलते ही नींद जो आ जाती है..।
"
145 "लड़का (अपने दोस्त से)-यार, तेरी इतनी सारी गर्लफ्रेंड कैसे?
दोस्त ने फिलॉसफी बघारते हुए कहा- यार, मैंने एक लड़की से प्यार किया और उसने मेरा दिल तोड़ दिया।
अब दिल का हर टूटा टुकड़ा अलग-अलग लड़की से प्यार करता है।"
146 "अध्यापक (छात्रों से)-उसने आत्महत्या कर ली और उसे आत्महत्या करनी पड़ी। इन दोनो में अंतर बताओ।
छात्र- सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने और दूसरे से उसके विवाहित होने का पता चलता है।"
147 "पुलक एलकेजी कक्षा में पढ़ता था। एक बार वह एक सप्ताह तक लगातार देर से स्कूल आता रहा। एक दिन उसे रोक कर मैडम ने पूछा- तुम रोज लेट स्कूल क्यों आते हो?
पुलक ने नजरें झुकाते हुए कहा- मैडम! आप मेरी ज्यादा चिंता ना किया करें, सब बच्चे गलत समझते हैं..।"
148 "अध्यापक ने कहा पप्पू से
अध्यापक (पप्पू से) - जो काम तुमने नहीं किया , उसके लिए तुम्हें सजा नहीं दी जाएगी।
पप्पू- धन्यवाद सर ! आज में होमवर्क करना भूल गया हूं।"
149 "शाबाश बबलू
अध्यापक- शाबाश बबलू, मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए। आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना।
बबलू- अच्छा सर, पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा।"
150 "किफायत
छोटू- आजकल तो हर चीज की किफायत हो रही है।
चिंटू- यार वह कैसे?
छोटू- हमारे पड़ोस में एक द्रौपदी आंटी रहती हैं, मगर उनका एक ही पति है।"
151 "दुनिया के चारों कोने
पिता (पुत्र से) - बेटे तुम इतने महान बनो कि तुम्हारा नाम दुनिया के चारों कोनों में फैले।
बेटा- पापा महान तो बन जाऊंगा पर एक समस्या है।
पिता- वह क्या?
बेटा- दुनिया गोल है, उसके चार कोने हो ही नहीं सकते फिर नाम कैसे चारों कोनों में फैलेगा।"
152 "गणित की भाषा छात्र (गणित के अध्यापक से)- सर हिंदी वाले टीचर हिंदी में बोलते हैं और अंग्रेजी वाले अंग्रेजी में, फिर आप गणित में क्यों नहीं बोलते?
अध्यापक- चुप बैठ जाओ, ज्यादा तीन पांच करोगे तो क्लास से नौ दो ग्या"
153 "प्रश्न का सही उत्तर
बालक रोता हुआ घर पहुंचा तो मां ने रोने का कारण पूछा।
बालक- मां मुझे स्कूल में सजा मिली है।
मां- क्यों? क्या किया था तुमने?
बालक- मैंने टीचर के प्रश्न का उत्तर एकदम ठीक दिया था।
मां- अच्छा मगर इस पर तो उन्हें खुश होना चाहिए था क्या उत्तर दिया था तुमने?
बालक- उन्होंने पूछा था कि मेरी दराज में मरा हुआ चूहा किसने रखा मैंने बता दिया, बस।"
154 "शरारती कुत्ता
पप्पू- तुम्हारा कुत्ता बहुत शरारती है।
क्या तुम इसे ठीक नहीं कर सकते?
चिंटू- यार! धैर्य रखो। याद नहीं, तुम्हें ठीक करने में मुझे कितने दिन लगे"
155 "चिंटू में आयरन चिंटू- कल मुझे पता लगा की मेरे शरीर में बिल्कुल भी आयरन नही है।
बिल्लू- आपको कैसे पता चला?
चिंटू- मैंने मैग्नेट लगाकर देखा था चिपका ही नही।"
156 "युद्ध और शांति
एक सामाजिक अध्ययन का अध्यापक कक्षा में युद्ध और शांति विषय पर पढ़ा रहा था, जब चैप्टर समाप्त हुआ तो अध्यापक ने बच्चों से पूछा, तो तुम में से कितने लोग हैं जो युद्ध का विरोध करते हैं?
सभी ने बिना किसी झिझक के हाथ उठा दिए।
अध्यापक ने फिर पूछा, आप में से कोई मुझे कारण देकर बता सकता है कि आप युद्ध का विरोध क्यों करते हैं?
कक्षा में सबसे पीछे बैठे हुए बच्चों ने सुस्ताते हुए अपने हाथ ऊपर उठाये और उन में से पप्पू खड़ा हो गया।
पप्पू ने कहा सर मैं बताता हूँ, मैं युद्ध पसंद नही करता क्योंकि युद्ध से इतिहास बनते है और मुझे इतिहास (विषय) बिल्कुल पसं"
157 "टीचर - बस के ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है?
स्टूडेंट - कंडक्टर अगर सो जाए तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राइवर अगर सो जाए तो सबका टिकट कट जायेगा"
158 "आठ-दस साल के एक लड़का-लड़की आपस में बातचीत कर रहे थे।
लड़का- अच्छा बताओ, बड़ी होकर क्या करोगी?
लड़की- शादी और क्या?
लड़का- ये गलत बात है अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते!!!"
159 "अध्यापक- सेमेस्टर सिस्टम का फायदा बताओ?
छात्र- फायदा तो पता नही, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है।"
160 "एक अमेरिकी ने एक भारतीय बच्चे से पूछा- तुम कितने साल के हो?
बच्चे ने जवाब दिया- घर पर 14
स्कूल में- 12
बस में- 10
ट्रेन में- 7
और फेसबुक पर- 18"
161 "अध्यापिका (छात्र से)- ऑक्सफोर्ड का मतलब बताओ?
छात्र (अध्यापिका से)- ऑक्स मतलब बैल, फोर्ड मतलब गाड़ी, तो ऑक्सफोर्ड"
162 "राजू तुम किसके लिए कॉलेज आते हो?
राजू- जी विद्या की खातिर
शिक्षक- तो अब सो क्यों रहे हो?
राजू- आज विद्या नही आयी"
163 "बेटा- पिताजी, मैं नदी में आगे जाऊंगा।
पिता- नहीं, डूब जाओगे।
बेटा- नहीं डूबूंगा, मुझे तैरना आता है।
पिता- यदि डूब गया तो घर "
164 "शिक्षक (चिंटू से)- 2 में से 2 गये तो कितने बचे?
चिंटू- समझ में नही आया सर?
शिक्षक- बेटा तुम्हारे पास दो रोटियां है, दो रोटी तुमने खा ली, तुम्हारे पास क्या बचा?
चिंटू- सब्जी..!"
165 "चिंटू - यार तूने इतने छोटे-छोटे बाल क्यों कटवाएं?
पप्पू- नाई के पास 3 रुपये खुल्ले नही थे, तो मैं बोला 3 रुपये के और काट"
166 "चिंटू की रोटी पर से चूहा गुजर गया।
चिंटू- अब मैं ये रोटी नही खाऊंगा।
पप्पू- खा ले यार चूहे ने कौन सी चप्पलें पहनी हुई थी।"
167 "अध्यापक (छात्र से)- तुमने होमवर्क क्यों नही किया..?
छात्र- सर क्योंकि मैं तो हॉस्ट"
168 "चिंटू - तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ?
पप्पू- बहुत बुरा.. सालों ने मेरे जन्म से भी पहले के प्रश्न पूछ रखे थे"
169 "पप्पू- मेरे पापा बहुत डरपोक हैं।
चिंटू- कैसे?
पप्पू- वो जब भी सड़क पार करते हैं तो मेरी उंगली पकड़ लेते हैं।"
170 "टीचर ने क्लास में बच्चों से सवाल किया, तुम सबसे ज्यादा किससे नफरत करते हो..?
एक बच्चे ने जवाब दिया, राजा राममोहन राय..
टीचर ने हैरानी से फिर पूछा, लेकिन क्यों..?
बच्चे ने तपाक से कहा, उन्होंने बाल विवाह बंद करवा दिया था.."
171 "पप्पू- पापा, आप इंजीनियर कैसे बने?
पापा- उसके लिए बहुत दिमाग की जरूरत पड़ती है।
पप्पू- हां पता है, इसलिए मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि आप कैसे इंजी"
172 "पप्पू पहली बार हवाई जहाज में बैठा।
जैसे ही हवाई जहाज का अगला टायर ऊपर उठा, पप्पू पायलट को मारने लगा और बोला- मैं पहले ही डरा हुआ हूं और तू पागल स्टंट मार रहा है।"
173 "शिक्षक ने क्लास में लडके की कॉपी जांचते हुए उससे कहा- मुझे आश्चर्य होता है कि तुम अकेले इतनी सारी गल्तियां करते हों?
लड़के ने खडे होकर कहा- यह सब गल्तियां मैंने अकेले नहीं की हैं, मेरे पिताजी ने भी इसमें मुझे मदद दी है।"
174 "एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो?
दूसरे बच्चे ने कहा - हां , अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो.."
175 "अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया- विषय था- आलस्य क्या हैं?
एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा - यही आलस्य हैं।"
176 "पप्पू- पापा मैं फिर से फेल हो गया!
पापा- चिंता मत करो तुम शेर के बेटे हो!
पप्पू- हां पिता जी मैडम भी यही कहती है पता नहीं किस जानवर की औलाद"
177 "बच्चा (टीचर से)- मुझे आपसे प्यार है! मैं आपसे शादी करना चाहता हूं!
टीचर- मुझे बच्चे पसंद नहीं!
बच्चा- ठीक है मैं कोशिश करूंगा कि बच्चे न हो!"
178 "एक कंजूस बाप ने बेटे को नया चश्मा दिला दिया।
अगले दिन बेटा कुर्सी पर बैठा कुछ सोच रहा था। कंजूस पिता ने आवाज लगाई- क्यों बेटे.. पढ़ रहे हो?
बेटा- नहीं पिताजी।
पिता- तो कुछ लिख रहे हो?
बेटा- जी नहीं, पिताजी।
पिता (गुस्से से)- तो फिर चश्मा उतार क्यों नहीं देते? तुम्हें फिजूलखर्ची की आदत पड़ गई है।"
179 "बेटा- मां, मैं के.बी.सी. से बोल रहा हू! मेरे पिताजी का नाम क्या है?
मां- सवाल कितने का है?
बेटा- एक हजार रूपये का!
मां- क्लोज कर दे हजार रूपये के लिये घर में तलवारें निकल आएंगी!"
180 "मां अपने बेटे से कहती- बेटा सो जा वरना गब्बर आ जायेगा!
बेटा अपनी मां से कहता है- मां मुझे चॉकलेट दो वरना पापा से कह दूंगा! कि मेरे सोने के बाद रोज गब्बर आता है!"
181 "टीचर (पिंकी से) - तुम्हारे नाना जी कहां रहते हैं?
छात्रा- सर, तिरुवनन्तपुरम में।
टीचर- अच्छा, इसकी स्पेलिंग बताओ।
पिंकी- सर, मुझे अभी-अभी याद आया कि वे गोवा में शिफ्ट हो गए हैं।"
182 "अध्यापक- शाबाश चिंटू, मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए। आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना।
चिंटू - अच्छा सर, पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहि"
183 "बंटी- पापा, क्या आप अंधेरे में हस्ताक्षर कर सकते हैं?
पापा- हां, मगर क्यों?
बंटी- वो.. मुझे अपने रिपोर्ट कार्ड पर हस्ताक्षर करवाने हैं।"
184 "पन्नू जी अपने बेटे के साथ चीनी लेने दुकान पर पहुंचे।
दुकानदार बोला- चीनी तो आउट ऑफ स्टॉक है।
यह सुन बेटे ने पूछा- पापा! आउट ऑफ स्टॉक का क्या मतलब?
पन्नू जी ने बताया- बेटे! कोई चीज जब मौजूद न हो तो उसे आउट ऑफ स्टॉक कहा जाता है।
खैर, दोनों घर पहुंचे तभी किसी ने बाहर से आवाज दी।
पन्नू जी ने बेटे से कहा- कह दे पापा घर में नहीं हैं।
साहबजादे ने बाहर जाकर फरमाया- अंकल! मेरे पापा आउट ऑफ स्टॉक हैं।"
185 "अध्यापक ने कक्षा में बच्चों से सवाल पूछा- मुर्गियों की टांगें छोटी क्यों होती है बताओ?
छात्र- सर अगर मुर्गियों की टांगें लंबी होगी तो अंडे गिर के टूट जाएंगे न।"
186 "पिता (पुत्र से)- नालायक, तुमने अपनी मम्मी से ऊंची आवाज में बात की?
पुत्र (पिता से)- मुझे पता है डैड, आपको जलन हो रही है क्योंकि आप ऐसा न"
187 "पप्पू ट्रेन में सफर कर रहा था।
उसने सामने खड़े आदमी की जेब में हाथ डाला।
आदमी ने ये देखा और गुस्से से चिल्लाकर बोला।
आदमी- तुमने मेरी जेब में हाथ क्यों डाला?
पप्पू मुस्कुराते हुए बोला, मुझे माचिस चाहिए थी, इसलिए।
आदमी हैरानी से, अरे, पर तुम मुझसे मांग भी तो सकते थे ना?
पप्पू- पर मैं अजनबियों से बात नहीं करता।"
188 "अध्यापक (छात्र से)- जवानी और बुढ़ापे में फर्क बताओ?
छात्र- जवानी में मोबाइल में हसीनों के नंबर होते हैं, और बुढ़ापे में हकीमों"
189 क्या सचमुच एक दिन एक टीचर अपने क्लास के पांच साल के बच्चों को जानवरों के नाम पढा रही थी. उसने एक डियर (हिरण) की तस्वीर छोटे बंटी को दिखाकर पूछा,ये कौन सा जानवर है? बंटी ने उस तस्वीर की तरफ बहुत देर तक देखा, कुछ याद करने की कोशिश की और कहा-नही टीचर मुझे याद नही आ रहा है अच्छा ठीक है बंटी.. मैं तुम्हें थोडी हिंट देती हूं यह तो बताओ तुम्हारी मम्मी तुम्हारे पापा को क्या कहती है? बंटी का चेहरा एकदम खुशी से दमक गया, लेकिन फिर सोचकर उसने कहा, टीचर क्या सचमुच वह ..सूअर है?
190 "पढ़ाई में अच्छा ना होने की वजह से मंगतलाल अपने बेटे पप्पू को हमेशा डांटता रहता था।
एक दिन जब दोनों इकट्ठे बैठ कर टीवी देख रहे थे तो अचानक से पप्पू, बोला, पापा मैं जब अपना व्यापार करूंगा तो देख लेना अच्छे-अच्छों के हाथ में कटोरा पकड़ा दूंगा।
मंगतलाल ने ये सुना और हैरानी से पप्पू से पूछा, बेटा वो कैसे?
बेटा मुस्कुराते हुए बोला, गोल-गप्पे बेचकर।"
191 "एक महिला और उसका बेटा बस स्टॉप पर खड़े बस का इंतजार कर रहे थे और मां अपने बेटे से कहती है, बेटा अगर बस में कंडक्टर तुमसे तुम्हारी उम्र पूछे तो कहना कि तुम पांच साल के हो! इससे तुम्हारा किराया माफ हो जाएगा और तुम बस में निशुल्क सफर कर सकोगे!
जैसे ही वह बस में चढ़ते हैं, कंडक्टर बच्चे से उसकी उम्र पूछता है!!
यह सुन बच्चा बड़े ही गर्व से जवाब देता है, मैं 5 साल का हूं!!
क्योंकि कंडक्टर का भी उतनी ही उम्र का एक बेटा होता है इसीलिए वह मुस्कुरा कर बच्चे से पूछता है, और आप 6 साल के कब हो जाओगे? बच्चा बड़ी मासूमियत से जवाब देता है, जैसे ही मैं इस बस से उतरूंगा!"
192 "एक बार कक्षा में टीचर ने बच्चों से पूछा, बताओ बच्चों 1869 में क्या हुआ था?
बंटी- मैडम जी 1869 में गांधी जी का जन्म हुआ था।
टीचर- शाबाश, अच्छा अब बताओ 1872 में क्या हुआ था?
पप्पू- मैडम जी 1872 में गांधी जी तीन साल के हो गए "
193 "एक लड़का गली में भागता हुआ आया और इधर उधर पुलिस को ढूंढने लगा!
उसे एक पुलिस वाला नजर आया उसने कहा सर प्लीज जल्दी मेरे साथ बार में चलिए वहां मेरे पापा का झगड़ा हो रहा है!
ठीक है! वे जल्दी से बार में पहुंच गए और वहां देखा तो तीन आदमी बुरी तरह से आपस में लड़ रहे थे!
कुछ देर बाद पुलिस वाला उस बच्चे की तरफ मुड़ा और पूछा की इनमें तुम्हारे पापा कौन से है! बच्चे ने पुलिस वाले की तरफ देखा और कहा मैं नहीं जानता सर, इसी बात को लेकर तो इनमें झग"
194 "आठ साल के एक बच्चे ने अपनी मां से पूछा- मम्मी, मैं कहां से मिला?
बेटा.. मां बड़े प्यार से बोली- हम तुझे सुपर बाजार से खरीदकर लाए थे।
बेटा- जरूर उन दिनों वहां क्लियरेंस सेल लगी हुई होगी।
मां- कैसे जाना?
बेटा- अपनी उंगलियों को देखकर जाना सब की सब अलग-अलग साइज की हैं। क्लियरेंस सेल में ही ऐसा माल बिकता है।"
195 "दो बच्चे बातें कर रहे थे- बहुत बड़े संगीतज्ञ हैं मेरे पिताजी। वे जब सितार बजाते हैं, तब सैकड़ों आदमी पत्थर की तरह बैठे रह जाते हैं।
मेरे पिताजी के बजाने में और ही बात है, दूसरा बोला- हजारों आदमी काम छोड़कर चलने-लगते हैं।
अच्छा? वह क्या बजाते हैं।
दूसरा बच्चा- मील का भौंपू।"
196 "टीचर- अच्छा बच्चों बताओ फल कौन-कौन से होते हैं..
बच्चा- बनाना, एप्पल, मैंगो वगैरह
टीचर- और बताओ..
बच्चा- बस और सब बढि़या.. ऊपर वाले की कृपा है.. आप बताओ क्या हा"
197 "पिता (पुत्र से)- कुतुबमीनार कहां है?
पुत्र- पता नही पिताजी।
पिता- बेटा, कभी घर से बाहर भी निकला करो!
पुत्र - रामलाल कौन है!
पिता - पता नहीं!
बेटा - पिताजी, कभी घर में भी रहा करो।"
198 "पिता (पुत्र से)- शराब, सिगरेट और लड़कियां ये सब तुम्हारी जान के दुश्मन हैं बेटा।
पुत्र- पापा, जो शख्स अपने दुश्मनों से भाग जाये वो मर्द नही होता.."
199 "शिक्षक (छात्र से)- इस वाक्य में खाली स्थान भरो-
900 चूहे खाकर बिल्ली....चली।
छात्र- 900 चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली।
शिक्षक- नालायक मजाक करता है? निकल जा मेरी क्लास से।
छात्र- सर, ये तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया, वरना 900 चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी नहीं चल सकता!
"
200 "क्लास में टीचर ने पप्पू से पूछा- रेडियो और न्यूजपेपर में क्या फर्क है?
पप्पू- मैम न्यूजपेपर में रोटी लपेट कर ले जा सकते हैं, लेकिन रेडियो में न"
201 "टीचर क्लास में सो गई, तो एक छोटा शरारती बच्चा उन्हें जगाने गया।
बच्चा बोला, टीचर, आप क्लास में सो रही हैं।
टीचर- नहीं बेटा, मैं सो नहीं रही, मैं तो आंखें बंद करके भगवान से बातें कर रही थी। अगले दिन वह बच्चा क्लास में सो गया, तो टीचर ने उसे जगाया।
टीचर- बेटा, क्लास में सोते नहीं है।
बच्चा- नहीं मैम मैं सो नहीं रहा था। मैं तो भगवान से बातें कर रहा था।
टीचर- अच्छा, तो क्या बोले भगवान?
बच्चा- भगवान बोले कि उनकी तो आपसे कोई बात नहीं"
202 "पिता- अगर तू फिर परीक्षा में फेल हुआ तो मुझे पापा मत बोलना।
रिजल्ट के बाद.. पिता- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
पुत्र- दिमाग खराब मत कर मदनलाल, तूने बाप होने का हक खो दिया है.."
203 "इतिहास की टीचर ने पप्पू को खड़ा किया और सवाल पूछा
टीचर- बताओ गंगा कहां से निकलती है और कहा जा के मिलती है?
पप्पू- मैडम, गंगा स्कूल के बहाने घर से निकलती है और मंदिर के पीछे मुकेश से जाकर मिलती है।"
204 "अध्यापिका (छात्र से)- 5 नंबर लेकर भी तुम हंस क्यों रहे हो?
छात्र - मैं ये सोच रहा हूं कि वो 5 नंबर कैसे मिले।"
205 "पप्पू- मां क्या आपने मुझे पैदा होने से पहले देखा था?
मां - नहीं तो बेटा..
पप्पू - तो फिर पैदा होने के बाद आपने मुझे पहचाना कैसे"
206 "मां (पिंकी से)- बेटी! स्कूल कैसा लगा?
पिंकी - मां! स्कूल अच्छा तो लगा, लेकिन मास्टर साहब मुझसे वे ही सवाल पूछते है, जिनका जवाब मुझे पता नहीं"
207 "पिता (बेटे से)- देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते। यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे।
बेटा- बस, पिताजी! मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़कर खेला करूंगा।"
208 "एक लड़का एक नाई की दुकान में गया और, नाई ने अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा ये दुनिया का सबसे मूर्ख बच्चा है तुम देखो मैं अभी कैसे साबित करता हूं!
नाई ने अपने एक हाथ में 10 रूपए का नोट रखा और दूसरे में 2 रूपए का सिक्का, तब उस लड़के को अपने पास बुलाया और कहा बेटा तुम्हें कौन सा चाहिए?
बच्चे ने 2 रूपए का सिक्का उठाया और बाहर चला गया!
नाई ने कहा मैंने तुमसे क्या कहा था ये लड़का कुछ भी नहीं जानता, बाद में जब वो ग्राहक बाल कटवा कर बाहर निकला तो उसे वही बच्चा दिखा जो आइसक्रीम की दुकान के पास खड़ा आइसक्रीम खा रहा था!
अरे बेटा क्या मैं तुमसे एक बात पूछूं? तुमने 10 रूपए लेने के बजाय 2 रूपए का सिक्का क्यों लिया?
बच्चे ने अपनी आइसक्रीम चाटते हुए जवाब दिया, अंकल जिस दिन मैंने 10 रूपए का नोट ले लिया उस दिन खेल खत्म!"
209 "एक बच्चा बाजार के बाहर अपनी मां के आने का इन्तजार कर रहा था, तभी वहां से एक बाबाजी कुछ इधर- उधर देखते हुए बच्चे की तरफ आ रहे थे उसने बच्चे को देखा तो यकायक पूछ लिया बेटा, जरा मुझे ये तो बताओ की ये पोस्ट ऑफिस कहां है?
बच्चे ने कहा बाबा यहां से सीधे आगे चले जाइये, आगे से अपने सीधे हाथ की तरफ मूड़ जाईये, वहां तीन चार सीढि़यां नजर आएंगी बस उनको पार कर लेना वहीं सामने पोस्ट ऑफिस है!
बाबा ने बच्चे का धन्यवाद किया और कहा कि मैं एक बहुत बड़े मठ का बाबा हूं कभी हमारे मठ में आना मैं तुम्हें स्वर्ग जाने का रास्ता दिखाऊंगा! बच्चे ने मजाकिया लहजे में कहा बाबा जाइये जाइये अभी पोस्ट ऑफिस का रास्ता तो पता नहीं स्वर्ग का रास्ता क्या खाक दिखाएंगे!"
210 "अध्यापक- चिंटू, बताओ बादल काले क्यों होते हैं।
चिंटू- कुछ देर सोचते हुए , अरे अगर बादल रोज धूप में खुले घूमेंगे तो वो काले तो हो ही जाएंगे।"
211 "क्लास में नैतिक शिक्षा के पाठ के दौरान बच्चों को चोरी करना बुरी बात है यह समझाने के बाद टीचर ने पूछा- अच्छा बताओ, यदि मैं किसी आदमी की जेब से उसे बताए बिना रुपये निकाल लेती हूं तो मैं क्या कहलाऊंगी?
एक बच्चे ने हाथ उठाकर बताया- उस आदमी की पत्नी!!!"
212 "टीचर- बेटा बंटी, बताओ एक को एक से कैसे जोड़ें कि तीन हो जाएं?
बंटी- उनकी शादी करा दीजिए"
213 "पिता- बेटी, बड़ी होकर क्या करोगी?
बेटी- शादी।
पिता- ये बहुत गलत बात है बेटा अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते"
214 "एक बच्चा पड़ोसी के घर जाकर बोला- पिताजी ने थोड़ी देर के लिए आपका छाता मंगवाया है।
पड़ोसी- हां-हां, क्यों नहीं और कुछ कह रहे थे तुम्हारे पिताजी?
बच्चा- हां, वो कह रहे थे कि अगर वह कमबख्त न दे तो शर्मा अंकल के यहां से ले आना!!!"
215 "स्कूल में आग लग गई। सब बच्चे खुश थे कि स्कूल नहीं जाना पड़ेगा पर एक बच्चा उदास था।
अध्यापक- बेटा तुम दुखी क्यों हो?
बच्चा- सर आप जिन्दा कैसे"
216 "शिक्षक (छात्र से)- सेमेस्टर सिस्टम के फायदे बताओ?
छात्र- सर, फायदे तो पता नहीं पर बेइज्जती साल में दो बार जरूर हो जाती"
217 "बेटा- मां, क्या तुम पहले सर्कस में काम करती थी?
मां- नहीं तो, क्यों?
बेटा- तो फिर सभी लोग ऐसा क्यों कहते हैं कि तुम पापा को उंगलियों पर न"
218 "एक चोर चोरी करके घर से निकलने वाला ही था कि एक बच्चे की आंख खुल गई।
बच्चा बोला- मेरा स्कूल बैग भी ले जा..
वरना शोर मचा दूंगा!!!"
219 "शिक्षक महोदय महान वैज्ञानिक न्यूटन के बारे में बता रहे थे - न्यूटन बगीचे में बैठा हुआ था कि तभी एक सेब उसके सिर पर आकर गिरा। तब उसने गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज की।
एक छात्र बोला- बात बिलकुल साफ है सर!
अगर न्यूटन बगीचे न बैठकर कक्षा में बैठा होता, जैसे कि हम लोग बैठे हुए हैं, तो किसी चीज की भी खोज न कर पाता।"
220 "आठ साल के एक बालक ने एक दिन अपने पिता से पूछा- पापा-पापा, कॉल-गर्ल किसे कहते हैं?
सवाल सुनकर पिताजी चकरा गये।
हडबड़ा कर बोले- बेटा वो.. वो ऐसा है, टेलीफोन के जो कॉल सेंटर होते हैं ना, उन पर काम करने वाली लड़कियों को कॉल-गर्ल कहते हैं।
लेकिन ये तो बताओ तुम्हे ये अनोखा सवाल कहां से सूझा?
पुत्र ने पलटकर कहा- पिताजी, पहले आप बताइए, आप को ये अनोखा जवाब कहां से सूझा ?"
221 "रामू का बेटा स्कूल जाते हुए रो रहा था।
रामू- शेर के बच्चे रोते नहीं हैं।
बेटा- शेर के बच्चे स्कूल भी"
222 "पप्पू अपने बेटे के लिए एक खिलौना रेलगाड़ी खरीद कर लाया। खिलौना देने के कुछ देर बाद जब वह बेटे के कमरे में गया तो देखा कि बच्चा रेलगाड़ी से खेल रहा है और कह रहा है - जिस उल्लू के पट्ठे को उतरना है वो उतर जाए, जिस उल्लू के पट्ठे को चढ़ना है वो चढ़ जाए। रेलगाड़ी दो मिनट से ज्यादा नहीं रुकेगी।
बच्चे के मुंह से यह भाषा सुनकर पप्पू का पारा चढ़ गया। उसने बच्चे की कनपटी पर दो तमाचे लगाए और फिर कभी इस तरह से न बोलने की चेतावनी दी। फिर बोला - मैं दो घंटे के लिए बाजार जा रहा हूं। तब तक तुम सिर्फ पढ़ोगे, समझे!
दो घंटे बाद बाद जब पप्पू लौटकर आया तो बच्चे को पढ़ते हुए पाया। यह देखकर उसका दिल पसीज गया और उसने बच्चे को फिर रेलगाड़ी से खेलने की इजाजत दे दी।
अबकी बार उसने बच्चे को कहते हुए सुना - जिस उल्लू के पट्ठे को उतरना है वो उतर जाए, जिस उल्लू के पट्ठे को चढ़ना है वो चढ़ जाए । गाड़ी पहले ही एक उल्लू के पट्ठे की वजह से दो "
223 "पिता- बेटा, तुम्हें कैसी पत्नी चाहिए ?
बेटा- पापा, मुझे चांद जैसी पत्नी चाहिए, जो रात को आए और सुबह चली"
224 "नर्सरी क्लास में छोटे बच्चों से पूछा गया- भगवान कहां है?
एक बच्चे ने हाथ उठाया, बोला- मुझे पता है!
टीचर ने कहा- अच्छा बताओ।
बच्चे ने बताया- हमारे बाथरूम में।
एक पल के लिए टीचर चुप! फिर संभलते हुए बोली, तुम्हें कैसे पता?
बच्चा बोला- रोज सुबह जब पापा उठते हैं, बाथरूम का दरवाजा पीटते हुए कहते हैं। हे भगवान! तुम अब तक अन्दर ही हो"
225 "बेटा- पापा, 10 रुपये देना गरीब को देना है!
पापा- कहां है गरीब?
बेटा- बेचारा बाहर धूप में आइसक्त्रीम बेच रहा है!"
226 "फिल्म अभिनेताओं के दो बच्चे आपस में बात कर रहे थे।
पहला- पता है, कल रात मेरे पापा मेरे लिए एक नई मम्मी लेकर आए। वो बहुत अच्छी है।
दूसरा- जानता हूं। पिछले साल वो मेरी मम्मी रह चुकी है।"
227 "जादूगर- बच्चों, मैं इस रूमाल को जादू से कबूतर बनाकर दिखाऊंगा।
चिंटू- इसमें कौनसी बड़ी बात है। हमारे टीचर तो हमें बिना किसी जादू के ही रोज मुर्गा बनाते है!"
228 "गोलू (चिंटू से)- अच्छा फ्रेंड कौन होता है?
चिंटू (गोलू से)- जो सबक सीखने के आसान तरीके बताये !
गोलू - और बेस्ट फ्रेंड?
चिंटू - जो एग्जाम के दौरान नकल की पर्चियां बनाने में मदद करे!"
229 "पिता- बेटा, बताओ जान कहां से निकलती है?
बेटा- खिड़की से..
पिता- वो कैसे?
बेटा- कल दीदी एक लड़के से कह रही थी- जान, खिड़की से निकल जाओ"
230 "दरोगाजी ने अपने बेटे से पूछा- इतने कम नंबर क्यूं आये? आज से तेरा खेलना, टीवी देखना सब बंद!
बेटा- पापा, ये लो 100 रुपये और बात को यहीं पर खत्म करो.. !"
231 "एक बार पप्पू अपनी क्लास टीचर के पास गया और उससे बोला, मैडम जी एक बात पूछूं?
शिक्षिका- हां बेटा पप्पू बोलो।
पप्पू- मैडम जी मैं आपको कैसा लगता हूं?
शिक्षिका ने मुस्कुराते हुए पप्पू के गाल को थपथपाया और बोली, बहुत ही प्यारे लगते हो।
यह सुन पप्पू ने अपने साथ बैठे लड़के को कोहनी मारी और बोला, बोला था ना लाइन मारती है।"
232 "एक लड़का गली में भागता हुआ आया और इधर -उधर पुलिस को ढूंढने लगा!
उसे एक पुलिस वाला नजर आया उसने कहा सर प्लीज जल्दी मेरे साथ बार में चलिए वहां मेरे पापा का झगड़ा हो रहा है!
ठीक है! वे जल्दी से बार में पहुंच गए और वहां देखा तो तीन आदमी बुरी तरह से आपस में लड़ रहे थे!
कुछ देर बाद पुलिस वाला उस बच्चे की तरफ मुड़ा और पूछा की इनमें तुम्हारे पापा कौन से है! बच्चे ने पुलिस वाले की तरफ देखा और कहा मैं नहीं जानता सर, इसी बात को लेकर तो इनमें झगड़ा हो"
233 "एक आदमी अपने दोस्त के घर गया डोरबेल बजाई ..
डिंग डोंग. टिंग टोंग
एक बच्चा बाहर आया
आदमी- बेटा पापा घर पर हैं?
बच्चा- अंकल पापा तो बाजार गए हैं!
आदमी- चलो बड़े भाई को बुला दो?
बच्चा- जी वो क्त्रिकेट खेलने गया है!
आदमी- बेटा मम्मी तो होंगी घर पर?
बच्चा- जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं!
आदमी गुस्से में- तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ।"
234 "एक तीन साल का बच्चा हॉस्पिटल के बाहर बैठा अपनी मां का इन्तजार कर रहा था जो अंदर डाक्टर के पास गयी थी, तभी एक गर्भवती महिला वहां आयी!
बच्चे ने बड़ी उत्सुकता से उस महिला को पूछा, आपका पेट इतना बड़ा क्यों है? उसने कहा मेरे पेट में बच्चा है!
उसने हैरानी से कहा क्या आपके पेट में बच्चा है?
उसने कहा हां बिलकुल!
तब छोटे से बच्चे ने बड़ी उलझन के साथ कहा, क्या यह असली बच्चा है?
उसने कहा, हां बिलकुल, ये असली बच्चा है!
फिर उसने हैरानी और चौंकते हुए उसकी तरफ देखते हुए कहा, फिर तुमने इसे क्यों खाया?"
235 "एक बार गणित के शिक्षक ने पप्पू को बुलाया और अपनी कापी चेक कराने के लिए कहा।
पप्पू- मास्टरजी मैंने तो होमवर्क किया ही नहीं।
मास्टर- तुम्हारा तो पढने में मन ही नहीं लगता, अब बताओ की होमवर्क ना करने का तुम्हारे पास क्या बहाना है?
पप्पू- जी मास्टर जी वो कल आपने जो गुणा-भाग समझाया था ना वो मुझे समझ नहीं आया।
मास्टर- नालायक तुम्हें वह सामान्य सा गुणा-भाग समझ नहीं आया, मैं जब तुम्हारी उम्र का था तो 15-15 अंकों वाला गुणा-भाग चुटकियों में कर देता था।
पप्पू- कर देते होंगे मास्टर "
236 "एक बाप अपने बेटे कि शरारतों से बहुत परेशान था, उसका बेटा हमेशा कम्प्यूटर पर गेम खेलता रहता था!
एक दिन पढ़ाई व होमवर्क करने के लिए उसे प्रेरित करते हुए उसके बाप ने कहा जब अब्राहम लिंकन तुम्हारी उम्र के थे तो वो लकडि़यों की आग जला कर उसके सामने पढ़ाई किया करते थे!
बच्चे ने जवाब दिया, पर जब लिंकन आपकी उम्र के थे तो यूनाईटेड स्टेटस के राष्ट्रपति थे!"
437 "अध्यापिका बच्चों से पूछती हैं, बताओ सबसे ज्यादा बारिश कहां पर गिरती है।
चिंटू- थोड़ी देर सोचने के बाद कहता है, मैडम जमीन पर।"
238 "अध्यापक- ए बी सी सुनाओ.
चिंटू- ए बी सी
टीचर- और सुनाओ.
चिंटू- और अल्लाह का शुक्र है, सब ठीक-ठाक है।
आप सुनाओ..???"
239 "साइंस टीचर- जब कभी किसी लड़की को मिर्गी के दौरे आएं तो उसे लंबे समय तक किस करो वो सही हो जाएगी।
छात्र- वो सब तो ठीक है सर, पर यह बताओ कि उसे यह दौरे दिलाएं कैसे?"
240 "बच्चा- मम्मी मैं कल से स्कूल नहीं जाऊंगा।
मम्मी- क्यों बेटा ऐसी क्या बात हो गयी?
बच्चा- मम्मी आज स्कूल में हम सभी बच्चों का वजन किया गया था।
मम्मी- तो क्या हुआ?
बच्चा- मुझे डर है कि अगर रेट अच्छा मिल गया तो ये स्कूल वाले हमें बेच ही ना दें।"
241 "अध्यापक (छात्र से)- जिस आदमी के दोनों हाथ न हो उसे हिंदी और इंग्लिश में क्या कहेंगे?
छात्र- हिंदी में ठाकुर और इंग्लिश में हैंडस फ्री!"
242 "अध्यापक (छात्र से)- गाली क्या है?
छात्र (अध्यापक से)- क्रोध के समय मुख से निकले अशुद्ध शब्दों का समूह जिनके उच्चारण के पश्चात व्यक्ति के हृदय को शान्ति का अनुभव होता है"
243 "अध्यापक (छात्र से)- बताओ पंखा मेल है या फीमेल?
छात्र (अध्यापक)- अगर खेतान का है तो मेल और उषा का है तो फीमेल होगा।"
244 "अध्यापिका (चिंटू से)- तुम लोग रोज 8 घंटे सोया करो।
चिंटू (अध्यापिका से)- लेकिन सर! स्कूल तो सिर्फ 6 घंटे का ही होता है।"
245 "अध्यापक- अच्छा इंसान वो ही है जो दूसरों के काम आए।
छात्र- पर सर परीक्षा के समय में ना आप हमारे काम आते हैं और ना ही किसी और को आने देते हैं"
246 "पापा- बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खडे़ हो जाते हैं।
बेटा- लेकिन पापा भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है !!"
247 "अध्यापक कक्षा में चिंटू से पूछता है।
अध्यापक- समुन्दर में नींबू का पेड़ हो तो तुम नींबू कैसे तोड़ोगे?
चिंटू- चिडि़या बनकर।
अध्यापक- तुझे चिडि़या तेरा बाप बनाएगा?
चिंटू- समुन्दर में पेड़ आपका बाप लगाए"
248 "मोनू कक्षा छ: में पढ़ता था।
लगातार 4 दिनों तक स्कूल में देर से आने पर मैडम ने कहा- तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो?
मोनू- मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत किया करें। बच्चे गलत समझते हैं !"
249 "टीचर- आज स्कूल देर से आने का तुमने क्या बहाना सोचा है ?
छात्र- सॉरी सर ! आज मैं इतनी तेज दौड़कर आया हूं कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला!!!"
250 "पिता- आज तक तूने ऐसा कोई काम नही किया जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो।
बेटा- मैंने एक बार आपके सिर के नीचे 2 तकिये लगाये तो थे।"
251 "अध्यापक- तुम्हारे पापा क्या करते हैं?
मोनू- सर वो रोज गालियां खाते हैं।
अध्यापक- क्या मतलब?
मोनू- जी वो कस्टमर केयर ए"
252 "अध्यापिका- एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा। सब जीव नष्ट हो जाएंगे। पृथ्वी तबाह हो जाएगी।
चिंटू - मैडम जी, उस दिन ट्यूशन आना है क्या?"
253 "पिता- बेटा छोड़ दे यह फेसबुक ये तुझे रोटी नही देने वाली।
बेटा- हां पापा ये मुझे रोटी नही देने वाली पर रोटी बनाने वाली देगी।"
254 "शराबी पति पीकर घर आया तो पत्नी की डांट से बचने के लिए एक किताब खोलकर पढ़ने का नाटक करने लगा।
पत्नी- आज फिर पीकर आये हो?
पति- न.नहीं तो।
पत्नी- तो फिर ये सूटकेस खोलकर क्या कर रहे हो?"
255 "पिता (पुत्र से)- एक जमाना था जब मैं सिर्फ 10 रुपए में ही किराना, दूध, सब्जी और नाश्ता लेकर आता था।
पुत्र (पिता से)- अब संभव नहीं है पिताजी क्योंकि अब वहां सीसीटीवी कै"
256 "विक्की स्कूल जाते हुए बहुत रो रहा था।
पिता- चुप हो जा, शेर के बच्चे कभी रोते हैं!
विक्की- पापा शेर के बच्चे स्कूल भी नही जाते..?"
257 "अध्यापक- बताओ भारत में सबसे ज्यादा बारिश कहां गिरती है?
बड़ी देर सोचने के बाद संता ने जवाब दिया.. जमीन पर!"
258 "टीचर - बताओ बच्चों कि लड़की की शादी 18 साल बाद और लड़के की 21 साल बाद क्यों करना चाहिए।
एक लड़का- क्योंकि लड़का बड़ा और लड़की छोटी होनी चाहिए !
एक लड़की- नहीं बेवकूफ, क्योंकि लड़की को अक्ल 18 साल बाद और लड़के को 21 साल बाद आती है !!!"
259 "एक बच्चा दौड़ा-दौड़ा पुलिस स्टेशन गया और बोला- इंस्पेक्टर साहब, जल्दी चलिए, एक चोर एक घंटे से मेरे पिताजी को पीट रहा है !
इंस्पेक्टर बोला- एक घंटे से पीट रहा है तो इतनी देर तक क्या तुम तमाशा देख रहे थे
बच्चा- नहीं नहीं, इससे पहले पिताजी चोर को पीट रहे थे। !!!"
260 "टीचर- बेटा चोरी करना बुरी बात है, चोरी का फल हमेशा कड़वा होता है।
चिंटू- लेकिन मैंने जो सेब चोरी करके खाया था वो तो मीठा था।"
261 "टीचर ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए कक्षा में बच्चों से पूछा।
टीचर- अंडे के फायदे बताओ?
चिंटू- अंडे के तो बहुत फायदे हैं।
टीचर- कैसे?
चिंटू- अगर ये परीक्षा में मिल जाए तो, अगले साल की किताबों का खर्चा बच जाता है।"
262 "टीचर- मैं जो सवाल करूं उसका उत्तर फटाफट देना।
टीचर- भारत की राजधानी का क्या नाम है?
चिंटू- फटाफट"
263 "पिता- तेरे रिजल्ट का क्या हुआ?
पुत्र- सर ने कहा है कि इसी क्लास में एक और साल लगाना पड़ेगा।
पिता- साल तो चाहे 2-3 लगा लो, पर फेल ना होना बेटा।"
264 "चिंटू - बबलू तू घर पर है?
बबलू की मम्मी- हां बेटा, अभी आया है मैगी खा रहा है, तुझे भूख लगी है?
चिंटू- हां
बबलू की मम्मी- तो तू भी घ"
265 "एल के जी के बच्चे को इम्तहान में जीरो मिला।
पिता (गुस्से से)- यह क्या है?
बच्चा- पापा, मैम के पास स्टार खत्म हो गये तो उन्होंने मुझे मून दे दिया।"
266 "अध्यापिका- गोलू तुमने जो माई डॉग पर निबंध लिखा है क्या तुमने अपने भाई की नकल मारी है।
गोलू- नही मैम मैंने और मेरे भाई ने एक ही कुत्ते के ऊपर निबंध लिखा है"
267 "अध्यापक (चिंटू से)- इतनी पिटाई के बाद भी तुम हंस रहे हो।
चिंटू (अध्यापक से)- गांधी जी ने कहा है, मुसीबत का समय हंस-हंस के"
268 "कैमरामैन स्टूडियो में छोटे बच्चे से- मेरी तरफ देखो बेटा, इस कैमरे से कबूतर निकलेगा।
बच्चा- फोकस एडजस्ट कर, गंवारों वाली बातें ना कर, फोटो फेसबुक पर लगा"
269 "अध्यापिका- तुम क्या करोगे अगर चोर पीछे के दरवाजे से आये???
चिंटू- मैं फोन से 001 डायल करुंगा, तो पुलिस भी पीछे के दरवाजे से आएगी"
270 "दादा (पोते से)- छुप जाओ, आज तुम स्कूल से भागकर आये हो, और तुम्हारे अध्यापक यहीं आ रहे हैं।
पोता- आप छुप जाइए, मैंने उन्हें बताया था कि आप मर गए हैं।"
271 "पिताजी (चिंटू से)- अरे तुम आज तराजू लेकर स्कूल क्यों जा रहे हो?
चिंटू- पापा ने कहा था कि हमें हर बात तौलकर बोलनी चाहिए।"
272 "चिंटू पेड़ पर चढ़ा तो ऊपर बैठे बंदर ने पूछा- ऊपर क्यों आया।
चिंटू (बंदर से)- सेब खाने।
बंदर (चिंटू से)- ये तो आम का पेड़ है।
चिंटू- पता है, मैं सेब अपने सा"
273 "एक लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पर किस किया।
लड़की- ओह, तुम्हारे गाल पर लिपस्टिक लग गयी।
बच्चा- कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते हैं तो दाग अच्छे हैं।"
274 "पिता- बेटा, अगर मेरे नदी में तैरने तक तुम एक ही जगह बैठे रहोगे तो मैं तुम्हें 10 रुपये दूंगा।
बेटा- और पापा अगर आप वापस नही आये, तो क्या मैं ये पैसे मम्मी से ले लूं"
275 "एक लड़का घर देर से लौटा।
मां- कहां था?
बेटा- इमोशनल फिल्म देखने गया था, मां का प्यार।
मां- अब अंदर जाकर एक्शन फिल्म देख बाप की मार।"
276 एक बच्चा दौड़ता हुआ घर आया और मां से कहा- हमारे पड़ोसी बहुत गरीब हैं, उनके बच्चे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है और वो सब रो रहे हैं।
277 "पिता (पुत्र से)- परीक्षा में कितने नंबर आये।
पुत्र (पिता से)- 1 नही आया, बाकी पूरे आये हैं।
पिता- शाबाश, 99 नंबर लाया है मेरा बेटा।
पुत्र- नही मैंने कहा 100 में से 1 नही आया, 00 आये हैं।"
278 "ध्यापक (चिंटू से)- तुृम्हारे पापा का क्या नाम है?
चिंटू- गूगल सिंह
अध्यापक- ये कैसा नाम है?
चिंटू- मैं जहां भी जाता हूं, वो मुझे ढूंढ ही लेते है।"
279 "हिंदी अध्यापिका (छात्रों से)- मामूली का वाक्य में प्रयोग करें।
पप्पू ने सोचा..सोचा और बोला- मेरी मां मूली बड़े शौक से खाती है।"
280 "अध्यापक- बताओ महात्मा गांधी कहां पैदा हुए, और उन्होंने तालीम कहां हासिल की?
मिनी- जी वो अस्पताल में पैदा हुए और स्कूल में तालीम हासिल की।"
281 "चिंटू (छोटू से)- कल मैं सोते वक्त स्केल लेकर सोया।
छोटू (चिंटू से)- तुम स्केल क्यों लेकर सोये।
चिंटू- मैं देखना चाहता हूं कि मैं कितना लंबा सोता हूं।"
282 "चिंटू (मिनी से) मंदिर के बाहर चप्पल रखने में और मिस कॉल देने में क्या चीज कॉमन है?
मिनी (चिंटू से)- दोनों में डर लगा रहता है की कोई उठा न ले।"
283 "पप्पू- पापा आपकी दा..
पापा- पप्पू कितनी बार कहा है कि खाना खाते वक्त बीच में मत बोला करो।
खाना खाने के बाद..
पापा- पप्पू- हां अब बोलो क्या कह रहे थे।
पप्पू- पापा मैं तो केवल इतना कह रहा था आपकी दाल में मक्खी गिर गई थी।"
284 "चिंटू- पापा क्या आप कभी इजिप्ट गये हो?
पापा- नही, पर क्यों?
चिंटू- तो फिर इतनी खौफनाक मम्मी कहां से लाये?"
285 "पिता (पुत्र से)- तेरी मम्मी आज इतनी खामोश कैसे?
पुत्र- पिताजी, मम्मी ने लिपगार्ड मांगा था, मैंने फेवीक्विक पकड़ा दिया।"
286 "पिता (पुत्र से)- तेरी मम्मी आज इतनी खामोश कैसे?
पुत्र- पिताजी, मम्मी ने लिपगार्ड मांगा था, मैंने फेवीक्विक पकड़ा दिया।"
287 "क्लास टीचर ने क्रिकेट पर निबंध लिखने को कहा। सभी बच्चे लिखने में लग गए, लेकिन चिंटू चुपचाप बैठा रहा। जब दो मिनट रह गए तो टीचर ने देखा वह तेजी से कुछ लिख रहा है। टीचर ने झांक कर देखा।
चिंटू- बारिश की वजह से मैच"
288 "चिंटू- पिताजी, आज मुझे एक लड़के ने मारा।
पिताजी- क्या तुम उसे पहचान सकते हो?
चिंटू- हां पापा मैं उसके दांत साथ लाया हूं।"
289 "अध्यापक (मोनू से)- तुम लेट क्यों आए हो?
मोनू (अध्यापक)- मम्मी पापा लड़ रहे थे..
अध्यापक- वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों लेट आये?
मोनू- मेरा एक जूता मम्मी के पास था और दूसरा पापा के पास!"
290 "पिता (पुत्र से)- कल तुम पीकर कमरे में गिर गये थे।
पुत्र (पिता से)- क्या बताऊं पापा सब गलत संगत की वजह से हुआ। 6 दोस्त, 6 बीयर और उनमें से 5 पीते नहीं थे।"
291 "चिंटू (मोनू से)- आजकल ज्यादा बच्चे जुड़वा क्यों पैदा होते हैं?
मोनू (चिंटू से)- देश में इतना आतंकवाद बढ़ गया है है कि बच्चे भी अकेले "
292 "चिंटू (मिनी से)- मुझे एक बोतल खून दे दो।
मिनी (चिंटू से)- ब्लड ग्रुप बताओ..
चिंटू - कोई भी चलेगा..
मिनी- कैसे?
चिंटू- गर्लफ्रेंड को लव लैटर लि"
293 "दादी (मरते हुए)- बेटा मैं अपना फार्म, 6 ट्रैक्टर, 50 जानवर और 22,389, 599 रुपया तुम्हारे नाम करती हूं।
बेटा- दादी ये सब हैं कहां?
दादी- फार्मविले ऑन फेसबुक।"
294 "चिंटू (गोलू से)- ये गांधी बापू हर नोट में हंसते क्यों रहते हैं?
गोलू (चिंटू से)- सिंपल है यार रोएंगे तो नोट गीला नही हो जाएगा।"
295 "पिताजी (पुत्र से)- इतने कम नंबर? दो थप्पड़ मारने चाहिए!
पुत्र (पिता से)- हां पापा, चलो मैंने उस मास्टर जी का घर देखा हुआ है!!!"
296 "अध्यापिका (छात्र से)- मोटर साइकिल के कितने टायर होते हैं?
छात्र (अध्यापिका से)- 6 टायर..
अध्यापिका- कैसे?
छात्र- 4 मोटर के 2 साइकिल"
297 "अध्यापिका (छात्र से)- ऐसा कौन सा जानवर है जो सबसे ज्यादा अंडे देता है?
छात्र- मैडम, हमारे गणित वाले सर। मेरी कॉपी में उन्होंने शुरु से अंत तक अं"
298 "अध्यापक (छात्र से)- तुम्हारे घर की चाय बहुत अच्छी थी।
छात्र- सर अगर बिल्ली ने दूध झूठा नही किया होता तो और अच्छी होती।"
299 "चिंटू (दुकानदार से)- अंकल रंग गोरा करने वाली क्रीम है।
दुकानदार (चिंटू से)- हां है..
चिंटू - तो लगाते क्यों नही मैं रोज तुम्हे देखकर डर जाता हूं।"
300 "पिताजी (पुत्र से)- तुम अपनी क्लास में सबसे पीछे क्यों हो?
पुत्र (पिता से)- इससे क्या फर्क पड़ता है, आगे और पीछे वालों को एक सा ही पढ़ाया जाता है।
"
301 "चिंटू- मां ये स्कूल क्या होता है?
मां- ये वो जगह होती है बेटा जहां मां-बाप को लूटा और बच्चों को पीटा जाता"
302 "अध्यापक (छात्र से)- तुम किस खानदान से हो?
छात्र (अध्यापक से)- जानवरों के!
अध्यापक- क्या मतलब?
छात्र- पापा मुझे उल्लू कहते हैं, मम्मी मुझे गधा, दादा जी शेर और दादी जी बंदर कहती हैं।"
303 "मिनी- पिताजी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?
पिताजी- मैं क्योंकि मैं तुम्हारा बाप हूं, दूसरे उम्र में भी तुम से बड़ा हूं और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।
मिनी- फिर तो आप जानते होंगे कि अमेरिका की खोज किसने की थी?
पिताजी- कोलम्बस ने की थी।
मिनी- कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगा।"
304 "्रस्कूल में आग लग गयी, सब बच्चे खुश थे कि अब स्कूल नही आना पड़ेगा पर एक बच्चा उदास था।
अध्यापक (छात्र से)- बेटा तुम उदास क्यों हों?
छात्र- सर आप जिंदा कैसे बचे"
305 "जादूगर- बच्चों, मैं इस रूमाल को जादू से कबूतर बनाकर दिखाऊंगा।
चिंटू- इसमें कौनसी बड़ी बात है। हमारे टीचर तो हमें बिना किसी जादू के ही"
306 "पिता (ंिचंटू से)- बेटा तुम इतिहास में फेल क्यों हो गए?
चिंटू- पापा, सभी प्रश्न उस समय के थे जब मैं पैदा भी नही हुआ था।"
307 "चिंटू (गोलू से)- मेरे पापा बहुत डरपोक हैं।
गोलू (चिंटू से)- कैसे?
चिंटू- जब भी सड़क पार करते हैं, मेरी ऊंगली पकड़ लेते हैं।"
308 खेत में एक लड़के को बंदगोभी पर अपनी टोपी पहनाते उतारते देखकर खेत के मालिक ने ऐसा करने का कारण पूछा तो उसने कहा- मां ने साइज पूछने पर कहा था कि अपने सिर के बराबर बंदगोभी लाना।
309 "पिता (पुत्र से)- परीक्षा निकट है, तुमको रात-दिन पढ़ना चाहिए।
पुत्र (पिता से)- जी, रात को तो मैं सोता हूं।
पिता- जागा करो।
पुत्र- आप तो कहते हैं रात को उल्लू जागा करता है।"
310 "एक दिन मैं घर आने में लेट हो गया तो पापा ने पूछा अब तक कहां थे तुम?
मैंने कहा दोस्त के घर पर था।
पापा ने मेरे ही सामने मेरे 10 दोस्तों को फोन लगाया।
4 ने कहा हां अंकल, यहीं पर था
3 ने कहा बस अभी-अभी निकला है
2 ने कहा यहीं पढ़ रहा है
लेकिन करूं तो क्या करूूं। एक ने तो हद ही कर दी बोला- हां पापा बोलो क्या?"
311 "पिता (पुत्र से)- बेटे तुम इतने महान बनो कि तुम्हारा नाम दुनिया के चारों कोनों में फैले।
पुत्र (पिता से)- पापा महान तो बन जाऊंगा पर एक समस्या है।
पिता- वह क्या?
पुत्र- दुनिया गोल है, उसके चार कोने हो ही नहीं सकते फिर नाम कैसे चारों कोनों में फैलेगा।
"
312 "पिता (पुत्र से)- क्या मैं तुम्हारी पढ़ने में हेल्प करूं?
पुत्र - नही पापा मैं बिना आपकी हेल्प के ही फेल होना चाहता हूं।"
313 "मेहमान खाना खाते हुए बोले- ये तुम्हारा कुत्ता मुझे बहुत देर से घूर रहा है??
चिंटू- अंकल आप जल्दी से खाना खा लो, वो अपनी प्लेट पहचान गया है।"
314 "मां (बेटे से)- बेटा, तुम तो पढ़ने में बड़े होशियार हो फिर ट्यूशन वाले को रखने की क्या जरूरत है?
बेटा (मासूमियत से)- मां, तुम भी तो घर का काम करने में होशियार हो फिर काम वाली बाई को रखने की क्या जरूरत है?"
315 "अध्यापिका (गोलू से)- तुम खाना खाने से पहले भगवान की प्रार्थना किया करो।
गोलू- मुझे इसकी जरूरत नही क्योंकि मेरी मम्मी बहुत अच्छा खाना बना"
316 "अध्यापक- हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है, इस वाक्य से तुम क्या समझते हो?
चिंटू- यही कि किताबों में समय बर्बाद करने से अच्छा है किसी लड़की के पीछे"
317 "अध्यापिका (मिनी से)- आज स्कूल में देर से आने का तुमने क्या बहाना ढूंढा है?
मिनी- सर आज मैं इतनी तेज दौड़कर आई कि बहाना सोचने का मौका ही न"
318 "पापा और बेटा एक होटल में गये..
पापा- वेटर 1 बीयर और 1 आइसक्रीम लाओ।
बेटा- आइसक्रीम क्यों पापा? आप भी बीयर पीजिए न।"
319 "अध्यापक (चिंटू से)- जो दूसरों को अपनी बात ना समझा सके वो गधा होता है।
चिंटू (अध्यापक से)- सर क्या मतलब मैं समझा नही?"
320 "अध्यापक (चिंटू से)- ताजमहल किसने बनाया था?
चिंटू (अध्यापक से) - जी कारीगर ने..
अध्यापक- मेरा मतलब है बनवाया किसने था?
चिंटू- जी ठेकेदार ने।"
321 "ध्यापक (चिंटू से)- 2 में से 2 गये कितने बचे?
चिंटू (अध्यापक से)- समझ में नही आया।
अध्यापक- बेटा तुम्हारे पास 2 रोटी है, तुमने 2 रोटी खा ली, तुम्हारे पास क्या बचा?
चिंटू- सब्जी.."
322 "अध्यापक (छात्रों से)- बच्चों, अगर मन से प्रार्थना करें तो भगवान आपकी ख्वाहिश जरूर पूरी करेगा।
छात्र (अध्यापक से)- ये सब झूठ है सर..
अध्यापक- क्यों?
छात्र- अगर वो सच होता तो, अब तक आप दूसरे स्कूल में चले जाते।"
323 "एक गांव में किसी बुजुर्ग के मर जाने से स्कूल में छुट्टी हो गयी।
स्कूल से आते वक्त बच्चों ने 2 बुजुर्गो को देखा तो एक बोला- देखो दो "
324 "गोलू (मोनू से)- इस महीने मैंने बहुत शॉपिंग की, कार, लेपटॉप, मोबाइल..
मोनू (गोलू से)- यार तेरे पापा का बिजनेस क्या है।
गोलू- वो प्याज बेचते हैं।"
325 "अध्यापक- राजू, तुम किस लिए कॉलेज आते हो?
राजू- विद्या के लिए।
अध्यापक- तो अब सो क्यों रहे हो?
राजू- आज विद्या नही आयी"
326 "अध्यापक (छात्र से)- 5 नंबर लेकर भी तुम हंस क्यों रहे हो?
छात्र (अध्यापक से)- मैं ये सोच रहा हूं कि वो 5 नंबर कैसे मिले।"
327 "अध्यापक (छात्र से)- दुनिया का सबसे पुराना प्राणी कौन सा है?
छात्र (अध्यापक से)- जेबरा है सर
अध्यापक- कैसे?
छात्र- क्योंकि, वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना इसलिए।"
328 "अध्यापक (छात्र से)- अकबर कौन था?
छात्र (अध्यापक से)- पता नही सर।
अध्यापक- पढ़ाई की तरफ ध्यान दो, पता चलेगा।
छात्र- आप बताइये मुकेश कौन है?
अध्यापक- पता नही।
छात्र- अपनी बेटी की तरफ ध्यान दो, पता चलेगा।"
329 "अध्यापिका (छात्र से)- भूत, वर्तमान और भविष्य काल का एक उदाहरण में देती हूं और एक तुम देना.. मैं सुंदर थी, सुंदर हूं और सुंदर ही रहूंगी।
छात्र (अध्यापिका से)- ये वहम था, है और रहेगा।"
330 "पप्पू (मां से)- क्या परी आकाश में उड़ती है?
मां (पप्पू से)- हां..
पप्पू- तो अपनी कामवाली क्यों नही उड़ती?
मां- वो परी नही है।
पप्पू- पर पापा तो उसे परी कहते हैं।
मां- कोई बात नही कल सुबह उड़ जाएगी।"
331 "अध्यापिका (छात्रों से)- सब अपनी ड्राइंग की कॉपी में ट्रेन बनाओ में 5 मिनट बाद आ रही हूं।
10 मिनट बाद..
अध्यापिका- ट्रेन दिखाओ..
छात्र- आप लेट हो गयी, ट्रेन 5 मिनट पहले ही चली गयी.."
332 "अध्यापक (छात्रों से)- लड़की सब लड़कों से हंस कर बात करती है, बताओ इस वाक्य में लड़की क्या है?
छात्र (अध्यापक से)- सर लड़की"
333 "डॉक्टर(चिंटू से)- किसके लिए चश्मा बनवाना चाहते हो?
चिंटू- मास्टर जी के लिए मैं उन्हें गधा दिखायी देता हूं।"
334 "चिंटू कक्षा में एक गधा लेकर आया।
अध्यापक (चिंटू से)- इसको कक्षा में क्यों लेकर आए हो?
चिंटू- सर आपने ही तो कहा था कि आपने कई गधों को इंसान बनाया है, अब"
335 "राहुल क्लास में बैठकर अखरोट खा रहा था। टीचर गुस्सा होते हुए बोलीं- अभी मैथ बनाने का समय है तो तुम अखरोट खा रहे हो?
राहुल- मैथ बनाना है इसीलिए तो अखरोट खा रहा हूं मैम।
टीचर- मतलब?
राहुल- आप कहती हैं थोड़ा दिमाग लगाकर मैथ बनाओ, अंग्रेजी वाली मैम कहती हैं तेरे पास दिमाग है ही नहीं और विज्ञान वाली मैम कहती हैं कि अखरोट खाने से दिमाग बढ़ता है। इसलिए मैं मैथ बनाने के पहले अखरोट खा रहा हूं।"
336 "बच्चा- पापा जल्दी ठंडा पानी लेकर चलो मम्मा के पास चलो।
पापा- क्यों?
बच्चा- मम्मा कह रही हैं कि पहले तेरे बाप के और अब तेरे लक्षण देख-देख कर मेरे देह में आग लग जाती है।"
337 "पिता (पुत्र से)- बेटा अगर ससुराल वाले स्कूटर दें तो कार मांगना, दुकान दें तो घर मांगना, कूलर दें तो एसी मांगना।
बेटा (पिता से)- अगर वो लड़की दें तो क्या उसकी मां को मांगू।"
338 "एक बच्चे से एक आदमी ने पूछा- बेटे आपके पापा का क्या नाम है?
बच्चा- अंकल अभी उनका नाम नहीं रखा, बस प्यार से पापा-पापा कहता हूं।"
339 "पिता (पुत्र से)- एक जमाना था कि मैं 10 रुपये में किराना, साग, दूध और नाश्ता लेकर आता था।
पुत्र (पिता से)- अब आप ऐसा नही कर सकते डैड क्योंकि वहां सीसीटीवी कै"
340 "अध्यापक (छात्र से)- मैंने तुम्हें कुत्ते पर निबंध लिखने को कहा था, लिख के क्यों नही लाये।
छात्र (अध्यापक से)- मैंने जैसे ही कुत्ते पर पेन रखा वो भाग गया।"
341 "पुत्र - पापा, ये गर्लफ्रेंड क्या होती है?
पापा- जब तुम बड़े होकर अच्छे लड़के बनोगे तो तुम्हें भी एक मिलेगी...
पुत्र- अगर अच्छा नही बना तो?
पापा- तो बहुत मिलेगी.."
342 "कंजूस बाप (बेटे से)- मेरी दिल्ली ख्वाहिश है कि तुम बड़े होकर वकील बनो।
बेटा- वो क्यों?
कंजूस बाप- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए."
343 "चिंटू (पिता से)- आपको पता चले कि मैं पास हो गया हूं तो आपको कैसा लगेगा।
पिता (चिंटू से)- मैं तो खुशी से पागल ही हो जाऊंगा।
चिंटू- बस इसी डर से मैं फेल"
344 "गणित का शिक्षक (छात्र से)- जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो मेरे गणित में 100 नंबर आते थे।
छात्र (शिक्षक से)- सर आपको कोई अच्छा टीचर पढ़ाता होगा।"
345 "चाइनीज लड़की को देख कर मां बोली- बेटा ये क्या ले आए हो?
बेटा- आपने खुद ही तो कहा था कि घर आते हुए चीनी लेते आना।"
346 "आदिवासी इलाके में एक अध्यापिका का ट्रांसफर हो गया।
अध्यापिका (छात्रों से)- पहले वाले अध्यापक कैसे थे?
आदिवासी छात्र- स्वादिष्ट"
347 "अध्यापक (छात्र से)- कल स्कूल क्यों नही आये तुम?
छात्र (अध्यापक से)- मुझे बर्ड फ्लू हो गया था।
अध्यापक- क्या ये तो मुर्गे की बीमारी होती है।
छात्र- आपने मुझे इंसान छोड़ा ही कहा है रोज तो मुझे मुर्गा बना देते हो"
348 "अध्यापक (छात्र से)- बताओ हाथी और घोड़े में क्या फर्क होता है?
छात्र (अध्यापक)- सर घोड़े की एक तरफ दुम होती है और हाथी की दोनों त"
349 "अध्यापिका (छात्र से)- तुम लेट क्यों आये? स्कूल 7 बजे शुरु होता है फिर देर क्यों की?
छात्र- मैम आप मेरी इतनी फिक्र मत किया करो लोग गलत समझते हैं।"
350 "अध्यापक (मिनी से)- क्या तुम किसी बड़ी लड़ाई के बारे में जानती हो?
मिनी- जी हां, लेकिन बात यह है कि मम्मी ने घर की बात बाहर बताने से म"
351 "अध्यापिका (चिंटू से)- जो काम तुमने नही किया, उसके लिए तुम्हें कभी सजा नही मिलेगी।
चिंटू- धन्यवाद मैडम आज मैंने होमवर्क नही किया है।"
352 "अध्यापक (छात्र से)- ताजमहल को सातवां अजूबा क्यों कहा जाता है?
छात्र (अध्यापक से)- क्योंकि शाहजहां ने यह बैंक से लोन लिये बिना बनवा"
353 "पिता (पुत्री से)- क्या तुमने कभी नींद में कोई ऐसा काम किया है जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो?
पुत्री- याद करके, हां पापा एक बार मैंने आपके सिर के नीचे 3 तकिये रखे थे।"
354 "मिनी (दादी से)- क्या आप एक्टिंग भी करती हैं?
दादी (मिनी से)- नही तो लेकिन क्यों?
मिनी- सुबह मां पिताजी से कह रही थी कि यदि आप यहां रहीं तो ड्रामा "
355 "अध्यापिका (छात्र से)- टेस्ट याद है?
छात्र- मैडम मैं जैसे ही पढ़ने बैठा तो लाइट चली गयी, बाद में मैं इस डर से पढ़ने नही बैठा की कहीं मेरी वजह से फिर लाइट न चली जाये।"
356 "अध्यापक (छात्र से)- तुमने होम वर्क क्यों नही किया?
छात्र- सर मैं तो हॉस्टल में र"
357 "मां (बेटे से)- उठ जा कम्बख्त देख सूरज कब का निकल आया है ़ ़ ़
बेटा (मां से )- तो क्या हुआ मां वो सोता भी तो मुझ से पहले है।"
358 "अध्यापिका (छात्र से)- वो कौन सा डिपार्टमेंट है जिसमें औरत काम नही कर सकती?
छात्र (अध्यापिका से)- फायर ब्रिगेड।
अध्यापिका- क्यों?
छात्र- क्योंकि औरतों का काम आग लगाना है बुझाना नही।"
359 "अध्यापिका (छात्रों से)- सोच और वहम में क्या फर्क है?
छात्र (अध्यापिका से)- आप मस्त आइटम हैं ये हमारी सोच है, और हम अभी बच्चे हैं ये आपका वहम है।"
360 "चिंटू पुरानी एलबम देखते हुए.. मम्मी ये फोटो में आपके साथ इतना स्मार्ट कौन है?
मम्मी (चिंटू से)- ये तुम्हारे पापा हैं।
चिंटू- तो हम इस गंजे के साथ "
361 "सोनू (चिंटू से)- मेरे पापा के आगे अमीर से अमीर आदमी भी कटोरी लेकर खड़े रहते हैं।
चिंटू (सोनू से)- ऐसे कितने अमीर हो तुम?
सोनू- मेरे पापा गोल-गप्पे की"
362 "मां (पुत्र से)- आज स्कूल से इतनी जल्दी आ गया?
पुत्र (मां से)- मच्छर मारा तो मैडम ने छुट्टी दे दी।
मां- क्यों?
पुत्र- मच्छर मैडम के गाल पर"
363 "दो छात्र स्कूल में देर से पहुंचे तो अध्यापक ने पूछा- चिंटू, स्कूल देर से क्यों आए हो
चिंटू- सर मेरा एक रुपये का सिक्का गुम हो गया था, मैं उसे ही ढूंढ रहा था।
अध्यापक (दूसरे छात्र से)- मोनू, और तुम देर से क्यों आए?
मोनू- सर मैं इसके सिक्के पर पैर रखकर खड़ा हुआ था।"
364 "पुत्र (पिता से)- ये हथियार क्या होता है?
पिता (पुत्र से)- बेटा हथियार वो होता है जिससे हम लड़ते हैं।
पुत्र- इसका मतलब मम्मी हथि"
365 "छात्र (अध्यापक से)- सब लोग हिंदी-इंग्लिश में बोलते हैं, गणित में क्यों नही बोलते?
अध्यापक (छात्र से)- ज्यादा 3-5 ना कर 9-2- 11 हो ले, नहीं तो 4-5 धर दूंगा तो 6 का 36 दिखने लगेगा।"
366 "पिता (पुत्र से)- बेटा दो बिस्तर क्यों लगाये हैं?
पुत्र (पिता से)- घर पर दो मेहमान आने वाले हैं।
पिता- कौन?
पुत्र- मम्मी का भाई और मेरा मामा।
पिता- फिर एक बिस्तर और लगा मेरा साला भी आ रहा है।"
367 "मां- मैं तो तंग हो गई हूं तुमसे। एक के बाद एक गलतियां करते रहते हो। कब सुधरोगे?
बेटा- सुधरने के लिए क्या करना होगा मां?
मां- मम्मी-पापा और टीचर की हर बात माननी होगी।
अगले दिन जब मां कमरे में आई तो बेटे पर नजर पड़ते ही गुस्से से चिल्ला उठी।
मां (डांटते हुए)- किताब के पन्ने क्यों खा रहे हो?
बेटा (मासूमियत से)- सुधरने के लिए मां। तुम्हीं ने तो कहा था सुधरने के लिए टीचर की बात माननी होगी। मैडम ने कहा है, खाते-पीते-सोते बस किताबों में ही लगे रहो। वही तो कर रहा हूं।"
368 "अध्यापिका (चिंटू से)- तुम में कुछ कमियां है।
चिंटू अगले दिन कोट पैंट पहनकर आता है।
अध्यापिका- ये क्या है?
चिंटू- रेमण्ड, द कम्पलीट मैन.."
369 "मां- बेटा तुम अपने बाल क्यों नही कटवाते?
बेटा- क्यों मां?
मां- बेटा लोग रिश्ते के लिए तुम्हारी बहन को देखने आते हैं और पसंद तुम्हें"
370 "अध्यापक (चिंटू से)- 3 जमा 5?
चिंटू- 8
अध्यापक- 7 जमा 3?
चिंटू- 10
अध्यापक- 8 जमा 8?
चिंटू- पता नही सर मेरे पास सिर्फ 10 ही उंगली है।"
371 "चिंटू- पापा आप प्रेस क्यों कर रहे हो।
पापा- प्रेस करने से सलवटें निकल जाती हैं।
चिंटू- फिर तो अच्छा है पापा मैं दादाजी के गाल की भी सलवटें निकाल "
372 "राजू अपनी मां से स्कूल ना जाने की जिद कर रहा था। मां उसे समझाते हुए बोली, बेटे स्कूल जाओगे तो बड़ा आदमी बनोगे। तुम्हारे पास बहुत पैसे होंगे, कार होगा। राजू मां की बात मान कर स्कूल चला गया।
क्लास में टीचर ने पूछा- बच्चों बताओ, किताबें कहां मिलती हैं?
एक बच्चा- बुक स्टोर में।
टीचर- कार कहां मिलती है?
राजू- स्कूल में।"
373 "अध्यापक (राजू से)- आज का पेपर आसान था या मुश्किल.
राजू (अध्यापक से) पढ़ने में तो आसान था, पर करने में मुश्किल।"
374 "पिता (पुत्र से)- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
पुत्र (पिता से)- जी वो प्रिंसीपल सर का बेटा फेल हो गया..
पिता- मैं तुम्हारा रिजल्ट पूछ रहा हूं?
पुत्र- वो खान साहब का बेटा फेल हो गया..
पिता- लेकिन तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
पुत्र- वो डॉक्टर साहब का बेटा फेल हो गया.
पिता (गुस्से से)- बेवकूफ मैं तुम्हारा रिजल्ट पूछ रहा हूं।
पुत्र- तो आप कौन से प्रधानमंत्री है जो आपका बेटा पास "
375 "शिक्षक (छात्र से)-इतनी पिटाई के बाद तुम हंस रहे हो।
छात्र (शिक्षक से)-गांधी जी ने कहा है मुसिबत के टाइम हंस-हंस कर गुजारना"
376 "पिता (पुत्र से)- आज तक तुमने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे मेरा सिर ऊंचा हो गया हो।
पुत्र (याद करके)- पापा एक बार मैंने आपके सिर के नीचे 3 तकिये रखे थे"
377 "टीचर- इंसान वही है जो दूसरों के काम आए।
छात्र- पर परीक्षा में तो न आप हमारे काम आती है और न दूसरों को आने देती हैं।"
378 "अध्यापक (छात्र से)- देर से क्यों आये हो?
छात्र (अध्यापक से)- बाइक बिगड़ गयी थी सर।
अध्यापक- बस में नही आ सकते थे?
छात्र - मैं तो आ जाता सर लेकिन आपकी बेटी तैयार नही हुई।"
379 "पिता (चिंटू से)- मम्मी बहुत चुपचाप बैठी है क्या बात है?
चिंटू- पापा, मम्मी ने लिपगार्ड मंगाया था, मैंने फेवी क्विक पकड़ा दिया..."
380 "दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा।
पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी "
381 "अध्यापक (चिंटू से)- इतनी पिटाई के बाद भी तुम हंस रहे हो।
चिंटू- गांधी जी ने कहा है, मुसीबत का समय हंसकर गुजारना चाहिए।"
382 "चाइनीज लड़की को देखकर मां बोली- बेटा ये क्या ले आये हो?
चिंटू- मां आपने खुद ही कहा था कि घर आते हुए चीनी लेते आना।"
383 "अध्यापिका- आज तुम देर से क्यों आये? स्कूल 7: 00 बजे शुरु हो जाता है।
चिंटू- मैडम, आप मेरी फिक्र मत किया करो, स्कूल शुरु करवा दिया करो।"
384 "चिंटू (पिंकी से)- तुम्हें पता है मेरे पापा एक उंगली से 8 लोगों को उठा सकते है।
पिंकी- अच्छा वो कैसे?
चिंटू- क्योंकि मेरे पापा लिफ्ट"
385 "अध्यापक- मोटर साइकिल के कितने टायर होते हैं?
चिंटू - 6 टायर
अध्यापक (गुस्से से)- कैसे??
चिंटू- 4 मोटर के 2 साइकिल"
386 "चिंटू- पापा मुझे बाजा दिला दो।
पापा- नही तुम सबको तंग करोगे।
चिंटू- नही पापा कसम से जब सब सो जाएंगे तब मैं बजाऊंगा।"
387 "अध्यापक- भाई चारे का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ।
चिंटू- जब दूध वाले से पूछा की तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो वो बोला भाई चारा महंगा हो गया है।"
388 "अध्यापिका- अंडे में से मुर्गी का बच्चा कैसे निकला?
चिंटू- ये कोई बड़ी बात नही है, ज्यादा रोचक ये है कि वो अंदर कैसे गया।"
389 "चिंटू - तुम्हारे पापा कितने साल के हैं।
पिंकी- जितने साल की मैं हूं।
चिंटू- वो कैसे।
पिंकी- जिस दिन मैं पैदा हुई थी उसी दिन तो वो पापा बने थे।"
390 "चिंटू - तुम्हारे पापा कितने साल के हैं।
पिंकी- जितने साल की मैं हूं।
चिंटू- वो कैसे।
पिंकी- जिस दिन मैं पैदा हुई थी उसी दिन तो वो पापा बने थे।"
391 "अध्यापक- जब बिजली चमकती है तो रोशनी पहले और आवाज बाद में क्यों आती है?
चिंटू- क्योंकि हमारी आंखें आगे और कान पीछे हैं।"
392 "चिंटू - मां, पापा बहुत शरीफ हैं।
मां- वो कैसे बेटा।
चिंटू - पापा जब भी किसी लड़की को देखते हैं तो अपनी एक आंख बंद कर लेते हैं।"
393 "पिंटू (चिंटू से)- ये कैसे पता चलेगा कि सामने जो जानवर है वह बकरा है या बकरी।
चिंटू (पिंटू से)- सिंपल है, उसको पत्थर मारना यदि वह भागा तो बकरा और भागी तो बकरी।"
394 "बच्चा अपनी दादी से, दादी आपने कौन-कौन से मुल्क घूमे हैं?
दादी- बेटा पाकिस्तान, हिन्दुस्तान और अफगानिस्तान
बच्चा- अब कौन सा घूमेंगी..
पीछे से दादा बोले- कब्रिस्तान"
395 "चिंटू - मां एक गिलास पानी देना।
मां- खुद ले लो..
चिंटू- प्लीज दे दो..
मां- अब मांगा तो थप्पड़ दूंगी।
चिंटू- जब थप्पड़ देने आओगी तो पानी लेते आना।"
396 "अध्यापक (चिंटू से)- बिजली कहां से आती है?
चिंटू (अध्यापक से)- मामा के घर से
अध्यापक- वो कैसे?
चिंटू- क्योंकि जब भी बिजली जाती है पापा कहते है सालों ने फिर काट दी!"
397 "राजू (डॉक्टर से)- लगता है मैं अंधा हो गया हूं।
डॉक्टर ने राजू की आखों को चेक किया और कहा नही बेटा तुम्हारी आखें तो ठीक है।
राजू- तो फिर अखबार में मुझे पास छात्रों की लिस्ट में मेरा रोल नंबर क्यों नजर नही आ रहा है?"
398 "अध्यापिका (छात्र से)- प्यार और इश्क में क्या फर्क है?
छात्र (अध्यापिका से)- प्यार वो है जो आप अपनी बेटी से करती हैं? और इश्क वो है जो मैं आपकी बेटी से करता हूं।"
399 "रमेश (अशोक से)- मेरा चिंटू बहुत फास्ट इंग्लिश बोलता है।
अशोक (चिंटू से)- बेटा बोलकर दिखाओ।
चिंटू- इंग्लिश इंग्लिश इंग्लिश"
400 "ज्योतिष (चिंटू का हाथ देखकर)- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे।
चिंटू के पिताजी (ज्योतिष से)- पढ़ तो ये तीन साल से रहा है, ये तो बताइये की पास कब होगा।"
401 "अध्यापिका - चिंटू! तुम्हारा सारा होमवर्क गलत है।
आखिर इसका क्या कारण है??
चिंटू- जी, कारण तो पापा ही "
402 "चिंटू (मां से)- मां मेरी क्या कीमत है।
मां (चिंटू से)- बेटा तू तो लाखों का है।
चिंटू- तो लाखों में से 5 रुपये देना, मुझे आइसक्रीम खानी है।"
403 "चिंटू स्कूल आता है एक काला और एक सफेद जूता पहनकर।
टीचर (चिंटू से)- घर जाओ और जूते बदलकर आओ...
चिंटू- टीचर कोई फायदा नही वहा भी एक काला और एक सफेद जूता ही"
404 "मां (चिंटू से)- तुम बल्ब पर अपने पापा का नाम क्यों लिख रहे हो?
चिंटू (मां से)- मैं पापा का नाम रोशन करना चाहता हूं।"
405 "अध्यापक (चिंटू से)- दो ऐसी चीजों के नाम बताओ जिन्हें नाश्ते में नही खा सकते।
चिंटू- जी लंच और डिनर।"
406 "मम्मी- पिंकी क्यों रो रही हो?
पिंकी- टीचर ने मारा।
मम्मी- क्यों?
पिंकी- मैंने उनको मुर्गी कहा क्योंकि उन्होंने मुझे टेस्ट में अंडा दिया था।"
407 "एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था, जिसका शीर्षक था बच्चों का पालन पोषण कैसे करें।
मां - तुम ये किताब क्यों पढ़ रहे हो।
बच्चा- मैं ये देखना चाहता हूं कि मेरा पालन पोषण ठीक तरह से हो रहा है या न"
408 "चिंटू - मम्मी इस बार हम सारे पटाखे इस दुकान से ही लेंगे।
मम्मी- लेकिन बेटा ये तो गर्ल्स हॉस्टल है।
चिंटू-लेकिन पापा तो कहते हैं कि सारी फुलझडि़या यही रहती है।"
409 "अध्यापक (छात्र से)- तुम स्कूल क्यों आते हो?
छात्र (अध्यापक से)- विद्या के लिए सर!
अध्यापक- फिर तुम कक्षा में सो क्यों रहे हो?
छात्र- आज विद्या नही आयी "
410 "एक छोटा बच्चा बहुत देर से घर के बाहर खड़ा दरवाजे की घंटी बजाने की कोशिश कर रहा था। तो एक वृद्ध व्यक्ति आया और बोला- क्या कर रहे हो बेटा?
बच्चा- अंकल, ये घंटी बजाना चाहता हूं।
वृद्ध व्यक्ति (घंटी बजाकर)- ये तो बज गयी अब क्या है।"
411 "पुत्र- पापा आपको याद है आपने कहा था कि अगर तुम पास हो गये तो तुम्हे 5000 रुपये दूंगा..
पिता- हां मुझे याद है।
पुत्र- आपके लिए एक अच्छी खबर है.आपके 5000 रुपये बच गए।"
412 "चिंटू (मोनू से)- तुम्हें अपने पापा से पिटे हुए कितने दिन हो गये?
मोनू- अगर पापा ने आज शाम को होमवर्क करते समय मुझे चांटा नही मारा, तो पूरा एक दिन हो जाएगा।"
413 "पिता (पुत्री से)- मिनी तुम मुझे पहले पापा कहती थी और अब मुझे डैड कहना शुरु कर दिया। क्या वजह है?
मिनी- कम ऑन डैड, पापा कहने से लिपस्टिक खराब हो जाती है।"
414 "अध्यापक (छात्र से)- तुम्हारे पापा 5000 रुपये लोन लेते हैं। दस प्रतिशत ब्याज के हिसाब से वो 1 साल बाद लोन वापिस करते हैं। बताओ कितने पैसे वापिस करेंगे?
छात्र - कुछ भी नही।
अध्यापक- तुम इतना भी हिसाब नही जानते।
छात्र- मैं तो हिसाब जानता हूं, पर आप मेरे पापा को नही"
415 "पुत्र (पिता से)- पापा मैं इतना बड़ा कब हो जाऊंगा कि मम्मी से बिना पूछे घर से बाहर जा सकूं।
पिता (ठंडी सांस लेते हुए)- बेटा, इतना बड़ा तो अभी मैं भी नही हुआ हूं।"
416 "टीचर (छात्र से)- बेटा आज तुमने कौन सा अच्छा काम किया?
छात्र (टीचर से)- मैंने अपने चार दोस्तों के साथ बुजुर्ग महिला को सड़क पार करावाई।
टीचर (छात्र से)- ये तो अच्छी बात है पर इस छोटे से काम के लिए पांच लोग क्यों लगे?
छात्र (टीचर से)- क्योंकि वह महिला सड़क पार नहीं कर"
417 "पिता (पुत्र से)- अभी तो तुम सीधे बैठ कर गाना गा रहे थे, अभी उल्टा बैठ कर क्यों गा रहे हो?
पुत्र (पिता से) वो दरअसल मैं पहले साइड ए का गाना गा रहा था। अब साइड बी का गा रहा हूं।"
418 "पुत्र (पिता से)- टेलीविजन का आविष्कार कैसे हुआ?
पिता (पुत्र से)- पता नहीं बेटा।
पुत्र (पिता से)- फिर अपने क्या पढ़ाई की, आपको तो कुछ भी नहीं आता"
419 "चिन्टू (दादाजी से)- दादाजी आप के सिर के बाल तो सफेद हैं लेकिन मूंछों के बाल काले क्यों हैं?
दादाजी (चिन्टू से)- बेटा, मेरे मूंछों के बाल मेरे सर के बाल से बीस साल छो"
420 "कंजूस पिता (बेटे से)- पढ़ रहे हो?
बेटा (कंजूस पिता से)- नहीं पिताजी।
पिता- तो जरूर लिख रहे होगे?
बेटा- नहीं।
पिता (झुंझलाते हुए)- तब चश्मा उतार क्यों नहीं लेते कितनी बार कहा है फिजूलखर्ची मत किया कर।"
421 "मां (गुस्से में)- सोनू, कोई भी चीज किसी से पूछे बगैर मत उठाया करो, क्या मुंह में जुबान नहीं है?
सोनू (मां से)- जुबान तो है मां, लेकिन मैं जुबान से कोई चीज उठा नहीं"
422 "सोनू (पिता से)- पापा ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?
पिता (सोनू से)- मैं क्योंकि एक तो मैं तुम्हारा बाप हूं, दूसरे उम्र में भी तुम से बड़ा हूं और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।
सोनू- फिर तो आप जानते होंगे कि अमेरिका की खोज किसने की थी?
पिता- कोलंबस ने की थी।
सोनू- कोलंबस के पिता ने क्यों नहीं की, उसका तजुर्बा तो कोलंबस से कहीं ज्यादा होगी।"
423 "पापा (पिंकी से)- तुम्हारे गणित में इतने कम नंबर क्यों आए?
पिंकी (पापा से)- गैर हाजिरी के कारण।
पापा (गुस्से में)- क्या तुम गणित की परीक्षा के दिन गैर हाजिर थी?
पिंकी- मैं नहीं मेरे बगल में बैठने वाली लड़की गैर हाजिर थी।"
424 "सोनू (पापा से)- पिताजी मुझे ढोल खरीद दीजिए न!
पापा (सोनू से)-नहीं, फिर तुम ढोल बजाकर मुझे तंग किया करेगा।
सोनू- नहीं पिताजी, मैं तब बजाऊंगा जब आप सो जाया करेंगे।"
425 "शिक्षक (चिंटू से)- चिंटू , एक मुर्गी रोज दो अंडे दे तो वह सप्ताह में कितने अंडे देगी?
चिंटू (शिक्षक से)- सर बारह।
शिक्षक- वह कैसे?
चिंटू- वह रविवार की छुट्टी भी तो मनाएगी न सर।"
426 "बेटा (बाप से)- पापा मैं इतना बड़ा कब हो जाऊगा कि मम्मी से बिना पूछे कही जा सकूं ।
बाप (बेटे से)- इतना बड़ा तो मैं भी अभी नहीं हुआ हूं।"
247 "बाप (बेटा से)- कार में पन्चर कै से हो गया?
बेटा (बाप से)- सड़क पर बोतल पड़ी थी।
बाप (बेटा से)- बोतल दिखाई नहीं दी तुझे!
बेटा (बाप से)- लड़के के जेब "
428 "टीचर (राम से)- मेरे एक प्रश्न का उत्तर दो, बताओ अंडा पहले आया था या मुर्गी?
राम (टीचर से)- अंडा
टीचर (राम से)- कैसे बताओ?
राम (टीचर से)- सर, यह तो दूसरा प्रश्न पूछ डाला।"
429 "त्नी (पति से)- आप नींद में बहुत बोलते है इस वजह से मेरी नींद खराब हो जाती है।
पति (पत्नी से)- तो क्या अब मैं नींद में भी नहीं बोल सकता, उसमें भी सि"
430 "टीचर (छात्र से)-तुम स्कूल क्यो आते हो?
छात्र (टीचर से)-विद्या के लिए सर!
टीचर (छात्र से)-फिर तुम क्लास में सो क्यों रहे हो?
छात्र (टीचर से)-आज विद्या नहीं आई है इसलिए सर!"
431 "बेटा (पिता से)- पिताजी मुझे ढोल खरीद दीजिए ना!
पिता (बेटा से)- नहीं बेटे, तुम ढोल बजाकर मुझे तंग किया करोगे।
बेटा (पिता से)- नहीं पिता जी, मैं तो तब बजाऊंगा जब आप सो जाया"
432 "सोनू (मोनू से)- ये इतने सारे लोग एक ही फुटबॉल को क्यों मार रहे हैं?
मोनू (सोनू से)- गोल करने के लिए।
सोनू- पर ये फुटबॉल तो पहले"
433 "अध्यापक (चिंटू से)- बाबर भारत से वापस कब लौटा?
चिंटू (अध्यापक से)- पता नहीं सर।
अध्यापक- बोर्ड पर नहीं देख सकते नाम के साथ ही तो लिखा है।
चिंटू- मैंने सोचा शायद वह उसका फोन नंबर लिखा है।"
434 "शिक्षक (सोनू से)- तुम गणित में फेल हो गए हो।
सोनू (शिक्षक से)- मैं क्या करता, आपने ही गलत पढ़ाया।
कभी 4 और 4 आठ बताया, कभी 6 और 2 आठ बताया और कभी 5 और"
435 "सोनू (मोनू से)- तुम्हारी छतरी में तो छेद है।
मोनू (सोनू से)- हां पता है और इसे मैंने ही किया है।
सोनू- लेकिन क्यों?
मोनू- अरे यार जब बारिश बंद होती है तो पता चल जाता है।"
436 "अध्यापक (छात्र से)- वो तीन शब्द बताओ जो सबसे ज्यादा बोले जाते हैं?
छात्र (अध्यापक से)- मुझे नही पता...
अध्यापक - शाबाश बेटा, बैठ "
437 "शिक्षक (विद्यार्थियों से)- यह किताब किसकी है?
मोनू (शिक्षक से)- सर, कागज की।
शिक्षक(झुंझलाते हुए)- यह तो मुझे भी पता है।
मोनू- सर, फिर पूछ क्यों रहे हैं?"
438 "अध्यापक- बच्चों बताओ वो कौन-सी चीज है जो तुम रोज देख तो सकते हो लेकिन तोड़ नही सकते।
छात्र- जी आपका मुंह....."
439 "शिक्षक (चिंटू से)- तुम्हारा जन्म कहां हुआ था?
चिंटू (शिक्षक से)- तिरुअनंतपुरम में।
शिक्षक- तो इसकी स्पेलिंग बताओ?
चिंटू- बहुत सोचने के बाद, मेरे ख्याल से मेरा जन्म गोवा में हुआ था।"
440 "चिंटू (सोनू से)- मैंने हाथी के सामने 12 सेब रखे, उसने 11 खा लिये लेकिन एक नही खाया?
सोनू (चिंटू से)- हाथी का पेट भर गया होगा।
चिंटू- नही यार, 12वां सेब प्लास्टिक का था।
अच्छा दोबारा मैंने हाथी के सामने 12 सेब रखे लेकिन हाथी ने एक भी नही खाया।
सोनू- सारे सेब प्लास्टिक के होंगे।
चिंटू- नही इस बार हाथी प्लास्टिक का था।"
441 "अध्यापक- अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाये तो वो पूरी होती है।
छात्र- रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे सर नही ससुर होते।"
442 "अध्यापक - मैं किसी भी छात्र पर एक नजर डाल कर बता सकता हूं कि वो मेरे बारे में क्या सोच रहा है...
छात्र- सर जब आपको पता चलता होगा तो बड़ी शर्रि्मदगी होती होगी न...."
443 "वो कौन सी बात है जो हजारों साल पहले भी विद्यार्थी कहते थे, आज भी कहते हैं और कयामत तक कहेंगे?
बस कल से पढ़ाई शुरु.."
444 "टीचर- हमें गरीबों के साथ प्यार से पेश आना चाहिए।
छात्र- अच्छा अब मैं समझा।
टीचर- क्या?
छात्र- पापा अकसर नौकरानी को गले क्यों लगाते हैं।"
445 "अध्यापक (चिंटू से)- तुम गणित में फेल हो गए?
चिंटू (अध्यापक से)- मैं क्या करता? आपने ही गलत पढ़ाया।
कभी 4 और 4 आठ कहा, कभी 6 और 2 आठ बताया और कभी 5 और 3 आ"
446 "चिंटू (पिताजी से)- हमारे मास्टर जी की स्मरण शक्ति बहुत कमजोर है।
पिताजी (चिंटू)- तुम्हें कैसे पता?
चिंटू- हमसे वे मुंहजुबानी पाठ सुनते है और स्वयं किताब लेकर पढ़ाते हैं।"
447 "चिन्टू (मामा से)- मुझे 200 रुपये दे दो।
मामा (चिन्टू से)- अरे। तुझे रुपये की नही अक्ल की जरूरत है।
चिन्टू- मगर मैं आपसे वही चीज तो मांगूगा, जो आपके पास है।"
448 "छात्र (मैडम से)- क्या आप बता सकती है कि कौन-सा फल सबसे कड़वा होता है।
मैडम (सोचते हुए)- पता नहीं।
छात्र- आपको यह भी नही पता, परीक्षाफल।"
449 "मिनी (पिंकू से)- कल मैं चिडि़याघर गई थी।
पिंकू (मिनी से)- मैं भी तो वही था। क्या तुमने मुझे देखा नहीं।
मिनी- अच्छा! कौन से पिंजरे में थे तुम?"
450 "नरेश (पिता से)- अगर मैं इस साल भी फेल हो गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।
पिता (नरेश से)- खबरदार, अगर तूने आत्महत्या की तो मैं तुझे जा"
451 "पिंकी (पापा से)- यह रावण कौन था?
पापा (पिंकी से)- अरे! पिंकी तुम स्कूल जाती हो फिर भी नहीं जानती कि रावण कौन था?
जाओ जाकर महाभारत देखक"
452 "राम (श्याम से)- तुम उदास क्यों हो ?
श्याम (राम से)- मैंने अपने पापा को एक किताब के लिए पैसा भेजने को लिखा था।
राम- तो क्या उन्होंने पैसे नहीं भेजे ?
श्याम- नहीं, उन्होंने मुझे वह "
453 "सोनू(पुलिस से)- मम्मी ने कहा था कि कोई परेशानी हो तो पुलिस से कहना।
पुलिस (सोनू से)- हां, कहो।
सोनू- पहले तो मेरे जूते के फीते बांध दो, फिर मेरी नाक पोंछ दो।"
454 "पिता (पुत्र से)- यह कैसी माचिस लेकर आए हो, एक भी नहीं जल रहा है।
पुत्र (पिता से)- लेकिन पापा मैं तो सब चेक करके लाया हूं।"
455 "एक बच्चे ने अपने पिता से एक शादी समारोह में पूछा-पापा शादी के मंडप में दूल्हा दुल्हन का हाथ क्यों पकड़ता है?
पिता (बेटे से)- लंबी सांस भरते हुए कहा-बेटा यह तो एक रस्म है, कुश्ती से पहले पहलवान भी अखाड़े में हाथ मिलाते है।"
456 "त्र (पिता से)- ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप ?
पिता (पुत्र से)-मैं क्योंकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हूं, दूसरा उम्र में भी तुम से बड़ा हूं और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।
पुत्र- फिर तो आप जानते होंगे कि अमेरिका की खोज किसने की थी?
पुत्र- कोलम्बस के बाप ने क्यों नहीं की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगा।"
457 "बेटा- पिताजी हमारे मास्टर जी की स्मरण शक्ति बहुत कमजोर है।
पिताजी- तुम्हें कैसे पता?
बेटा- हमसे वे मुंहजबानी पाठ सुनते हैं और स्वयं किताब लेकर पढ़ाते हैं।"
458 "रमेश (बेटे से)- अगर मेरे नदी में तैरने तक तुम एक ही जगह बैठै रहे, तो मैं वापस आकर तुम्हें 10 रुपये दूंगा।
बेटा (रमेश से)- और अगर आप वापस नहीं आ पाए, तो मैं पैसे मम्मी से ले लूं?"
459 "अध्यापक (चिंटू से)- तुम आज बहुत देर से आए हो क्यों?
चिंटू (अध्यापक से)- सर रास्ते में एक अंधे को सड़क पार करवाने में देर हो गई।
अध्यापक (गुस्से से)- सड़क पार करवाने में आधा घंटा लगता है?
चिंटू- जी सर मैं क्या करता? उसे सड़क आधे घंटे बाद जो पार करनी थी।"
460 "बच्चा फोन पर अपनी टीचर से-मैडम मेरा बेटा बहुत बीमार है, वह आज स्कूल नहीं आ पाएगा।
टीचर- जी अच्छा, लेकिन आप कौन बोल रहे हैं।
बच्चा- मेरे पापा बोल रहे हैं।"
461 "मोनू (मां से)- आज सुबह जब मैं पापा के साथ बस में आ रहा था तो उन्होंने एक औरत के लिए मुझसे अपनी सीट छोड़ने को कहा।
मां (मोनू से)- बेटा, ये तो अच्छी बात है। बड़ों का सम्मान करना चाहिये।
मोनू - मगर मां, मैं तो पापा की गोद में बैठा हुआ था।"
462 "पिता (पुत्र से): कल से तुम्हारे एग्जाम शुरू हैं। तुमने कुछ तैयारी की है या नहीं।
पुत्र (पिता से): हां, नया पैन खरीद लिया है, कपड़े प्रेस कर लिए हैं सिर्फ जूतों को पॉलिश करनी बाकी है।"
463 "पति (पत्नी से)- फिर वही बैंगन की सब्जी, शायद तुम्हें नही पता कि ज्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है।
पत्नी (पति से)- यह बात तो तुम्हें पिछले जन्म में सोचनी चाहिए थी।"
464 "अध्यापक (छात्र से)- बाबर भारत में कब आया?
छात्र (अध्यापक से)- पता नही सर।
अध्यापक- बोर्ड पर नही देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है।
छात्र- मैंने सोचा, शायद वह उसका फोन नम्बर है।"
465 "अध्यापक (अजीत से)-अच्छे काम करने वाले सदा स्वर्ग में जाते है, बताओ तुम कहां जाओगे?
अजीत (अध्यापक से)-जाने को तो मै कहीं भी जा सकता था, पर मां ने स्कूल से सीधा घर आने को कहा है।"
466 "टीचर (छात्र से) - तुम स्कूल लेट क्यों आए?
छात्र (टीचर से) - सड़क पर एक आदमी का नोट गुम हो गया था।
टीचर - तो तुम उसकी मदद कर रहे थे।
छात्र - नहीं, मैं वहां से उसके जाने का इंतजार कर रहा था। नोट मेरे पैरों के नीचे जो था।"
467 "मां (राजू से) - जो सप्ताह भर मेरी आज्ञा मानेगा, उसे मैं इनाम दूंगी।
राजू (मां से) - फिर तो यह इनाम पिताजी को ही मिलेगा।"
468 "शिक्षक (राजू से)- तुम इतिहास में काफी कमजोर हो। कल अपने पापा को बुला कर लाना।
राजू (शिक्षक से)- सर मैं पापा की जगह अपनी मम्मी को बुला कर ला सकता हूं।
शिक्षक- क्यों?
राजू- क्योंकि वह आस-पास रहने वाले पड़ोसियों का इतिहास जानती है।"
469 "टीचर (अजय से) - अच्छे काम करने वाले सदा स्वर्ग में जाते हैं, बताओ तुम कहां जाओगे।
अजय (टीचर से) - जाने को तो मैं कहीं भी चला जाऊंगा लेकिन मां ने स्कूल से सीधे घर आने को कहा है।"
470 "वरुण (मां से) - क्या पीला रंग मंहगा मिलता है?
मां (वरुण से) - नहीं। क्यों?
वरुण - पड़ोस वाली आंटी कह रही थी कि बेटी के हाथ पीले करने में लाख-दो लाख तो लग ही जाएंगे।"
471 "चिंटू- मां, आज मेरा दोस्त घर आ रहा है.. इसलिए मेरे सारे खिलौने छुपा देना।
मां (चिंटू से)- तेरा दोस्त चोर है क्या?
चिंटू- नहीं मां वो अपने सारे खिलौने पहचान जायेगा।"
472 "बेटा- मां पांच रुपये दे दो।
मां- क्यों?
बेटा- स्कूल में लेट गया था, इसलिए अध्यापक ने 5 रुपये का दंड लगाया है।
मां- तुम स्कूल में पढ़ने जाते हो या लेटने?"
473 "दर्शनशास्त्र के क्लास में प्रोफेसर ने छात्रों से पूछा, आपकी नजर में वास्तविक और निष्ठावान आशावादी कौन है?
एक छात्र ने उत्तर दिया, सर! वह व्यक्ति जो सालों से गंजा है लेकिन जेब में कंघा लिए घूमता है।"
474 "पप्पू (दादा जी से) - क्या आप बादाम खाते हैं?
दादा जी (पप्पू से) - नहीं पप्पू, मैं कैसे खा सकता हूं, मेरे तो दांत ही नहीं हैं।
पप्पू - फिर ठीक है, यह बादाम रखिए। मैं स्कूल से आकर आपसे ले लूंगा।"
475 "टीचर (छात्र से) -बच्चों, मेरे एक प्रश्न का उत्तर दो, बताओ अंडा पहले आया था या मुर्गी
छात्र (टीचर से)- अंडा
टीचर -कैसे बताओ?
छात्र - सर, यह तो अपने दूसरा प्रश्न पूछ डाला।"
476 "रामु ने नई नई अंग्रज़ी सीखी ।
वह एक फल वाले को बोला : ओये मुझे एक potato फीवर देना ।
फल वाला बोला :यह क्या होता है।
रामु :अर्रे ,इतना भी अंग्रज़ी नही आता ,मेरा मतलब आलू बुखारा !"
477 "पप्पू भगवान से हर रोज़ दो घंटे प्रार्थना करता था 'हे भगवान मेरी लाटरी निकाल दे '
ऐसा करते कई साल बीत गये पर पप्पू की लाटरी नही निकली
एक दिन पप्पू प्रार्थना कर रहा था भगवान जी आये और पप्पू को एक थप्पड़ मारा
पप्पू ने पूछा :भगवान जी थप्पड़ क्यूँ मारा ?
भगवान जी बोले :पहले लाटरी की टिकट तो खरीद ले"
478 "पप्पू डॉक्टर के पास गया और बोला : एक प्रॉब्लेम है ,मुझे बात करते वक्त सामने वाला आदमी दिखाई नही देता
डॉक्टर ने पूछा :ऐसा कब होता है ?
पप्पू :जब भी मैं अपने मोबाइल फोन पर बात करता हूँ"
479 "अध्यापक ने पप्पू से पूछा : 5 में से 5 घटाया तो कितने बचे ?
पप्पू ने कोई जवाब नही दिया
अध्यापक ने दोबारा कोशिश की :अगर तेरे पास पाँच भटूरे हों
और में पाँचों ले लूँ ,तो तेरे पास क्या बचा
पप्पू : चने"
480 "पप्पू ने साइंस टेस्ट में कमाल कर दिया
प्रशन :ऐसी एक चीज़ liquid बतायें जो गरम करने पर ठोस (solid) बन जाती है
सारे अध्यापक फैल हो गये पर पप्पू ने सही जवाब दिया
पप्पू का जवाब था : बेसन का पकोड़ा"
481 "टीचर ने पप्पू से पूछा 15 फलों के नाम बताओ
पप्पू बोला : संतरा ,सेब,केला
टीचर बोली :और बताओ
पप्पू: एक दर्ज़न केले और ले लो , हो गये 15!"
482 "प्पू ने एक राह चलती हुई लड़की से पूछा : मुझे पहचाना ?
लड़की ने बोला : नही तो,आप कौन हैं?
पप्पू: अरे , मैं वही हूँ जिसको आपने कल भी नही पहचाना था"
483 "शिक्षक: पानी में रहने वाले पाँच जानवरों के नाम बताओ?
पप्पू: जी मेंढक
टीचर: और अन्य चार?
पप्पू: मेंढक की मां, मेंढक के पिता, मेंढक के भाई और मेंढक की बहन"
484 "गायें और बिल्ली दोनो बहने होती है !
कैसे?
अर्रे हम गाय को गाय माता बुलाते हैं और बिल्ली को बिल्ली मौसी ,हुई न दोनो बहने !"
485 "संता के दांत में कीड़ा लग गया तो वो डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर बोला :4 दिन सुबह-शाम चाय के साथ बिस्कुट लो और पांचवे दिन सिर्फ चाय पियो तो कीड़ा जरूर निकल जायेगा।
संता ने 4 दिन चाय के साथ बिस्कुट खाये और पांचवे दिन सिर्फ चाय पी। कीड़ा बाहर निकला और बोला,:आज बिस्कुट नहीं है क्या?"
486 "पप्पु अंग्रेजी के पेपर में फ़ैल हो गया, ट्रांसलेशन की वजह से -
1. मैं एक आम आदमी हूँ.:I am a mango man
2. सड़क पर गोलियाँ चल रही हैं:Tablets are walking on road
3.मुझे इंग्लिश आती है. "
487 "टीचर(एक LKG के बच्चे को): तुम्हारी मां का नाम क्या है?
बच्चा :मम्मी"
488 "3 चींटी रास्ते में बैठकर बातें कर रही थीं कि अचानक उस रास्ते से एक हाथी गुजरता हैं।
वहां बैठी एक चींटी हाथी से बोली- ऎ हाथी मुझसे कुश्ती लडोंगे।
बाकी चींटियां- अरे रहने दो यार, बेचारा अकेला हैं!"
489 "पप्पू भगवान से प्रार्थना कर रहा था।
पप्पू: प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो प्लीज्ज्ज्ज़!
भगवान जी ने ये सुना और हैरान होकर प्रकट हुए और पूछा: क्यूँ बे?
पप्पू : क्यूंकि मैं पेपर में लिख आया हूँ!
"
490 "पाकिस्तानी नर्सरी का बच्चा भारतीय नर्सरी के बच्चे से : 'तेली स्लेट अच्छी है याल।'
भारतीय बच्चेका जवाब : 'I-pad है बे भिखारी'"
491 "Teacher महान वैज्ञानिक न्यूटन के बारे में बता रहे थे – Newton बगीचे में बैठा हुआ था कि तभी एक सेब उसके सिर पर आकर गिरा. तब उसने गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज की.
पप्पू बोला – बात बिलकुल साफ़ है सर ! अगर Newton बगीचे न बैठकर class में बैठा होता, जैसे कि हम लोग बैठे हुए हैं, तो किसी चीज़ की भी खोज न कर पाता"
492 "प्पू को इन्फेक्शन हो गया तो वह डॉक्टर के पास गया.
डॉक्टर – कौनसा साबुन इस्तेमाल करते हो ?
पप्पू – करतार का.
डॉक्टर – और टूथ पेस्ट ?
पप्पू – करतार का.
डॉक्टर – शैम्पू ?
पप्पू – करतार का.
डॉक्टर –यार, ये करतार कहाँ की कंपनी है ?
पप्पू – करतार मेरा रूममेट है !"
493 "Teacher (पप्पू से)- तुम लोग रोज 8 घंटे सोया करो।
पप्पू - लेकिन सर! स्कूल तो सिर्फ 6 घंटे का ही होता है"
494 "Teacher ने अपने एक विद्यार्थी को डांटते हुए - पप्पू...! यह प्रश्न तो बड़ा easy है, इसका उत्तर तो कोई मूर्ख भी निकाल सकता है।
पप्पू ने जवाब दिया - मास्टर साहब, तभी तो मैंने उत्तर नहीं निकाला।"
495 "मां (गुस्से में) - आपको पता है पड़ोसी के लड़के को गणित में 99 अंक आए हैं।
पिता - 1 अंक कहा चला गया?
मां- वह हमारा लड़का जो ले आया।"
496 "Teacher: बंटी, तुम्हारा जन्म कहां हुआ है?
बंटी, जी चेन्नई में।
Teacher : ठीक है, चेन्नई की स्पेलिंग लिखकर बताओ।
बंटी (सोचते हुए) : Madam, भूल गया था मेरा जन्म तो गोवा में हुआ था, लिखक बताऊं"
497 "एक बच्चा रोज देर से स्कूल आता था।
एक दिन teacher ने पूछा- तुम बाकी बच्चों के साथ क्यों नहीं आते?
बच्चा- झुंड में तो गधे आते हैं मैडम, शेर हमेशा अकेला ही आता है!"
498 "भिखारी ( पप्पू से) - एक रुपए का सवाल है बच्चा !
पप्पू - Maths के मास्टर साहब बगल में हैं, उन्हीं से पूछ लो।
"
499 "जज (चोर से)- तुमने एक ही दुकान पर तीन बार चोरी क्यों की?
चोर- साहब उस दुकान के बोर्ड पर लिखा था कि दोबारा आइए"
500 "पप्पू खून के बारे में एक किताब पढ़ रहा था. उसे देख उसकी पत्नी ने पूछा कि आज यह किताब क्यूं पढ़ रहे हो ?
पप्पू बोला आज डॉक्टर ने कहा है कि कल तुम्हारा ब्लड टेस्ट होगा इसलिए"
501 "प्पू जलेबी बेच रहा था, मगर वो चिल्ला रहा था, 'आलू लेलो.. आलू लेलो.'
एक आदमी बोला, 'ये जलेबी है आलू नहीं.. तो फिर तुम आलू आलू क्यूँ चिल्ला रहे हो??
पप्पू : चुप हो जा बेवकूफ़, वरना मक्खियाँ आ जाएँगी!"
502 "6 साल का छोटा बच्चा अपनी माँ से बोला 'मम्मा, 5 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देने है'
माँ बाहर गयी तो कोई भी नहीं था और बोली। माँ: 'कहाँ है गरीब?' बच्चा: 'बेचारा बाहर धूप में कुल्फियां बेच रहा है'"
503 "चंगू – डरो मत, आ जाओ, आ जाओ.
मंगू – पक्का ना यह कुत्ता काटता नहीं है ?
चंगू – पता नहीं, आज ही खरीद कर लाया हूं, चेक करने के लिए ही तो बुला रहा हूं"
504 "शिक्षक: ग्रहों के नाम बताओ
Banta: बृहस्पति, शुक्र, यूरेनस
शिक्षक:और बताओ
Banta:और सब ठीक है,माता रानी की कृपा है,आप बताओ"
505 "Teacher ने बच्चे की काँपी पर note लिख कर भेजा ' Please बच्चोँ को नहला कर भेजा करेँ।'
बच्चे की माँ नेँ note मेँ reply लिखा, Please बच्चे को पढाया करेँ ,सूँघा न करेँ।'
"
506 "मुन्ना: स र, light नही थी!
टीचर: तो candle जला लेते!
मुन्ना: सर, माचिस नही थी!
टीचर: माचिस क्यों नही थी!
मुन्ना: पूजाघर में रखी थी!
टीचर: तो वहां से ले आते!
मुन्ना: नहाया हुआ नही था!
टीचर: नहाये क्यों नही थे!
मुन्ना: पानी नही था सर!
टीचर: पानी क्यों नही था?
मुन्ना: सर motor नही चल रही थी!
टीचर: उल्लू के पट्ठे, motor क्यों नहीं चल रही थी?
मुन्ना: सर बताया तो था, light नही थी!
"
507 "एक बार एक psychologist जब अपने clinic पहुंचा तो उसने वहां दो मरीजों को पाया।
एक छत से उल्टा लटका हुआ था जबकि दूसरा ऐसा acting कर रहा था जैसे कि वह कुल्हाड़ी से लकडि़यां काट रहा हो।
डॉक्टर ने acting करने वाले से पूछा, 'यह आदमी उल्टा क्यों लटका हुआ है?
Doctor की बात सुन उस मरीज़ ने हँसते हुए कहा, 'वह बेवकूफ समझता है कि वह bulb है।'
Doctor: तुम उसे फौरन नीचे उतारो।
मरीज: उसे नीचे उतार दूंगा तो फिर मैं क्या अंधेरे में लकडि़यां "
508 "मुन्ना मिट्टी में क्या देख रहा था?
क्योंकि उसके पिता ने उस से कहा कि उसने उनके नाम को मिट्टी में मिला दिया है
"
509 "कैमरामैन स्टूडियो में छोटे बच्चे से- मेरी तरफ देखो बेटा, इस camera से कबूतर निकलेगा।
बच्चा- फोकस adjust कर, गंवारों वाली बातें ना कर, फोटो Facebook पर लगानी है।"
510 "अध्यापिका- एक दिन ऐसा आएगा जब धरती पर पानी नही रहेगा। सब जीव नष्ट हो जाएंगे। धरती तबाह हो जाएगी।
मुन्ना - मैडम जी, उस दिन tuition आना है क्या?"
511 "ज्योतिषी मुन्ना का हाथ देखकर- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे।
मुन्ना- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ कि pass कब होऊंगा।"
512 "चिंटू की मां की तबियत खराब हो गई, वह अपनी मां को लेकर अस्पताल गया।
डॉक्टर - इनके कुछ test होंगे।
चिंटू- हे भगवान, अब क्या होगा मेरी मां तो अनपढ़ है।"
513 "अध्यापक - बताओ पंखा male है या female?
मुन्ना- अगर खेतान का है तो male और उषा का है तो female ।"
514 "मुन्ना- मम्मी मैं कल से स्कूल नहीं जाऊंगा।
मम्मी- क्यों बेटा , क्या बात हो गयी?
मुन्ना- मम्मी आज स्कूल में हम सभी बच्चों का weight किया गया था।
मम्मी- तो क्या हुआ?
मुन्ना- मुझे डर है कि अगर Rate अच्छा मिल गया तो ये स्कूल वाले हमें बेच ही ना दें।"
515 "एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ सकते हो ?
दूसरे बच्चे ने कहा - हां , अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो...."
516 "पिता ( बेटे से ) - देखों बेटे , जुआ नहीं खेलते | यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे , परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे |
बेटा - बस , पिताजी ! मैं समझ गया , आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा |"
517 एक तोता एक कार से टकरा गया, तो उस कार वाले ने उसे उठआ कर पिन्जरा मे डल दिया /दूसरे दिन जब तोते को होश आया, वह बोला,आईला! जेल,कार वाला मर गया क़्या.
518 "छोटी - सी लड़की ने अपनी मां से पूछा - मम्मी , तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना ?
मम्मी - हां बेटी , कहा था |
लड़की - कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं | वह कब उड़ेगी मम्मी ?
मम्मी ( छोटी सी लड़की से ) - सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी |"
519 "रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से कहा - चुपचाप बैठे रहो | शरारत की , तो मारूंगी |
चिंटू - तुमने मुझे मारा , तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा |"
520 "छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला, पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं |
पिता - कैसे बेटा ?
बच्चा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं | आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी |"
521 "बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?
मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा |
बच्चा - क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया |"
522 "मुसाफिर- बेटा ज़रा थोड़ा पानी पिला दो..
बच्चा- अगर लस्सी हो जाए हो??
मुसाफिर- तब तो बहुत ही अच्छा होगा..
बच्चा लस्सी ले आया,
5 लोटे लस्सी पीने के बाद..
मुसाफिर- बेटा तुम्हारे घर में कोई लस्सी नहीं पीता क्या??
बच्चा- पीते तो सब हैं मगर आज इसमें एक चूहा गिर गया था और इसी में मर गया..
मुसाफिर ने गुस्से में लोटा ज़मीन पर फेंक कर मारा..
लड़का(रोते हुए)- मम्मी, इन्होने लोटा तोड़ दिया अब toilet में क्या लेकर जाएँगे,,,
मुसाफिर बेहोश.. :)"
Post a Comment
Post a Comment